AAP Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2022

जय श्री माता दी 🙏❤️ ‼️🔱༺꧁ #जय_मां_ #महागौरी ꧂༻🔱‼️ दरबार के सभी 🔱🎪 प्रभु भक्तों को दुर्गा अष्टमी की 🔱🎪 हार्दिक शुभकामनाएं🎪🔱 ⚜▬▬▬▬▬▬॥🕉॥▬▬▬▬▬▬⚜ ‼️या देवी सर्वभू‍तेषु मां महागौरी रूपेण संस्थिता‼️ ‼️नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः‼️ ⚜▬▬▬▬▬▬॥🐯॥▬▬▬▬▬▬⚜ ༺꧁ #ॐ_देवी_ #महागौरी_नमः꧂༻ 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 #काश_हर_सुबह___ #नवरात्र_सी___होती...!! #हर___किसी___की___नज़र___मे___बेटियां #देवी_______सी_______होती...!!! 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 महागौरी पूजा दुर्गा अष्टमी एवम् कन्या पूजन कि ढेरों शुभकामनाएं माता रानी की कृपा आप और आपके परिवार पर हमेशा बनी रहे। 🙏🌺🔱🚩 🌹🙏 #जय_माता_दी 🙏🏻🌹 #राम_नवमी_30_मार्च_2023_को_है:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 इस साल राम नवमी बहुत खास मानी जा रही है, क्योंकि राम नवमी के दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं. जानते हैं राम नवमी पर पूजा का मुहूर्त और शुभ योग, उपाय, राम नवमी पर बन रहे हैं 5 अति दुर्लभ योग, जानें डेट, पूजा का मुहूर्त शास्त्रों के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है. ये चैत्र नवरात्रि का नौवां और आखिरी दिन होता है. इस दिन राम मंदिर श्रीराम का भव्य श्रृंगार होता है. रामलला के जन्म के वक्त विधि विधान से पूजा की जाती है और ढोल नगाड़े बजाए जाते हैं. इस साल राम नवमी बहुत खास मानी जा रही है, क्योंकि राम नवमी के दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं जिससे इस दिन का महत्व बढ़ गया है. आइए जानते हैं राम नवमी पर पूजा का मुहूर्त और शुभ योग. #राम_नवमी_शुभ_मुहूर्त:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 29 मार्च 2023 को रात 09 बजकर 07 मिनट पर आरंभ हो रही है. नवमी तिथि की समाप्ति 30 मार्च 2023 को रात 11 बजकर 30 मिनट पर होगी. #राम_लला_की_पूजा_का_मुहूर्त:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 सुबह 11:17 - दोपहर 01:46 (अवधि 02 घण्टे 28 मिनट्स) अभिजित मुहूर्त - दोपहर 12.01 - दोपहर 12.51 #राम_नवमी_शुभ_योग:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 राम नवमी पर इस बार 5 शुभ योग गुरु पुष्य योग, अमृत सिद्धि योग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और गुरुवार का संयोग बन रहा है. राम नवमी के दिन इन पांचों योग के होने से श्रीराम की पूजा का शीघ्र फल मिलेगा साथ ही इस दिन किए तमाम कार्यों में सिद्धि और सफलता प्राप्त होगी. #गुरु पुष्य योग:- 30 मार्च 10.59 - 31 मार्च सुबह 06.13 #अमृत_सिद्धि_योग:- 30 मार्च, 10.59 - 31 मार्च,सुबह 06.13 #सर्वार्थ_सिद्धि_योग_पूरे_दिन #रवि_योग_पूरे_दिन गुरुवार श्रीराम भगवान विष्णु के 7वें अवतार हैं और गुरुवार का दिन विष्णु जी को अति प्रिय है. ऐसे में राम जन्मोत्सव गुरुवार के दिन होने से इसका महत्व और बढ़ गया है। #राम_नवमी_के_दिन_क्या_करें:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 राम नवमी के दिन शुभ मुहूर्त में नभगवान श्रीराम का केसर युक्त दूध से अभिषेक करें. फिर घर में रामायण का पाठ करें. कहते हैं जहां रामायण पाठ होता है वहां श्रीराम और हनुमान जी वास रहता है. इससे घर में खुशहाली आती है. धन वैभव की वृद्धि होती है. रामनवमी के दिन एक कटोरी में गंगा जल राम रक्षा मंत्र 'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं रामचन्द्राय श्रीं नम:' का जाप 108 बार करें. अब घर के हर कोने-छत पर इसका छिड़काव करें. मान्यता है इससे घर का वास्तु दोष दूर होता है, टोने-टोटके का असर नहीं रहता है. ____________(((((#Vnita)))))_______🔻🔺🔻🔺🔻 @everyone 🙏🙏❤️

जय श्री माता दी 🙏❤️ ‼️🔱༺꧁ #जय_मां_ #महागौरी ꧂༻🔱‼️                   दरबार के सभी 🔱🎪 प्रभु भक्तों को दुर्गा अष्टमी की    🔱🎪 हार्दिक शुभकामनाएं🎪🔱 ⚜▬▬▬▬▬▬॥🕉॥▬▬▬▬▬▬⚜ ‼️या देवी सर्वभू‍तेषु मां महागौरी रूपेण संस्थिता‼️ ‼️नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः‼️ ⚜▬▬▬▬▬▬॥🐯॥▬▬▬▬▬▬⚜     ༺꧁ #ॐ_देवी_ #महागौरी_नमः꧂༻ 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 #काश_हर_सुबह___ #नवरात्र_सी___होती...!!  #हर___किसी___की___नज़र___मे___बेटियां  #देवी_______सी_______होती...!!! 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 महागौरी पूजा दुर्गा अष्टमी एवम् कन्या पूजन कि ढेरों शुभकामनाएं माता रानी की कृपा आप और आपके परिवार पर हमेशा बनी रहे। 🙏🌺🔱🚩            🌹🙏 #जय_माता_दी 🙏🏻🌹 #राम_नवमी_30_मार्च_2023_को_है:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 इस साल राम नवमी बहुत खास मानी जा रही है, क्योंकि राम नवमी के दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं. जानते हैं राम नवमी पर पूजा का मुहूर्त और शुभ योग, उपाय, राम नवमी पर बन रहे हैं 5 अति दुर्लभ योग, जानें...

बलुवाना न्यूज पंजाब 20 किलो का चूरा पोस्ट जिसमें चार जगहें, दो दिन के पुलिस रिमांड पर हैं अबोहर, 31 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के पंजीकृत रणजीत सिंह, एसएसपी भूपिचंद्र सिंह के दायित्वों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघ, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बरा द्वारा दिल्ली को स्वतंत्र और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए अभियान अंडर के निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुइयांसरवर के आरोप निरीक्षक बलजीत सिंह, चौकी पतिसदीक आरोप मनजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने राजस्थान की ओर से मोटरसाइकिल सवारों को रोक कर दीवार ली तो से 10 किलो चुने हुए पोस्ट बरामद हुए। भेद की पहचान राजकुमार कुमार पुत्र रमन कुमार निवासी गली नं.0, नानक नगरी अबोहर, जरनैल सिंह अरी जैलू पुत्र भगवान सिंह बिल्कुल सीधे रूप में। दूसरी ओर दो युवा मोटरसाइकिल सवार दिखाई देते हैं। जब वे तलाशी ली तो उनके पास मौजूद गट्टे से 10 किलो का पोस्ट बरामद हुआ।निशाने की पहचान लखविंद्र सिंह पुत्र सरदूल सिंह निवासी बाबा दीप सिंह नगर अबोहर, सन्नी पुत्र प्रेम कुमार निवासी अबोहर के रूप में हुए। चारों बहनों के खिलाफ थाना खुइयांसरवर में मामला दर्ज कर मजिस्ट्रेट अर्जुन सिंह को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से चारों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। बलुवाना न्यूज पंजाब बलुवाना न्यूज पंजाब फोटो:1 सूचना पुलिस पार्टी ने अपने आसपास के दावों पर कब्जा कर लिया है।

   बलुवाना न्यूज पंजाब 20 किलो का चूरा पोस्ट जिसमें चार जगहें, दो दिन के पुलिस रिमांड पर हैं अबोहर, 31 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के पंजीकृत रणजीत सिंह, एसएसपी भूपिचंद्र सिंह के दायित्वों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघ, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बरा द्वारा दिल्ली को स्वतंत्र और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए अभियान अंडर के निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुइयांसरवर के आरोप निरीक्षक बलजीत सिंह, चौकी पतिसदीक आरोप मनजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने राजस्थान की ओर से मोटरसाइकिल सवारों को रोक कर दीवार ली तो से 10 किलो चुने हुए पोस्ट बरामद हुए।  भेद की पहचान राजकुमार कुमार पुत्र रमन कुमार निवासी गली नं.0, नानक नगरी अबोहर,  जरनैल सिंह अरी जैलू पुत्र भगवान सिंह बिल्कुल सीधे रूप में।  दूसरी ओर दो युवा मोटरसाइकिल सवार दिखाई देते हैं।  जब वे तलाशी ली तो उनके पास मौजूद गट्टे से 10 किलो का पोस्ट बरामद हुआ। निशाने की पहचान लखविंद्र सिंह पुत्र सरदूल सिंह निवासी बाबा दीप सिंह नगर अबोहर, सन्नी पुत्र प्रेम कुमार निवासी अबोहर के रूप में ...

