AAP Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2022

जय श्री माता दी 🙏❤️ ‼️🔱༺꧁ #जय_मां_ #महागौरी ꧂༻🔱‼️ दरबार के सभी 🔱🎪 प्रभु भक्तों को दुर्गा अष्टमी की 🔱🎪 हार्दिक शुभकामनाएं🎪🔱 ⚜▬▬▬▬▬▬॥🕉॥▬▬▬▬▬▬⚜ ‼️या देवी सर्वभू‍तेषु मां महागौरी रूपेण संस्थिता‼️ ‼️नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः‼️ ⚜▬▬▬▬▬▬॥🐯॥▬▬▬▬▬▬⚜ ༺꧁ #ॐ_देवी_ #महागौरी_नमः꧂༻ 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 #काश_हर_सुबह___ #नवरात्र_सी___होती...!! #हर___किसी___की___नज़र___मे___बेटियां #देवी_______सी_______होती...!!! 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 महागौरी पूजा दुर्गा अष्टमी एवम् कन्या पूजन कि ढेरों शुभकामनाएं माता रानी की कृपा आप और आपके परिवार पर हमेशा बनी रहे। 🙏🌺🔱🚩 🌹🙏 #जय_माता_दी 🙏🏻🌹 #राम_नवमी_30_मार्च_2023_को_है:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 इस साल राम नवमी बहुत खास मानी जा रही है, क्योंकि राम नवमी के दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं. जानते हैं राम नवमी पर पूजा का मुहूर्त और शुभ योग, उपाय, राम नवमी पर बन रहे हैं 5 अति दुर्लभ योग, जानें डेट, पूजा का मुहूर्त शास्त्रों के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है. ये चैत्र नवरात्रि का नौवां और आखिरी दिन होता है. इस दिन राम मंदिर श्रीराम का भव्य श्रृंगार होता है. रामलला के जन्म के वक्त विधि विधान से पूजा की जाती है और ढोल नगाड़े बजाए जाते हैं. इस साल राम नवमी बहुत खास मानी जा रही है, क्योंकि राम नवमी के दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं जिससे इस दिन का महत्व बढ़ गया है. आइए जानते हैं राम नवमी पर पूजा का मुहूर्त और शुभ योग. #राम_नवमी_शुभ_मुहूर्त:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 29 मार्च 2023 को रात 09 बजकर 07 मिनट पर आरंभ हो रही है. नवमी तिथि की समाप्ति 30 मार्च 2023 को रात 11 बजकर 30 मिनट पर होगी. #राम_लला_की_पूजा_का_मुहूर्त:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 सुबह 11:17 - दोपहर 01:46 (अवधि 02 घण्टे 28 मिनट्स) अभिजित मुहूर्त - दोपहर 12.01 - दोपहर 12.51 #राम_नवमी_शुभ_योग:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 राम नवमी पर इस बार 5 शुभ योग गुरु पुष्य योग, अमृत सिद्धि योग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और गुरुवार का संयोग बन रहा है. राम नवमी के दिन इन पांचों योग के होने से श्रीराम की पूजा का शीघ्र फल मिलेगा साथ ही इस दिन किए तमाम कार्यों में सिद्धि और सफलता प्राप्त होगी. #गुरु पुष्य योग:- 30 मार्च 10.59 - 31 मार्च सुबह 06.13 #अमृत_सिद्धि_योग:- 30 मार्च, 10.59 - 31 मार्च,सुबह 06.13 #सर्वार्थ_सिद्धि_योग_पूरे_दिन #रवि_योग_पूरे_दिन गुरुवार श्रीराम भगवान विष्णु के 7वें अवतार हैं और गुरुवार का दिन विष्णु जी को अति प्रिय है. ऐसे में राम जन्मोत्सव गुरुवार के दिन होने से इसका महत्व और बढ़ गया है। #राम_नवमी_के_दिन_क्या_करें:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 राम नवमी के दिन शुभ मुहूर्त में नभगवान श्रीराम का केसर युक्त दूध से अभिषेक करें. फिर घर में रामायण का पाठ करें. कहते हैं जहां रामायण पाठ होता है वहां श्रीराम और हनुमान जी वास रहता है. इससे घर में खुशहाली आती है. धन वैभव की वृद्धि होती है. रामनवमी के दिन एक कटोरी में गंगा जल राम रक्षा मंत्र 'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं रामचन्द्राय श्रीं नम:' का जाप 108 बार करें. अब घर के हर कोने-छत पर इसका छिड़काव करें. मान्यता है इससे घर का वास्तु दोष दूर होता है, टोने-टोटके का असर नहीं रहता है. ____________(((((#Vnita)))))_______🔻🔺🔻🔺🔻 @everyone 🙏🙏❤️