बलुवाना न्यूज पंजाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मां आज 100 वर्ष की #उम्र में निधन हो गया। वो पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थी जहां उनका इलाज चल रहा था। जानकारी के अनुसार उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और इसी कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की माता जी श्रीमती हीराबेन मोदी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति! 🙏 हीराबेन Hirabaa #Hiraba #HirabenModi #PM #Modi #Mother Heeraben: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपनी मां हीराबेन से काफी भावनात्मक रिश्ता रहा है। प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के कारण मोदी की काफी व्यस्तता रहा करती है मगर इसके बावजूद वे बीच-बीच में समय निकालकर अपनी मां से मिलने जरूर जाया करते रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी ने लंबे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली और इस दौरान भी वे हमेशा अपनी मां से मिलने जाते रहे। प्रधानमंत्री को हमेशा इस बात का एहसास रहा कि मां ने कितनी मुसीबतों से लड़कर उनका लालन-पालन किया है। 2014 में देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद #पीएम मोदी ने 2015 में अमेरिका का दौरा किया था। इस दौरान पीएम मोदी फेसबुक मुख्यालय भी पहुंचे थे। फेसबुक मुख्यालय में मार्क जुकरबर्ग की मौजूदगी में टाउनहॉल कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बातचीत की थी। इस दौरान अपनी मां को याद करते हुए मोदी काफी भावुक हो गए थे। मां के संघर्ष को याद करते हुए पीएम मोदी ने रोते हुए बताया था कि परिवार का लालन-पालन करने के लिए #मां #हीराबेन ने पड़ोसी घरों में #बर्तन तक #मांजे थे। मोदी के इस बयान से समझा जा सकता है कि उनकी मां की कितनी #संघर्षपूर्ण जिंदगी रही है। #प्रधानमंत्री_नरेंद्र_मोदी_की_मां_हीराबेन जुकरबर्ग के सवाल पर #आंखों से निकले #आंसू 2015 में फेसबुक मुख्यालय में आयोजित टाउनहॉल कार्यक्रम के दौरान #फेसबुक के संस्थापक मार्क #जुकरबर्ग ने #प्रधानमंत्री #मोदी से सवाल किया था कि उन्हें इतनी बुलंदी तक पहुंचाने में उनकी मां का क्या योगदान रहा है? इस सवाल के जवाब में मां का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की आवाज भर्रा गई थी। प्रधानमंत्री मोदी का कहना था कि मेरे पिताजी नहीं हैं और मैंने बचपन में चाय तक बेची है। प्रधानमंत्री नरेंद्र #मोदी_की_मां_हीराबेन पीएम मोदी का कहना था कि #पिताजी के #निधन के बाद परिवार के पालन पोषण और सभी का पेट भरने के लिए मां पड़ोस के घरों में जाकर बर्तन धोने के साथ पानी भरने का काम करती थी। बड़ा परिवार होने के कारण मां ने काफी संघर्ष के बाद सबका लालन-पालन किया। मां के संघर्षों को याद करते हुए मोदी इतने ज्यादा भावुक हो गए कि उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े। जीवन में मां की भूमिका महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर किसी के जीवन में दो लोगों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एक अध्यापक और दूसरी मां की। मेरे जीवन को बनाने में मां और बाप का बहुत बड़ा योगदान है। मेरा ताल्लुक काफी गरीब परिवार से रहा है और सभी को इस बात की जानकारी है कि मैं स्टेशन पर चाय बेचा करता था। कोई कल्पना नहीं कर सकता कि दुनिया के इतने बड़े लोकतंत्र ने मुझे नेता के रूप में स्वीकार किया। मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं देश की सवा अरब जनता को नमन करता हूं जिन्होंने मुझे ऐसे व्यक्ति को अपना बनाते हुए इतने बड़े पद पर पहुंचा दिया। मां की प्रेरणा से सही रास्ते पर चलने की ताकत पीएम मोदी का कहना था कि मेरी मां पढ़ी-लिखी नहीं है मगर टीवी पर समाचारों को सुनकर उन्हें इस बात की पूरी जानकारी रहती है कि पूरी दुनिया में क्या चल रहा है। इतनी ज्यादा उम्र हो जाने के बावजूद वे अपने सारे काम खुद करने में सक्षम हैं। उनका कहना था कि कोई भी मां यह नहीं चाहती कि उसका बेटा कुछ बन जाए बल्कि उसकी इच्छा होती है कि उसका बेटा कैसा बने। मां की यही सोच बहुत बड़ा फर्क पैदा करती है। मां की प्रेरणा और आशीर्वाद से हमें सही रास्ते पर चलने की शक्ति हासिल होती है। इसलिए सभी माताओं को शत शत वंदन किया जाना चाहिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मां आज 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वो पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थी जहां उनका इलाज चल रहा था। जानकारी के अनुसार उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और इसी कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इधर पीएम नरेंद्र मोदी गांधीनगर उनके भाई के घर पर पहुंच चुके है जहां से अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मां की अर्थी को कंधा दिया और शव वाहन तक पहुंचाया। खुद मोदी भी उसी गाड़ी में बैठे है। बाल वनिता महिला आश्रम माँ से बड़ा कोई शब्द नही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माँ हीराबेन जी का निधन बेहद दुःखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। #ॐ #शान्ति आदरणीय प्रधानमंत्री जी, पूज्यनीय माता जी का निधन अत्यंत पीड़ादायक है। मैं प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति!आदरणीय प्रधानमंत्री जी, ॐ शांति! #विनम्र_श्रंद्धाजलि Narendra Modi Mortal remains of Heeraben Modi, mother of PM Narendra Modi, being taken for last rites in Gandhinagar, Gujarat. #HeerabenModi #Gandhinagar #NarendraModi #Mother #Heeraba इधर जानकारी के अनुसार पीएम मोदी अंतिम संस्कार के बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे और अपने सभी निर्धारित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएमओ ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम #संस्कार के बाद अपने सभी तय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बंगाल में अहम प्रोजेक्ट भी लॉन्च करेंगे। #Vnita राधे राधे शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम #कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें #जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से। #वनिता_कासनियां_पंजाब #राष्ट्र_माँ_को_भावपूर्ण_श्रद्धांजलि माँ ♥️ तो माँ होती है प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें 🙏 100 साल की उम्र में हीरा बा ने अहमदाबाद में अंतिम सांस ली, बुधवार को ही तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ काडिग्योलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करवाया गया था ॐ शांति ॐ #PMModiji #NarenderModi #OPDhankhad #MLKhattar #BJP4Haryana #BJP4IND #BJPGovt #challenge #PicoftheDay जैसे ही प्रधानमंत्री मोदीजी की माताजी देहावसान की खबर लगी... लगा कि आज तो उनका पार्थिव शरीर कहीं अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा..... फिर जैसा अन्य राजनेताओं के परिवार जन की मृत्यु में होती है, राजसी तरीके से अंतिम संस्कार होगा...पूरा अंतिम संस्कार का कार्यक्रम सियासी हो जाएगा।लेकिन, ऐसा सोचते सोचते टेलीविज़न ऑन किया, तो देखा मोदीजी और उनके भाई पंकज भाई मोदी सहित परिवार जन तो माँ के पार्थिव शरीर को बिल्कुल सामान्य तरीके से लेकर... श्मशान पंहुच चुके हैं। मतलब ऐसी सादगी तो मध्यम आम लोगों के परिवारों में भी नहीं दीखती। चित्र देखकर विश्वास नहीं होता कि विश्व के इतने बड़े नेता अपनी माँ को सामान्य बाँस और घास की अर्थी को कंधा देकर चल रहे हैं, जैसे कोई मोहल्ले या कॉलोनी में शांत हो गया हो।वाकई भूतो न भविष्यति- ये सब मोदीजी की इच्छा से ही हुआ है। #राष्ट्र_माँ_को_ #भावपूर्ण_श्रद्धांजलि माँ ♥️ तो माँ होती है प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें 🙏 ॐ शांति ॐ baluwana news punjab Prime Minister Narendra Modi's mother Heeraben passed aw Prime Minister Narendra Modi's mother passed away today at the age of 100. She was admitted to the hospital for the last few days where she was undergoing treatment.ay

   बलुवाना न्यूज पंजाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मां आज 100 वर्ष की #उम्र में निधन हो गया। वो पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थी जहां उनका इलाज चल रहा था। जानकारी के अनुसार उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और इसी कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi  जी की माता जी श्रीमती हीराबेन मोदी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति! 🙏  हीराबेन Hirabaa #Hiraba #HirabenModi #PM #Modi #Mother  Heeraben: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपनी मां हीराबेन से काफी भावनात्मक रिश्ता रहा है। प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के कारण मोदी की काफी व्यस्तता रहा करती है मगर इसके बावजूद वे बीच-बीच में समय निकालकर अपनी मां से मिलने जरूर जाया करते रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी ने लंबे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली और इस दौरान भी वे हमेशा अपनी मां से मिलने जाते रहे। प्रधानमं...

बलुवाना न्यूज पंजाब जज व वकील बनकर ठग्गी मारने वाले आरोपी को जेल भेजाअबोहर, 27 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब ): जज व वकील बनकर ठग्गी मारने वाले आरोपी राज कुमार उर्फ राजू पुत्र मि_ु सिंह वासी सजराना जिला फाजिल्का को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार रमेश कुमार पुत्र देसराज वासी खुईयांसरवर ने एक प्रार्थना पत्र लिखकर फाजिल्का के एसएसपी से मांग की थी कि हरिंद्र कुमार पुत्र चेला राम, चेला राम पुत्र हरीचंद वासी रोड़ावाली अरनीवाला फाजिल्का, राज कुमार राजू पुत्र मि_ु राम वासी सजराना सदर फाजिल्का व बलविंद्र कुमार पुत्र बाग चंद वासी छल्लांवाली सदर फाजिल्का ने उसके नकली जज व वकील बनकर लाखों रूपये की ठग्गी मारी है। जांच के बाद थाना खुईयांसरवर पुलिस ने रमेश कुमार के बयानों पर मुकदमा नं. 45, 2.05.2022 भांदस की धारा 420, 120 के तहत उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। डीएसपी सुखविंद्र सिंह ने बताया कि जल्द ही बाकी आरोपियों को काबू कर लिया जायेगा।फोटो:1, जानकारी देती पुलिस पार्टी व आरोपी।baluwana news punjabThe accused who cheated by posing as a judge and a lawyer was sent to jailAbohar, December 27 (Baluwana News Punjab): The accused Raj Kumar alias Raju, son of Mi_u Singh, resident of Sajrana, who cheated by posing as a judge and a lawyer

बलुवाना न्यूज पंजाब    जज व वकील बनकर ठग्गी मारने वाले आरोपी को जेल भेजा अबोहर, 27 दिसंबर ( बलुवाना न्यूज पंजाब  ): जज व वकील बनकर ठग्गी मारने वाले आरोपी राज कुमार उर्फ राजू पुत्र मि_ु सिंह वासी सजराना जिला फाजिल्का को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।  जानकारी अनुसार रमेश कुमार पुत्र देसराज वासी खुईयांसरवर ने एक प्रार्थना पत्र लिखकर फाजिल्का के एसएसपी से मांग की थी कि हरिंद्र कुमार पुत्र चेला राम, चेला राम पुत्र हरीचंद वासी रोड़ावाली अरनीवाला फाजिल्का, राज कुमार राजू पुत्र मि_ु राम वासी सजराना सदर फाजिल्का व बलविंद्र कुमार पुत्र बाग चंद वासी छल्लांवाली सदर फाजिल्का ने उसके नकली जज व वकील बनकर लाखों रूपये की ठग्गी मारी है।  जांच के बाद थाना खुईयांसरवर पुलिस ने रमेश कुमार के बयानों पर मुकदमा नं. 45, 2.05.2022 भांदस की धारा 420, 120 के तहत उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। डीएसपी सुखविंद्र सिंह ने बताया कि जल्द ही बाकी आरोपियों को काबू कर लिया जायेगा। फोटो:1, जानकारी देती पुलिस पार्टी व आरोपी। baluwana news...

बलुवाना न्यूज पंजाब 🇺🇸 💨☔ 🇨🇦 अमेरिका और कनाडा में खराब मौसम ने मचाई तबाही , 41 लोगों की मौत , बम चक्रवात मचा रहा है तबाही ⚫ अमेरिका से लेकर कनाडा तक इस समय मौसम कहर बरपा रहा है। अब तक मौसम ने अमेरिका में 41 लोगों की जान ले ली है। इस मौसम के पीछे उस बम चक्रवात को जिम्‍मेदार बताया जा रहा है जिसने वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस तरह का च‍क्रवात काफी असाधारण होता है। इस तूफान में काफी तेज हवाएं चल रही हैं, भारी बर्फबारी या तेज बारिश भी कई जगहों पर हो रही हैं। अमेरिका में मौसम ऐसा है कि न्‍यूयॉर्क के मेयर ने इसे बिल्‍कुल किसी warzone की तरह करार दिया है। अमेरिका में आने वाले दिनो में बम साइक्‍लोन या चक्रवात के और गहराने के आसार हैं। क्‍या है यह बम चक्रवात? बम चक्रवात यानी बहुत जल्‍द तेज होने वाला कम दबाव वाला सिस्‍टम। बम चक्रवात सामान्‍य बर्फीले तूफान भी हो सकते हैं या फिर वो उष्णकटिबंधीय भी हो सकते हैं। जब सेंट्रल प्रेशर 24 घंटे के अंदर कम से कम 24 मिलीबार गिरा हो तो मौसम की उस स्थिति को बम चक्रवात कहते हैं। इस तरह के अधिकांश तूफान समुद्र के ऊपर होते हैं लेकिन वो जमीन पर बम की तरह बरस सकते हैं और तबाही ला सकते हैं। इस समय यह तूफान बड़ी झीलो की तरफ बढ़ रहा है। जहां पर कभी बहुत ठंडी हवा तो कभी बहुत गर्म नम हवा होती है, वहां पर इसकी आशंका बढ़ जाती है। इस तरह के तूफानों के लिए मध्य अटलांटिक और पूर्वोत्तर तट से दूर की जगह को बेहतर माना जाता है जहां गल्फ स्ट्रीम का गर्म पानी होता है▪️ बलुवाना न्यूज पंजाब 🛑 🇺🇸 ⭕अमेरिका में तबाही का मंजर , न्यूयार्क के हालत ज्यादा खराब , बर्फ में सफेद हो गया महानगर 🟡 अमेरिका के कई राज्‍यों में मौसम जानलेवा बना हुआ है। क्रिसमस के मौके पर इस मौसम ने पूरे देश में 32 लोगों की जान ले ली है। माना जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। कुछ लोग अपनी कार के अंदर ही फंसे रह गए हैं और इस वजह से अथॉरिटीज मान रही हैं कि उनकी मौत हो सकती है। लाखों घरों की बिजली गुल है और बिजनेस ठप पड़े हैं। न्‍यूयॉर्क में हालात बद से बदतर हो गए हैं। यहां पर बफैलो सिटी में एरी झील तक जम गई है। यह जगह न्‍यूयॉर्क के पश्चिम में है। इस मौसम ने क्रिसमस और न्‍यू ईयर की छुट्टियों पर खासा असर डाला है। मौसम विभाग का कहना है कि इस पूरे हफ्ते मौसम इसी तरह से रहेगा और लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है। पूरे शहर में नमक का छिड़काव ताकि बर्फ जमे न▪️ baluwana news punjab 🇺🇸 💨☔ 🇨🇦 Bad weather caused havoc in America and Canada, 41 people died, bomb cyclone is causing havoc ⚫ From America to Canada, the weather is wreaking havoc at this tim weather so fare.

   बलुवाना न्यूज पंजाब 🇺🇸 💨☔ 🇨🇦 अमेरिका और कनाडा में खराब मौसम ने मचाई तबाही , 41 लोगों की मौत , बम चक्रवात मचा रहा है तबाही ⚫ अमेरिका से लेकर कनाडा तक इस समय मौसम कहर बरपा रहा है।  अब तक मौसम ने अमेरिका में 41 लोगों की जान ले ली है। इस मौसम के पीछे उस बम चक्रवात को जिम्‍मेदार बताया जा रहा है जिसने वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस तरह का च‍क्रवात काफी असाधारण होता है।  इस तूफान में काफी तेज हवाएं चल रही हैं, भारी बर्फबारी या तेज बारिश भी कई जगहों पर हो रही हैं। अमेरिका में मौसम ऐसा है कि न्‍यूयॉर्क  के मेयर ने इसे बिल्‍कुल किसी warzone की तरह करार दिया है। अमेरिका में आने वाले दिनो में बम साइक्‍लोन या चक्रवात के और गहराने के आसार हैं। क्‍या है यह बम चक्रवात? बम चक्रवात यानी बहुत जल्‍द तेज होने वाला कम दबाव वाला सिस्‍टम। बम चक्रवात सामान्‍य बर्फीले तूफान भी हो सकते हैं या फिर वो उष्णकटिबंधीय भी हो सकते हैं।  जब सेंट्रल प्रेशर 24 घंटे के अंदर कम से कम 24 मिलीबार गिरा हो तो मौसम की उस स्थिति को बम चक्रवात कहते हैं।  ...