जय श्री माता दी 🙏❤️ ‼️🔱༺꧁ #जय_मां_ #महागौरी ꧂༻🔱‼️                   दरबार के सभी 🔱🎪 प्रभु भक्तों को दुर्गा अष्टमी की    🔱🎪 हार्दिक शुभकामनाएं🎪🔱 ⚜▬▬▬▬▬▬॥🕉॥▬▬▬▬▬▬⚜ ‼️या देवी सर्वभू‍तेषु मां महागौरी रूपेण संस्थिता‼️ ‼️नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः‼️ ⚜▬▬▬▬▬▬॥🐯॥▬▬▬▬▬▬⚜     ༺꧁ #ॐ_देवी_ #महागौरी_नमः꧂༻ 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 #काश_हर_सुबह___ #नवरात्र_सी___होती...!!  #हर___किसी___की___नज़र___मे___बेटियां  #देवी_______सी_______होती...!!! 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 महागौरी पूजा दुर्गा अष्टमी एवम् कन्या पूजन कि ढेरों शुभकामनाएं माता रानी की कृपा आप और आपके परिवार पर हमेशा बनी रहे। 🙏🌺🔱🚩            🌹🙏 #जय_माता_दी 🙏🏻🌹 #राम_नवमी_30_मार्च_2023_को_है:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 इस साल राम नवमी बहुत खास मानी जा रही है, क्योंकि राम नवमी के दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं. जानते हैं राम नवमी पर पूजा का मुहूर्त और शुभ योग, उपाय, राम नवमी पर बन रहे हैं 5 अति दुर्लभ योग, जानें...

बलुवाना न्यूज AAP पंजाब के सीएम अमृतसर शादी के 4 दिन बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी नई-नवेली पत्नी डॉ. गरुप्रीत कौर के साथ सोमवार को गोल्डन टेंपल पहुंचें। जहां उन्होंने स्वर्ण मंदिर में परिक्रमा की और फिर गुरुघर में नतमस्तक हुए और मंदिर में पूजा-अर्चना की।वह शादी का शुक्राना करने के लिए गुरुघर पहुंचे हैं। डॉ गुरप्रीत कौर से शादी करने के बाद मान की यह पहली अमृतसर यात्रा थी। तस्वीरें में देखिए सीएम उनकी पत्नी अरदास करने पहुंचे स्वर्ण मंदिर अमृतसर. शादी के 4 दिन बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी नई-नवेली पत्नी डॉ. गरुप्रीत कौर के साथ सोमवार को गोल्डन टेंपल पहुंचें। जहां उन्होंने स्वर्ण मंदिर में परिक्रमा की और फिर गुरुघर में नतमस्तक हुए और मंदिर में पूजा-अर्चना की। वह शादी का शुक्राना करने के लिए गुरुघर पहुंचे हैं। डॉ गुरप्रीत कौर से शादी करने के बाद मान की यह पहली अमृतसर यात्रा थी। सीएम ने पत्नी के साथ मंदिर के गर्भगृह में मत्था टेकादरअसल, सीएम भगवंत मान सोमवार दोपहर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में पहुंचे थे। उनके साथ उनकी पत्नी और हरपाल कौर व बहन साथ थीं। सीएम ने पत्नी के साथ मंदिर के गर्भगृह में मत्था टेका। नवविवाहित जोड़े को प्रसाद भी दियाबताया जाता है कि दर्शन करने के बाद मंदिर के दो सिख पुजारियों ने नवविवाहित जोड़े को प्रसाद भी दिया। साथ ही गुरु ग्रंथ साहिब को ढकने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रेशम के रुमाल भी चढ़ाया। 48 साल के भगवंत मान ने 16 छोटी गरुप्रीत कौर से 7 जुलाई की शादी48 साल के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 7 जुलाई को हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पिहोवा की रहने वाली 16 साल छोटी डॉक्टर गुरूप्रीत कौर से शादी की थी। पूरा विवाह चंडीगढ़ में सीएम आवास में पंजाब रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ था। दो दिन पहले सीएम मान की मां पहुंची थीं गोल्डन टेंपलबता दें कि शादी के दो दिन बाद ही सीएम भगवंत मान की मां हरपाल कौर गोल्डन टेंपल पहुंची थीं। यहां उन्होंने स्वर्ण मंदिर में परिक्रमा की और पूजा-अर्चना की थी। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अपने बेटे की शादी का शुक्राना करने के लिए गुरुघर पहुंची थीं। गुरु ग्रंथ साहिब की कृपा से सब अच्छा हुआ, इसिलए वह यहां माथा टेकने के लिए आई हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे की अच्छी जिंदगी के लिए दुआ करने पहुंची हैं। सीएम केजरीवाल ने निभाया था पिता का फर्जदिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे। शादी के दौरान अरविंद केजरीवाल ने जहां पिता की रस्म निभाई तो वहीं आप नेता राघव चड्ढा ने भाई की रस्में निभाईं थीं। बता दें कि भगवंत मान की यह दूसरी शादी थी। वह 2015 में अपनी पहली पत्नी से इंद्रजीत कौर से तलाक लेकर अलग हो गए। पहली शादी से मान के दो बच्चे हैं, बेटी सीरत कौर (21) और बेटा दिलशान (17), फिलहाल दोनों अपनी मां के साथ अमेरिका में रहते हैं।

बलुवाना न्यूज AAP पंजाब के सीएम अमृतसर  शादी के 4 दिन बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी नई-नवेली पत्नी डॉ. गरुप्रीत कौर के साथ सोमवार को गोल्डन टेंपल पहुंचें। जहां उन्होंने स्वर्ण मंदिर में परिक्रमा की और फिर गुरुघर में नतमस्तक हुए और मंदिर में पूजा-अर्चना की। वह शादी का शुक्राना करने के लिए गुरुघर पहुंचे हैं। डॉ गुरप्रीत कौर से शादी करने के बाद मान की यह पहली अमृतसर यात्रा थी।  तस्वीरें में देखिए सीएम उनकी पत्नी अरदास करने पहुंचे स्वर्ण मंदिर अमृतसर.  शादी के 4 दिन बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी नई-नवेली पत्नी डॉ. गरुप्रीत कौर के साथ सोमवार को गोल्डन टेंपल पहुंचें। जहां उन्होंने स्वर्ण मंदिर में परिक्रमा की और फिर गुरुघर में नतमस्तक हुए और मंदिर में पूजा-अर्चना की। वह शादी का शुक्राना करने के लिए गुरुघर पहुंचे हैं। डॉ गुरप्रीत कौर से शादी करने के बाद मान की यह पहली अमृतसर यात्रा थी। सीएम ने पत्नी के साथ मंदिर के गर्भगृह में मत्था टेका दरअसल, सीएम भगवंत मान सोमवार दोपहर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में पहुंचे थे। उनके साथ उनकी पत्...