बलुवाना न्यूज पंजाब अफीम पोस्त व ड्रग मनी सहित काबू दो आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर अबोहर, 26 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): डीएसपी फाजिल्का सुबेग सिंह, थाना खुईखेड़ा बोदीवाला के प्रभारी सचिन कुमार, एएसआई जगजीत सिंह, एएसआई परमजीत सिंह, एएसआई अंग्रेज कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने नहर गंग कैनाल शुगर मिल के निकट नाकाबंदी कर रखी थी कि राजस्थान की ओर से एक स्कोर्पियो गाड़ी आती दिखाई दी। शक के आधार पर गाड़ी को रोककर जब तलाशी ली तो गाड़ी में सवार दो युवकों से डेढ़ किलो अफीम, 40 किलो पोस्त व 95 हजार रूपये ड्रग मनी बरामद की। आरोपियों की पहचान चन्ना सिंह पुत्र तेजा सिंह, निर्मल सिंह पुत्र करनैल सिंह वासी गांव बघेला थाना महितपुरा नकोदर जिला जालंधर के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 107, 23.12.2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया गया। दोनों को आज अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उक्त आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। डीएसपी सुबेग सिंह ने बताया कि आरोपियों से रिमांड के दौरान गहरी पूछताछ की जायेगी और पता लगाया जायेगा कि यह नशा कहां से लेकर आये थे ओर किसे सप्लाई करना था। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। फोटो: 7 पुलिस पार्टी व पकड़े गए आरोपी। क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

   बलुवाना न्यूज पंजाब अफीम पोस्त व ड्रग मनी सहित काबू दो आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर अबोहर, 26 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): डीएसपी फाजिल्का सुबेग सिंह, थाना खुईखेड़ा बोदीवाला के प्रभारी सचिन कुमार, एएसआई जगजीत सिंह, एएसआई परमजीत सिंह, एएसआई अंग्रेज कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने नहर गंग कैनाल शुगर मिल के निकट नाकाबंदी कर रखी थी कि राजस्थान की ओर से एक स्कोर्पियो गाड़ी आती दिखाई दी। शक के आधार पर गाड़ी को रोककर जब तलाशी ली तो गाड़ी में सवार दो युवकों से डेढ़ किलो अफीम, 40 किलो पोस्त व 95 हजार रूपये ड्रग मनी बरामद की। आरोपियों की पहचान चन्ना सिंह पुत्र तेजा सिंह, निर्मल सिंह पुत्र करनैल सिंह वासी गांव बघेला थाना महितपुरा नकोदर जिला जालंधर के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 107, 23.12.2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया गया। दोनों को आज अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उक्त आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। डीएसपी सुबेग सिंह ने बताया कि आरोपियों से रिमांड के दौरान गहरी पूछताछ की जायेगी और पता लगाया जायेगा कि यह नशा कहां से ले...

*बलुवाना न्यूज पंजाब*अबोहर में आवारा पशुओं का आतंक, लोग परेशानअबोहर, 26 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर शहर में आवारा पशुओं की समस्या विकराल होती जा रही है। सडक़ों पर घूमने वाले पशु लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। आज रेलवे फाटक के नजदीक आवारा पशु आपस में भिड़ गए जिससे कई वाहन चालक बाल-बाल बचे। बड़ी मुश्किल से इन पशुओं को यहां से भगाया गया। लोगों का कहना था कि प्रशासन द्वारा आवारा पशुओं की समस्या हल करने के केवल दावे किये जाते हें लेकिन हकीकत यह है कि आए दिन इन पशुओं के कारण आर्थिक और जानी नुक्सान हो रहा है।फोटो 2: फाटक के नजदीक लड़ते आवारा पशु।

*बलुवाना न्यूज पंजाब* अबोहर में आवारा पशुओं का आतंक, लोग परेशान अबोहर, 26 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर शहर में आवारा पशुओं की समस्या विकराल होती जा रही है। सडक़ों पर घूमने वाले पशु लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। आज रेलवे फाटक के नजदीक आवारा पशु आपस में भिड़ गए जिससे कई वाहन चालक बाल-बाल बचे। बड़ी मुश्किल से इन पशुओं को यहां से भगाया गया। लोगों का कहना था कि प्रशासन द्वारा आवारा पशुओं की समस्या हल करने के केवल दावे किये जाते हें लेकिन हकीकत यह है कि आए दिन इन पशुओं के कारण आर्थिक और जानी नुक्सान हो रहा है। फोटो 2: फाटक के नजदीक लड़ते आवारा पशु।

बलुवाना न्यूज पंजाब *गांव किल्लियांवाली में बड़े कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन* *👉दीप कंबोज के भाई विजय कंबोज ने बतौर मुख्यातिथि वितरित किए ईनाम* *👉युवाओं को खेलों की तरफ ले जाने हेतु संत पुरषोत्तम दास युवा स्पोर्ट्स क्लब का सराहनीय प्रयास-विजय कंबोज* अबोहर-24 दिसंबर-मुख्यमंत्री स.भगवंत मान के नेतृत्व में चल रही पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश में युवाओं को नशों से दूर कर खेलों की तरफ ले जाने हेतु अभियान में ग्रामीण आंचल के स्पोर्ट्स क्लब बेहद सराहनीय भूमिका अदा कर रहे हैं ।इसी संदर्भ में अबोहर उपमंडल के गांव किल्लियांवाली के संत पुरषोत्तम दास युवा स्पोर्ट्स क्लब द्वारा दूसरा कोस्को बाल टूर्नामेंट करवाया गया।जिसमें 64 टीमों ने हिस्सा लिया।इस टूर्नामेंट का लोगों में इतना जबरदस्त क्रेज था कि मैचों को देखने के लिए दूर दराज गांवों के लोग भी गांव किल्लियांवाली पहुंचते थे और हर मैच में होने वाली चौके छक्कों की बौछार देख खूब रोमांचित होते थे,जबकिं बच्चों के लिए तो ये किसी उत्सव का माहौल था।टूर्नामेंट में शामिल हर टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और हर खिलाड़ी ने अपनी परफॉर्मेंस से भरपूर वाहवाही लूटी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला राजपुरा व दोला बठिंडा के बीच हुआ।जिसमें दोला बठिंडा की टीम विजेता बनी।इस मौके पर मुख्यातिथि आप नेता कुलदीप कुमार दीप कंबोज के भाई विजय कंबोज थे, जिन्होंने विजेता टीम को ट्राफी व 21 हजार रुपए का इनाम दिया व उपविजेता राजपुरा की टीम को भी शील्ड व 11 हजार रुपए का ईनाम दिया।इस मौके पर विजय कंबोज के साथ चरनजीत सरां,अमन कंधवाला,पुलकित बाघला व दीपक चौधरी उपस्थित थे,जिनका स्वागत युवा स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से लाड़ड़ी जाखड़,रंजीत जाखड़,निशान जाखड़,हरचरण सिंह जाखड़,करण जाखड, परमीत जाखड़ व अभिमन्यु चौधरी ने किया।इस मौके पर विजय कंबोज ने सर्वप्रथम संत पुरषोत्तम दास युवा स्पोर्ट्स क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को इतना बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने पर बधाई दी।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार युवाओं को नशों से दूर कर खेलों की और लेजाने की जो मुहिम चला रही है,उसमे ऐसे टूर्नामेंटों का आयोजन बहुत बड़ा योगदान है और विशेष रूप से ग्रामीण आँचल की तरफ से ऐसा भव्य आयोजन सबके लिए प्रेरणादायक है।

 बलुवाना न्यूज पंजाब * गांव किल्लियांवाली में बड़े कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन * * 👉दीप कंबोज के भाई विजय कंबोज ने बतौर मुख्यातिथि वितरित किए ईनाम * * 👉युवाओं को खेलों की तरफ ले जाने हेतु संत पुरषोत्तम दास युवा स्पोर्ट्स क्लब का सराहनीय प्रयास-विजय कंबोज * अबोहर-24 दिसंबर-मुख्यमंत्री स.भगवंत मान के नेतृत्व में चल रही पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश में युवाओं को नशों से दूर कर खेलों की तरफ ले जाने हेतु अभियान में ग्रामीण आंचल के स्पोर्ट्स क्लब बेहद सराहनीय भूमिका अदा कर रहे हैं ।इसी संदर्भ में अबोहर उपमंडल के गांव किल्लियांवाली के संत पुरषोत्तम दास युवा स्पोर्ट्स क्लब द्वारा दूसरा कोस्को बाल टूर्नामेंट करवाया गया।जिसमें 64 टीमों ने हिस्सा लिया।इस टूर्नामेंट का लोगों में इतना जबरदस्त क्रेज था कि मैचों को देखने के लिए दूर दराज गांवों के लोग भी गांव किल्लियांवाली पहुंचते थे और हर मैच में होने वाली चौके छक्कों की बौछार देख खूब रोमांचित होते थे,जबकिं बच्चों के लिए तो ये किसी उत्सव का माहौल था।टूर्नामेंट में शामिल हर टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और हर खिलाड़ी ने अपनी परफॉर्मेंस से...