#बलुवाना #न्यूज #पंजाब #मुख्यमंत्री #भगवंत_मान और #गुरप्रीत_कौर ने गुरुवार (7 जुलाई 2022) को गुरुद्वारा में सादगी से शादी कर ली। उनकी शादी में #दिल्ली के #मुख्यमंत्री #अरविंद_केजरीवाल समेत #आम #आदमी #पार्टी के कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए।भगवंत मान की ये दूसरी #शादी है। वहीं, 32 साल की डॉक्टर गुरप्रीत कौर महर्षि #मार्कंडेश्वर #विश्वविद्यालय, मुलाना, अंबाला से #एमबीबीएस #डिग्री #धारक हैं।भगवंत मान की पत्नी गुरप्रीत कौर के पिता के पास #कनाडा की #नागरिकता है और उनकी दो बहनें #अमेरिका-#ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं। गुरप्रीत कौर तीन बहनों में सबसे छोटी हैं। उनका नाता सियासी परिवार से है। वह पिहोवा गांव से ताल्लुक रखती हैं। यह एक अरेंज मैरिज है, जिसमें कौर के परिवार से मान की मां हरपाल कौर परिचित थीं। गुरुप्रीत कौर हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं। फिलहाल वो पंजाब में रहती हैं। वो भी सिख समुदाय से हैं। ऐसे में दोनों की शादी सिख रीति-रिवाजों के हिसाब से हुई।दरअसल, सीएम मान की #मां की लंबे समय से तमन्ना थी कि वह दोबारा अपना घर बसाएं। ऐसे में उनके लिए दूसरी पत्नी को मां और बहन ने ही चुना है। इस शादी के आयोजन का पूरा खर्च भी खुद सीएम भगवंत मान ही उठा रहे हैं। साल 2016 में भगवंत मान का उनकी पहली #पत्नी #इंद्रजीत से #तलाक हो गया था। जब भगवंत मान से पूछा गया था कि ऐसा क्यों कर रहे हैं तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा था कि मुझे पंजाब और परिवार दोनों में से एक ही चुनना है और उन्होंने पंजाब को चुन लिया था।पंजाब के सीएम की पहली पत्नी का नाम इंदरप्रीत कौर है। मान का पहली पत्नी से छह साल पहले डिवोर्स हो चुका है। मार्च 2015 में दोनों ने आपसी रजामंदी से तलाक लिया था। दोनों के एक बेटी सीरत कौर मान (उम्र 21 साल) और एक सत्रह साल का बेटा दिलशान सिंह मान है। दोनों अमेरिका में अपनी मां के साथ रहते हैं। सीएम मान के दोनों बच्चे अपने पिता के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने भारत आए थे।सीएम भगवंत मान की शादी बहुत ही साधारण तरीके से हुई। इस शादी का सारा इंतजाम चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास में ही किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में सब्जियों के मेन्यू में खुबानी स्टफ कोफ्ता, कलोंजी वाले आलू, कड़ाही पनीर, मशरूम प्याज, वेजिटेबल जलफ्रेजी, चना मसाला, तंदूरी कुल्चे, दाल मखनी शामिल है। वहीं स्वीट्स में मेहमानों को अंगूरी रसमलाई, माह दी जलेबी, मूंग दाल का हलवा, शाही टुकड़ा, ड्राई फ्रूट राबड़ी, हॉट गुलाब जामुन खाने को मिलेंगे।https://www.facebook.com/100027765725185/posts/pfbid0j9kfn9YwbRsUFNx1Az4DB2B16NZhduhYrsogxpDwmxexUW166cmWavULvFUvc9nbl/