बलुवाना न्यूज पंजाब ⚫ 🚚 👩‍🌾 सेना का ट्रक गहरी खाई में गिरने से 16 जवानों की मौत ▪️ सिक्किम में भारतीय सेना के काफिले में चल रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाईं में गिर गया है. इस हादसे में 16 जवानों की जान चली गई है, जबकि 4 जवानों की हालत काफी गंभीर है. घायल जवानों को एयरलिफ्ट किया गया है और बेस अस्पताल से जोनल अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. ये हादसा उत्तरी सिक्किम के जेमा इलाके में हुआ. जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ ट्रक सड़क के घुमाव से होकर गुजर रहा था, तभी अनियंत्रित होकर नीचे गहरी खाईं में जा गिरा. हादसे का शिकार हुआ ट्रक आर्मी के तीन ट्रकों के काफिले का हिस्सा था. सेना का ये काफिला चट्टन से थांगू की तरफ बढ़ रहा था. यहां रास्ते में वो जेमा के बाद गहरी खाईं में जा गिया. इस हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू मिशन शुरू कर दिया गया, जिसमें सेना के 4 जवान बचा लिये गए. उन्हें एयर एंबुलेंस से इलाक के लिए आगे भेजा गया है. इस हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि वो सड़क हादसे का शिकार हुए जवानों के लिए बेहद दुखी हैं. वो घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. ⚫ राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने भी जताया दुख..... उत्तरी सिक्किम में हादसे की जानकारी मिलने पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं. PM नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया है▪️

   बलुवाना न्यूज पंजाब ⚫ 🚚 👩‍🌾 सेना का ट्रक गहरी खाई में गिरने से 16 जवानों की मौत ▪️ सिक्किम में भारतीय सेना के काफिले में चल रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाईं में गिर गया है. इस हादसे में 16 जवानों की जान चली गई है, जबकि 4 जवानों की हालत काफी गंभीर है. घायल जवानों को एयरलिफ्ट किया गया है  और बेस अस्पताल से जोनल अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. ये हादसा उत्तरी सिक्किम के जेमा इलाके में हुआ.  जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ ट्रक सड़क के घुमाव से होकर गुजर रहा था, तभी अनियंत्रित होकर नीचे गहरी खाईं में जा गिरा. हादसे का शिकार हुआ ट्रक आर्मी के तीन ट्रकों के काफिले का हिस्सा था. सेना का ये काफिला चट्टन से थांगू की तरफ बढ़ रहा था. यहां रास्ते में वो जेमा के बाद गहरी खाईं में जा गिया. इस हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू मिशन शुरू कर दिया गया, जिसमें सेना के 4 जवान बचा लिये गए. उन्हें एयर एंबुलेंस से इलाक के लिए आगे भेजा गया है. इस हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि वो सड़क हादसे का शिकार हुए जवानों के लिए बेहद दुखी ...

बलुवाना न्यूज पंजाब छात्रा को भगाने वाले आरोपी की जमानत मंजूर अबोहर, 23 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): जिला फाजिल्का के एडीशनल सैशन जज विश्लेष कुमार की अदालत में नाबालिग लडक़ी को भगाने के आरोप में छोटू लाल पुत्र राम लखन वासी नानक नगरी गली नं. 9 के वकील करण पुंछी ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर सरकारी वकील व पंजाब पुलिस ने अपनी दलीलेें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद छोटू लाल की जमानत मंजूर की। गौरतलब है कि नगर थाना पुलिस ने लडक़ी की माता के बयानों पर मुकदमा नं. 303, 15.11.22 भांदस की धारा 363, 366ए के तहत उनके मकान में किराए पर रहने वाले छोटू पुत्र रामलखन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। फोटो:5, अदालत से बाहर आते वकील व छोटू लाल।

    बलुवाना न्यूज पंजाब छात्रा को भगाने वाले आरोपी की जमानत मंजूर अबोहर, 23 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): जिला फाजिल्का के एडीशनल सैशन जज विश्लेष कुमार की अदालत में नाबालिग लडक़ी को भगाने के आरोप में  छोटू लाल पुत्र राम लखन वासी नानक नगरी गली नं. 9 के वकील करण पुंछी ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर सरकारी वकील व पंजाब पुलिस ने अपनी दलीलेें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद छोटू लाल की जमानत मंजूर की। गौरतलब है कि  नगर थाना पुलिस ने लडक़ी की माता के बयानों पर मुकदमा नं. 303, 15.11.22 भांदस की धारा 363, 366ए के तहत उनके मकान में किराए पर रहने वाले छोटू पुत्र रामलखन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। फोटो:5, अदालत से बाहर आते वकील व छोटू लाल।

बलुवाना न्यूज पंजाबधुंध के कारण आधे घंटा देरी से चल रही ट्रेनेंफाटक बंद होने पर ट्रक चालक करते हैं परेशानअबोहर, 22 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): धुंध के कारण जहां जन जीवन प्रभावित हुआ है वहीं ट्रेने भी लेटलतीफी से चल रही हैं। अबोहर स्टेशन से आज लगभग सभी ट्रेनें आधा घंटा देरी से चली जिस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर रेल फाटक बंद होने पर ट्रक चालक दूसरे वाहन चालकों को परेशन करते हैं। यह ट्रक चालक अपना ट्रक बीच में फंसा कर ट्रैफिक जाम कर देते हैं जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रशासन को चाहिए यहां ट्रैफिक कर्मचारी नियुक्त किया जाये।फोटो:5, सडक़ के बीच में खड़ा ट्रक, बंद फाटक।

बलुवाना न्यूज पंजाब धुंध के कारण आधे घंटा देरी से चल रही ट्रेनें फाटक बंद होने पर ट्रक चालक करते हैं परेशान अबोहर, 22 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): धुंध के कारण जहां जन जीवन प्रभावित हुआ है वहीं ट्रेने भी लेटलतीफी से चल रही हैं। अबोहर स्टेशन से आज लगभग सभी ट्रेनें आधा घंटा देरी से चली जिस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर रेल फाटक बंद होने पर ट्रक चालक दूसरे वाहन चालकों को परेशन करते हैं। यह ट्रक चालक अपना ट्रक बीच में फंसा कर ट्रैफिक जाम कर देते हैं जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रशासन को चाहिए यहां ट्रैफिक कर्मचारी नियुक्त किया जाये। फोटो:5, सडक़ के बीच में खड़ा ट्रक, बंद फाटक।

बलुवाना न्यूज पंजाबगुरू रविवास चौक का नींव पत्थर डिप्टी मेयर गणपत राम, पार्षद राज कुमार खटनावलिया ने रखा नींव पत्थरअबोहर, 22 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): हनुमानगढ़ रोड पर आभा स्केयर को जाने वाली सडक़ पर आज गुरू रविदास जी चौक का नींव पत्थर रखा गया। इस मौके पर नगर निगम के डिप्टी मेयर गणपत राम, पार्षद राज कुमार खटनावलिया, राजेश बागड़ी ने नींव पत्थर रखा। इस मौके पर मनोज जाटोलिया, विनोद खनगवाल, छिन्दी, राजेश बागडिया, गणेश, धर्मवीर, ओम प्रधान, सुभाष धौलिया, गोपालदास धौलिया प्रधान, इंद्रजीत, विनोद धौलिया, राजिंद्र धौलपुरिया, राजिन्द्र सुआसिया, रामचंद्र जाटोलिया, चुन्नी लाल तुनगरिया, बीरबल, किशन, चेयरमैन चानन राम सहित अनेक गणमान्य मौजूद थे। गौरतलब है कि अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ के प्रयासों व नगर निगम के सहयोग से चौक को मंजूरी मिली है। इस मौके पर लड्डू बांटे गये।फोटो:3, गुरू रविदास जी चौक का नींव पत्थर रखते डिप्टी मेयर व अन्य।

बलुवाना न्यूज पंजाब गुरू रविवास चौक का नींव पत्थर डिप्टी मेयर गणपत राम, पार्षद राज कुमार खटनावलिया ने रखा नींव पत्थर अबोहर, 22 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): हनुमानगढ़ रोड पर आभा स्केयर को जाने वाली सडक़ पर आज गुरू रविदास जी चौक का नींव पत्थर रखा गया।  इस मौके पर नगर निगम के डिप्टी मेयर गणपत राम, पार्षद राज कुमार खटनावलिया, राजेश बागड़ी ने नींव पत्थर रखा। इस मौके पर मनोज जाटोलिया, विनोद खनगवाल, छिन्दी, राजेश बागडिया, गणेश, धर्मवीर, ओम प्रधान, सुभाष धौलिया, गोपालदास धौलिया प्रधान, इंद्रजीत, विनोद धौलिया, राजिंद्र धौलपुरिया, राजिन्द्र सुआसिया, रामचंद्र जाटोलिया, चुन्नी लाल तुनगरिया, बीरबल, किशन, चेयरमैन चानन राम सहित अनेक गणमान्य मौजूद थे। गौरतलब है कि अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ के प्रयासों व नगर निगम के सहयोग से चौक को मंजूरी मिली है। इस मौके पर लड्डू बांटे गये। फोटो:3, गुरू रविदास जी चौक का नींव पत्थर रखते डिप्टी मेयर व अन्य।

*बलुवाना न्यूज पंजाब* 🇨🇳 🦀😢😭😤 बहुत बड़ी खबर , चीन में स्थिति बेकाबू , अस्पतालों में चीख पुकार , वैज्ञानिकों का दावा मर सकते हैं 20 लाख लोग 🟡 चीन में कोरोना वायरस का BF.7 वेरिएंट कहर बरपा रहा है। अस्पतालों में नए मरीजों को भर्ती करने के लिए जगह नहीं बची है। दावा किया जा रहा है कि चीन में जल्द ही 80 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं, वहीं 20 लाख लोगों की मौत हो सकती है। इस बीच चीनी स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि नई लहर के कारण कोरोना वायरस म्यूटेट हो सकता है। उन्होंने कहा कि इससे BF.7 से भी घातक कोरोना वेरिएंट आ सकते हैं। चीनी स्वास्थ्य विशेषज्ञों की इस चेतावनी से दुनिया की टेंशन और ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने सुझाव दिया कि चीन में कोरोना वायरस से निपटने के लिए अधिकारियों को अस्पतालों का एक राष्ट्रव्यापी नेटवर्क स्थापित करना पड़ेगा। पेकिंग यूनिवर्सिटी फर्स्ट अस्पताल के श्वसन रोग विशेषज्ञ वांग गुआंगफा ने चेतावनी दी कि अगले पखवाड़े में बीजिंग में कोविड-19 के गंभीर मामले बढ़ सकते हैं। वांग ने सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स को बताया कि कि कोरोना संक्रमण की नई लहर से घिरे बीजिंग में चिकित्सा संसाधनों पर अतिरिक्त दबाव बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 मामलों के इलाज में सफलता दर बढ़ाने में चिकित्सा संसाधनों की कोई कमी नहीं रहे, यह सुनिश्चित करना एक महत्वपूर्ण कारक है। उन्होंने कहा कि हमें अस्पतालों में वायरस से निपटने की सभी तैयारियां करनी चाहिए।

   *बलुवाना न्यूज पंजाब* 🇨🇳 🦀😢😭😤 बहुत बड़ी खबर , चीन में स्थिति बेकाबू , अस्पतालों में चीख पुकार ,  वैज्ञानिकों का दावा मर सकते हैं 20 लाख लोग 🟡 चीन में कोरोना वायरस का BF.7 वेरिएंट कहर बरपा रहा है। अस्पतालों में नए मरीजों को भर्ती करने के लिए जगह नहीं बची है। दावा किया जा रहा है कि चीन में जल्द ही 80 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं, वहीं 20 लाख लोगों की मौत हो सकती है। इस बीच चीनी स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि नई लहर के कारण कोरोना वायरस म्यूटेट हो सकता है। उन्होंने कहा कि इससे BF.7 से भी घातक कोरोना वेरिएंट आ सकते हैं।  चीनी स्वास्थ्य विशेषज्ञों की इस चेतावनी से दुनिया की टेंशन और ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने सुझाव दिया कि चीन में कोरोना वायरस से निपटने के लिए अधिकारियों को अस्पतालों का एक राष्ट्रव्यापी नेटवर्क स्थापित करना पड़ेगा। पेकिंग यूनिवर्सिटी फर्स्ट अस्पताल के श्वसन रोग विशेषज्ञ वांग गुआंगफा ने चेतावनी दी कि अगले पखवाड़े में बीजिंग में कोविड-19 के गंभीर मामले बढ़ सकते हैं।  वांग ने सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स को बताया कि क...

बलुवाना न्यूज पंजाबघर में घुसकर मारपीट व तोडफ़ोड़ करने वाले आरोपियों पर कार्यवाई की मांगअबोहर, 21 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): गोलू पुत्र चरणदास वासी गली नं. 0 संत नगर अबोहर ने थाना नं. 1 के प्रभारी को प्रार्थना पत्र लिखकर उसके घर में घुसकर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है। थाना प्रभारी को दी शिकायत में गोलू पुत्र चरणदास ने बताया कि 18 दिसंबर को दोपहर 11.30 बजे उदय उर्फ कलंगी , रोहित उर्फ मिढ़ा, मोनू , गोरे उर्फ माली, अन्ना, बिल्लला हनी ने उसके घर में घुसकर हमला कर दिया व घर का सामान तोड़ दिया। इसके अलावा घर से 3-4 हजार रूपये की नगदी भी ले गये। गोलू ने मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द काबू कर कार्यवाई की जाये।थाना प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ बनती कार्यवाई की जायेगी।फोटो:1, सीसीटीवी में दिखाई देते आरोपी व जानकारी देते थाना प्रभारी।

बलुवाना न्यूज पंजाब घर में घुसकर मारपीट व तोडफ़ोड़ करने वाले आरोपियों पर कार्यवाई की मांग अबोहर, 21 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): गोलू पुत्र चरणदास वासी गली नं. 0 संत नगर अबोहर ने थाना नं. 1 के प्रभारी को प्रार्थना पत्र लिखकर उसके घर में घुसकर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है। थाना प्रभारी को दी शिकायत में गोलू पुत्र चरणदास ने बताया कि 18 दिसंबर को दोपहर 11.30 बजे उदय उर्फ कलंगी , रोहित उर्फ मिढ़ा, मोनू , गोरे उर्फ माली, अन्ना, बिल्लला हनी ने उसके घर में घुसकर हमला कर दिया व घर का सामान तोड़ दिया। इसके अलावा घर से 3-4 हजार रूपये की नगदी भी ले गये। गोलू ने मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द काबू कर कार्यवाई की जाये। थाना प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ बनती कार्यवाई की जायेगी। फोटो:1, सीसीटीवी में दिखाई देते आरोपी व जानकारी देते थाना प्रभारी।

बलुवाना न्यूज पंजाब7 किलो चूरा पोस्त सहित ड्राईवर-कंडक्टर काबूअबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना सदर के प्रभारी इकबाल सिंह, एएसआई गुरमेल सिंह, जसविंद्र सिंह दौराने गश्त सैयदांवाली के निकट नाकाबंदी कर रखी थी कि सामने से एक कैंटर पीबी 10एचजी 2717 आता दिखाई दिया। शक के आधार पर कैंटर को रोककर तलाशी ली तो उसमें से 7 किलो चूरा पोस्त बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान हरमनजीत सिंह व जतिंद्रपाल सिंह पुत्रान कुलदीप सिंह वासी चिमना थाना सदर जगरावां जिला लुधियाना देहाती के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाना अबोहर में मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।फोटो: 1, जानकारी देती पुलिस, पकड़े गए आरोपी व बरामद कैंटरbaluwana news punjabDriver-conductor caught with 7 kg sawdust poppyAbohar, December 20 (Baluwana News Punjab): SPD on the directions of Firozpur DIG Ranjit Singh, Fazilka SSP Bhupinder Singh

   बलुवाना न्यूज पंजाब 7 किलो चूरा पोस्त सहित ड्राईवर-कंडक्टर काबू अबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब):  फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा,  डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना सदर के प्रभारी इकबाल सिंह, एएसआई गुरमेल सिंह, जसविंद्र सिंह दौराने गश्त सैयदांवाली के निकट नाकाबंदी कर रखी थी कि सामने से एक कैंटर पीबी 10एचजी 2717 आता दिखाई दिया। शक के आधार पर कैंटर को रोककर तलाशी ली तो उसमें से 7 किलो चूरा पोस्त बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान हरमनजीत सिंह व जतिंद्रपाल सिंह पुत्रान कुलदीप सिंह वासी चिमना थाना सदर जगरावां जिला लुधियाना देहाती के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाना अबोहर में मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। फोटो: 1, जानकारी देती पुलिस, पकड़े गए आरोपी व बरामद कैंटर baluw...