#बलुवाना #न्यूज #पंजाब #मुख्यमंत्री #भगवंत_मान और #गुरप्रीत_कौर ने गुरुवार (7 जुलाई 2022) को गुरुद्वारा में सादगी से शादी कर ली। उनकी शादी में #दिल्ली के #मुख्यमंत्री #अरविंद_केजरीवाल समेत #आम #आदमी #पार्टी के कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए।भगवंत मान की ये दूसरी #शादी है। वहीं, 32 साल की डॉक्टर गुरप्रीत कौर महर्षि #मार्कंडेश्वर #विश्वविद्यालय, मुलाना, अंबाला से #एमबीबीएस #डिग्री #धारक हैं। भगवंत मान की पत्नी गुरप्रीत कौर के पिता के पास #कनाडा की #नागरिकता है और उनकी दो बहनें #अमेरिका-#ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं। गुरप्रीत कौर तीन बहनों में सबसे छोटी हैं। उनका नाता सियासी परिवार से है। वह पिहोवा गांव से ताल्लुक रखती हैं। यह एक अरेंज मैरिज है, जिसमें कौर के परिवार से मान की मां हरपाल कौर परिचित थीं। गुरुप्रीत कौर हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं। फिलहाल वो पंजाब में रहती हैं। वो भी सिख समुदाय से हैं। ऐसे में दोनों की शादी सिख रीति-रिवाजों के हिसाब से हुई। दरअसल, सीएम मान की #मां की लंबे समय से तमन्ना थी कि वह दोबारा अपना घर बसाएं। ऐसे में उनके लिए दूसरी पत्नी को मां और बहन ने ही च...

#पंजाब #cmपंजाब के CM #भगवंत_मान #गुरप्रीत_कौर के साथ #शादी के बंधन में बंध चुके हैं, देखिए शादी की तस्वीरें......#Vnita kasnia punjab#bhagwantmannmarriage #gurpreetkaur #punjabcm #bhagwatmann #weddingday #arvindkejriwal #moneycontrolnews

#पंजाब #cm पंजाब के CM #भगवंत_मान #गुरप्रीत_कौर के साथ #शादी के बंधन में बंध चुके हैं, देखिए शादी की तस्वीरें . . . . . . #Vnita kasnia punjab #bhagwantmannmarriage #gurpreetkaur #punjabcm #bhagwatmann #weddingday #arvindkejriwal #moneycontrolnews

#पंजाब के #मुख्यमंत्री #भगवंत_मान आज #चंडीगढ़ में डॉ गुरप्रीत कौर के साथ दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री #अरविंद_केजरीवाल शादी में #पिता की सारी #रस्में अदा करेंगे।आज उनकी शादी #डॉक्टर #गुरप्रीत_कौर से होगी. मान की #मां, #बहन, #रिश्तेदार और कुछ अन्य अतिथि इस विवाह समारोह में शामिल होंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भी इसमें शामिल होने की संभावना है.#आज होने वाले भगवंत मान के सारे सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक शादी के सारे खर्चे खुद भगवंत मान उठाएंगे. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक विधायकों में से किसी को भी बुधवार शाम तक निमंत्रण नहीं मिला था. सीएम कार्यालय के कुछ अधिकारी इसमें शामिल होंगे. सूत्रों ने कहा कि 80 मेहमानों के लिए व्यवस्था की जा रही है. माना जा रहा है कि शादी सुबह 11 बजे होगी.कौन हैं गुरप्रीत कौर?32 साल की गुरप्रीत कौर डॉक्टर हैं. उन्होंने महर्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय, मुलाना, अंबाला से एमबीबीएस की पढ़ाई की है.वो तीन बहनों में सबसे छोटी हैं. दो बहनें अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ये एक अरेंज मैरेज हैं. कहा जा रहा है कि मां हरपाल कौर गुरप्रीत के परिवार को जानती है.खुश हैं गांव के लोगअंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक गुरप्रीत के गांव पिहोवा में लोग उन्हें ‘गोपी’ के नाम से जानते हैं. एक पड़ोसी ने कहा, ‘पांच दिन पहले परिवार चंडीगढ़ के लिए निकला था, लेकिन हमें नहीं पता था कि गुरप्रीत की शादी पंजाब के सीएम से हो रही है. ये हमारे लिए गर्व का क्षण है कि पंजाब के सीएम हमारे दामाद बनने जा रहे हैं.’मां ने #मान पर डाला शादी का दबावमान की मां हरपाल अपने पैतृक गांव सतोज से सीएम आवास पहुंची हैं. आप के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग ने कहा कि हरपाल और मान की बहन मनप्रीत गुरप्रीत कौर को जानते थे. उन्होंने कहा, ‘परिवार दूर के रिश्तेदार है.दुल्हन का परिवार कुछ सालों से मां के संपर्क में था. सीएम की मां उन पर दोबारा शादी करने का दबाव बना रही थी.’मान की दूसरी शादीमान की यह दूसरी #शादी होगी. उन्होंने पहले इंद्रप्रीत कौर से शादी की थी, जिनसे उनके दो बच्चे हैं. उनकी बेटी 21 वर्षीय सीरत कौर मान और 17 वर्षीय बेटा दिलशान मान इस साल 16 मार्च को मान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका से आए थे.