बलुवाना न्यूज पंजाब चोरों से रिमांड के दौरान 4 मोटरसाईकिल बरामद, जेल भेजा अबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई सतपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मोटरसाईकिल सहित दो लोगों रोशन सिंह पुत्र खंडा सिंह व गगनदीप सिंह उर्फ गग्गी पुत्र जोगिंद्र सिंह वासी प्रभात सिंह वाला जलालाबाद जिला फाजिल्का को काबू कर रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान उक्त आरोपियों से चोरी के चार मोटरसाईकि और बरामद हुए हैं। आरोपियों को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।गौरतलब है कि नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई सतपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने उक्त दोनों को चोरी के मोटरसाईकिल सहित काबू कर मामला दर्ज किया था। आज दोनों को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उक्त दोनों को जेल भेज दिया गया। फोटो: 2, जानकारी देती पुलिस व आरोपी।

   बलुवाना न्यूज पंजाब चोरों से रिमांड के दौरान 4 मोटरसाईकिल बरामद, जेल भेजा अबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब):  नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई सतपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मोटरसाईकिल सहित दो लोगों रोशन सिंह पुत्र खंडा सिंह व गगनदीप सिंह उर्फ गग्गी पुत्र जोगिंद्र सिंह वासी प्रभात सिंह वाला जलालाबाद जिला फाजिल्का को काबू कर रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान उक्त आरोपियों से चोरी के चार मोटरसाईकि और बरामद हुए हैं। आरोपियों को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।गौरतलब है कि नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई सतपाल व अन्य पुलिस पार्टी ने उक्त दोनों को चोरी के मोटरसाईकिल सहित काबू कर मामला दर्ज किया था। आज दोनों को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उक्त दोनों को जेल भेज दिया गया। फोटो: 2, जानकारी देती पुलिस व आरोपी।

बलुवाना न्यूज पंजाब ट्रैफिक पुलिस ने बस स्टैंड के निकट नाकाबंदी कर चालान काटे अबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी सुरिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने बस स्टैंड के निकट नाकाबंदी कर बिना नंबरी व बिना दस्तावेज वाले वाहनों के चालान काटे। ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह ने लोगों से अपील की है कि अपने वाहन पर नंबर प्लेट जरूर लगवायें। इसके अलावा वाहन चालक अपने वाहन के दस्तावेज अपने साथ रखें। ऐसा न करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जायेगी। फोटो: 3, चालान काटते ट्रैफिक प्रभारी।

   बलुवाना न्यूज पंजाब ट्रैफिक पुलिस ने बस स्टैंड के निकट नाकाबंदी कर चालान काटे अबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब):  फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा,  डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी सुरिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने बस स्टैंड के निकट नाकाबंदी कर बिना नंबरी व बिना दस्तावेज वाले वाहनों के चालान काटे। ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह ने लोगों से अपील की है कि अपने वाहन पर नंबर प्लेट जरूर लगवायें। इसके अलावा वाहन चालक अपने वाहन के दस्तावेज अपने साथ रखें। ऐसा न करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जायेगी। फोटो: 3, चालान काटते ट्रैफिक प्रभारी।

बलुवाना न्यूज पंजाब साढ़े 3 क्विंटल पोस्त सहित सहित पकड़े आरोपियों को जेल भेजा अबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, चौकी सीतो के प्रभारी लखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने साढ़े 3 च्ंिटल चूरा पोस्त आरोपी कैपर चालक स्वर्ण सिंह पुत्र अवतार सिंह वासी हिम्मतपुरा को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसेे जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार थाना बहावाला पुलिस ने उक्त आरोपी को साढ़े 3 क्विंटल पोस्त सहित काबू कर थाना बहाववाला में मुकदमा नं. 72, 15.07.2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कैपर को कब्जे में लिया था। मामले की जांच जारी है। बाकी आरोपियों को जल्द काबू किया जायेगा। फोटो: 4, पुलिस पार्टी व आरोपी

   बलुवाना न्यूज पंजाब साढ़े 3 क्विंटल पोस्त सहित सहित पकड़े आरोपियों को जेल भेजा अबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब):  थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, चौकी सीतो के प्रभारी लखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने साढ़े 3 च्ंिटल चूरा पोस्त आरोपी कैपर चालक स्वर्ण सिंह पुत्र अवतार सिंह वासी हिम्मतपुरा  को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसेे जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार  थाना बहावाला पुलिस ने उक्त आरोपी को साढ़े 3 क्विंटल पोस्त सहित काबू कर थाना बहाववाला में मुकदमा नं. 72, 15.07.2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कैपर को कब्जे में लिया था। मामले की जांच जारी है। बाकी आरोपियों को जल्द काबू किया जायेगा। फोटो: 4, पुलिस पार्टी व आरोपी

बलुवाना न्यूज पंजाब 25 किलो पोस्त सहित काबू किये गये आरोपियों को जेल भेजा अबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला पुलिस ने 25 किलो पोस्त सहित काबू किये गये आरोपी गुरसेवक सिंह पुत्र रूड़ सिंह वासी तरनतारन व गुरप्रीत सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह वासी मलूनंगल जिला अमृतसर को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि थाना बहाववाला पुलिस ने राजस्थान की ओर से एक केले से भरा कैंटर में से 25 किलो चूरा पोस्त बरामद कर आरोपी गुरसेवक सिंह पुत्र रूड़ सिंह वासी तरनतारन व गुरप्रीत सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह वासी मलूनंगल जिला अमृतसर को काबू किया था। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 128, 17.12.22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपियों को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। फोटो: 5 जानकारी देती पुलिस, आरोपी व बरामद कैंटर

   बलुवाना न्यूज पंजाब 25 किलो पोस्त सहित काबू किये गये आरोपियों को जेल भेजा अबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब):  थाना बहाववाला पुलिस ने 25 किलो पोस्त सहित काबू किये गये आरोपी गुरसेवक सिंह पुत्र रूड़ सिंह वासी तरनतारन व गुरप्रीत सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह वासी मलूनंगल जिला अमृतसर को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि थाना बहाववाला पुलिस ने राजस्थान की ओर से एक केले से भरा कैंटर  में से 25 किलो चूरा पोस्त बरामद कर आरोपी गुरसेवक सिंह पुत्र रूड़ सिंह वासी तरनतारन व गुरप्रीत सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह वासी मलूनंगल जिला अमृतसर  को काबू किया था। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 128, 17.12.22  एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपियों को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। फोटो: 5 जानकारी देती पुलिस, आरोपी व बरामद कैंटर

बलुवाना न्यूज पंजाब 25 किलो पोस्त सहित काबू किये गये आरोपियों को जेल भेजा अबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला पुलिस ने 25 किलो पोस्त सहित काबू किये गये आरोपी गुरसेवक सिंह पुत्र रूड़ सिंह वासी तरनतारन व गुरप्रीत सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह वासी मलूनंगल जिला अमृतसर को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि थाना बहाववाला पुलिस ने राजस्थान की ओर से एक केले से भरा कैंटर में से 25 किलो चूरा पोस्त बरामद कर आरोपी गुरसेवक सिंह पुत्र रूड़ सिंह वासी तरनतारन व गुरप्रीत सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह वासी मलूनंगल जिला अमृतसर को काबू किया था। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 128, 17.12.22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपियों को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। फोटो: 5 जानकारी देती पुलिस, आरोपी व बरामद कैंटर

   बलुवाना न्यूज पंजाब 25 किलो पोस्त सहित काबू किये गये आरोपियों को जेल भेजा अबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब):  थाना बहाववाला पुलिस ने 25 किलो पोस्त सहित काबू किये गये आरोपी गुरसेवक सिंह पुत्र रूड़ सिंह वासी तरनतारन व गुरप्रीत सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह वासी मलूनंगल जिला अमृतसर को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि थाना बहाववाला पुलिस ने राजस्थान की ओर से एक केले से भरा कैंटर  में से 25 किलो चूरा पोस्त बरामद कर आरोपी गुरसेवक सिंह पुत्र रूड़ सिंह वासी तरनतारन व गुरप्रीत सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह वासी मलूनंगल जिला अमृतसर  को काबू किया था। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 128, 17.12.22  एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपियों को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। फोटो: 5 जानकारी देती पुलिस, आरोपी व बरामद कैंटर