#पंजाब #cm पंजाब के CM #भगवंत_मान #गुरप्रीत_कौर के साथ #शादी के बंधन में बंध चुके हैं, देखिए शादी की तस्वीरें . . . . . . #bhagwantmannmarriage #gurpreetkaur #punjabcm #bhagwatmann #weddingday #arvindkejriwal #moneycontrolnews #Chief Minister of #Punjab #Bhagwant_Mann is going to tie the knot for the second time with Dr Gurpreet Kaur in #Chandigarh today. AAP's National Convenor and Delhi Chief Minister #Arvind_Kejriwal #Husband in marriage #पंजाब के #मुख्यमंत्री #भगवंत_मान आज #चंडीगढ़ में डॉ गुरप्रीत कौर के साथ दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री #अरविंद_केजरीवाल शादी में #पिता की सारी #रस्में अदा करेंगे।आज उनकी शादी #डॉक्टर #गुरप्रीत_कौर से होगी. मान की #मां, #बहन, #रिश्तेदार और कुछ अन्य अतिथि इस विवाह समारोह में शामिल होंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भी इसमें शामिल होने की संभावना है.#आज होने वाले भगवंत मान के सारे सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. आम आदमी पार्टी के सू...

,#Baluwana #News #Punjab #CM #Bhagwant_Mann Marriage: #Chief Minister of Punjab #Bhagwant_Mann is going to do second #marriage. They are getting married on Thursday, July 7 in #Chandigarh. This wedding ceremony is very #celebratory.

#पंजाब #cm पंजाब के CM #भगवंत_मान #गुरप्रीत_कौर के साथ #शादी के बंधन में बंध चुके हैं, देखिए शादी की तस्वीरें . . . . . . #bhagwantmannmarriage #gurpreetkaur #punjabcm #bhagwatmann #weddingday #arvindkejriwal #moneycontrolnews #बलुवाना #न्यूज #Punjab #CM #Bhagwant_Mann Marriage: #पंजाब के #मुख्यमंत्री #भगवंत_मान #दूसरी #शादी करने जा रहे हैं. उनकी शादी गुरुवार, 7 जुलाई को #चंडीगढ़ में हो रही है.ये शादी #समारोह बेहद #सादगी के साथ संपन्न किया जाएगा. जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. शादी में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM #Arvind_Kejriwal) भी #शिरकत करेंगे. वह #दूल्हा #दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए चंडीगढ़ आ रहे हैं. बता दें मान की पहली शादी हो चुकी है और उनके दो बच्चे हैं. जो अमेरिका में रहते हैं. मुख्यमंत्री मान का छह साल पहले #तलाक हो गया था. इसलिए उनकी #मां #हरपाल कौर चाहती थीं कि वह दूसरी शादी कर लें.मान के दोनों बच्चे उनके शपथ ग्रहण समारोह में भी आए थे. हालांकि बच्चे और पहली पत्नी शादी में शिरकत करेंगे या...