बलुवाना न्यूज पंजाब 308 का आरोपी 14 महीने बाद गिरफ्तार अबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, चौकी सीतो के प्रभारी लखबिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 308 के आरोपी संदीप कुमार पुत्र श्योपत वासी बिश्रपुरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। मिली जानकारी अनुसार गांव बिश्रपुरा निवासी सुभाष चंद्र पुत्र जगदीश कुमार के बयानों पर मुकदमा नं. 141, 7.10.21 भांदस की धारा 341, 323, 308 आईपीसी के तहत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में उक्त आरोपी फरार बताया जा रहा था जिसे पुलिस ने काबू करने में सफलता हासिल की है। फोटो:6, पुलिस पार्टी व आरोपी। क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

   बलुवाना न्यूज पंजाब 308 का आरोपी 14 महीने बाद गिरफ्तार अबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब):  थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, चौकी सीतो के प्रभारी लखबिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 308 के आरोपी संदीप कुमार पुत्र श्योपत वासी बिश्रपुरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। मिली जानकारी अनुसार गांव बिश्रपुरा निवासी सुभाष चंद्र पुत्र जगदीश कुमार के बयानों पर मुकदमा नं. 141, 7.10.21 भांदस की धारा 341, 323, 308 आईपीसी के तहत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में उक्त आरोपी फरार बताया जा रहा था जिसे पुलिस ने काबू करने में सफलता हासिल की है। फोटो:6, पुलिस पार्टी व आरोपी।                       क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

बलुवाना न्यूज पंजाब लूटपाट करने वाले दोनों आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर अबोहर, 19 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना नं. 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई विश£ेष कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने लूटपाट व छीनाछपटी करने वाले दो आरोपियों मोहित कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी गली नं. 1 नई आबादी अबोहर व नितिन कुमार उर्फ वासू पुत्र विनेश कुमार वासी न्यू कैलाश नगर अबोहर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमाड पर भेज दिया गया। डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों से गहरी पूछताछ की जायेगी। गौरतलब है कि थाना नं. 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई विश£ेष कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने लूटपाट व छीनाछपटी करने वाले उक्त आरोपियों को काबू कर उनके खिलाफ मुकदमा नं. 104, 17.12.22 भांदस की धारा 379बी, 34आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। फोटो:7, लूटपाट करने के आरोपी व जानकारी देते डीएसपी। baluwana news punjab Both the accused of looting are on police remand for three days Abohar, December 19 (Baluvana News Punjab): Police station no. 2 in-charge Harpreet Singh, ASI Vishesh Kumar and other police party looted

   बलुवाना न्यूज पंजाब लूटपाट करने वाले दोनों आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर अबोहर, 19 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना नं. 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई विश£ेष कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने लूटपाट व छीनाछपटी करने वाले दो आरोपियों मोहित कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी गली नं. 1 नई आबादी अबोहर व नितिन कुमार उर्फ वासू पुत्र विनेश कुमार वासी न्यू कैलाश नगर अबोहर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमाड पर भेज दिया गया। डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों से गहरी पूछताछ की जायेगी। गौरतलब है कि थाना नं. 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई विश£ेष कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने लूटपाट व छीनाछपटी करने वाले उक्त आरोपियों को काबू कर उनके खिलाफ मुकदमा नं. 104, 17.12.22 भांदस की धारा 379बी, 34आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। फोटो:7, लूटपाट करने के आरोपी व जानकारी देते डीएसपी। baluwana news punjab Both the accused of looting are on police remand for three days Abohar, December 19 (Baluvana News Punjab): Police station no. 2 in-charge Harpreet Sing...

बलुवाना न्यूज पंजाब 1800 नशीली गोलियां व 80 नशीली शीशियों आरोपी रमन सिंह तीन दिन के पुलिस रिमांड पर अबोहर, 19 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर प्रभारी बलजीत सिंह, कल्लरखेड़ा चौकी के प्रभारी दविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त गुमजाल की तरफ जा रही थी कि सामने से एक युवक हाथ में बैग लिए हुए संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। जब उसकी तलाशी ली तो बैग में से 1800 नशीली गोलियां व 80 कोरेक्स नशीली शीशियां बरामद हुई। आरोपी की पहचान रमन सिंह पुत्र हरविंद्र सिंह उर्फ तेजा वासी पुरानी आबादी गंगानगर हालाबाद ढाणी गुमजाल के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मुकदमा नं. 145, 18.12.22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों से गहरी पूछताछ की जायेगी कि नशा कहां से लेकर आया था और किसे सप्लाई करना था। उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाई की जायेगी। मामले की जांच जारी है। फोटो:8 पुलिस पार्टी व आरोपी।

   बलुवाना न्यूज पंजाब 1800 नशीली गोलियां व 80 नशीली शीशियों आरोपी रमन सिंह तीन दिन के पुलिस रिमांड पर अबोहर, 19 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर प्रभारी बलजीत सिंह, कल्लरखेड़ा चौकी के प्रभारी दविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त गुमजाल की तरफ जा रही थी कि सामने से एक युवक हाथ में बैग लिए हुए संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। जब उसकी तलाशी ली तो बैग में से 1800 नशीली गोलियां व 80 कोरेक्स नशीली शीशियां बरामद हुई। आरोपी की पहचान रमन सिंह पुत्र हरविंद्र सिंह उर्फ तेजा वासी पुरानी आबादी गंगानगर हालाबाद ढाणी गुमजाल के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मुकदमा नं. 145, 18.12.22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे तीन दिन के पुल...

बलुवाना न्यूज पंजाब नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देकर अपहरण करने वाले के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज अबोहर, 19 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी अजीत सिंह, एएसआई रेशम सिंह ने लडक़ी के पिता के बयानों के आधार पर उनकी नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देकर अपहरण करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी अनुसार थाना खुईयांसरवर पुलिस ने लडक़ी के पिता सुखविंद्र सिंह के बयानों पर मुकदमा नं.146, 18.12.2022 भांदस की धारा 363, 366ए आईपीसी के तहत उसकी नाबालिग लडक़ी को भगाने के आरोपी पवन सिंह पुत्र मच्छर सिंह वाला कच्चा कालेवाला जलालाबाद जिला फाजिल्का के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लडक़ी के पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि लडक़ी को जल्द से जल्द बरामद कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाये। फोटो:, पुलिस पार्टी व आरोपी

   बलुवाना न्यूज पंजाब नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देकर अपहरण करने वाले के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज अबोहर, 19 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी अजीत सिंह, एएसआई रेशम सिंह ने लडक़ी के पिता के बयानों के आधार पर उनकी नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देकर अपहरण करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी अनुसार थाना खुईयांसरवर पुलिस ने लडक़ी के पिता सुखविंद्र सिंह के बयानों पर मुकदमा नं.146, 18.12.2022 भांदस की धारा 363, 366ए आईपीसी के तहत उसकी नाबालिग लडक़ी को भगाने के आरोपी पवन सिंह पुत्र मच्छर सिंह वाला कच्चा कालेवाला जलालाबाद जिला फाजिल्का के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लडक़ी के पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि लडक़ी को जल्द से जल्द बरामद कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाये। फोटो:, पुलिस पार्टी व आरोपी

बलुवाना न्यूज पंजाब सीआईए स्टाफ अबोहर ने 2200 नशीली गोलियों सहित युवक को काबू किया अबोहर, 19 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह, एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी फाजिल्का सुबेग सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने के लिए अभियान चला रखा है जिसके चलते अबोहर सीआईए स्टाफ 1 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई इंद्राज व अन्य पुलिस पार्टी बस स्टैंड बेगांवाली की तरफ जा रही थी कि मुखबिर ने सूचना दी कि रमन कुमार उर्फ रिंकू पुत्र ओमप्रकाश वासी कोटू राम सजराना राजस्थान से नशे की गोलियां लाकर बेचने का काम करता है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा। आरोपी को काबू किया। रमन कुमार से 2200 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ खुईखेड़ा बोदीवाला में मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। फोटो:5 पुलिस पार्टी व आरोपी।

   बलुवाना न्यूज पंजाब सीआईए स्टाफ अबोहर ने 2200 नशीली गोलियों सहित युवक को काबू किया अबोहर, 19 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह, एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी फाजिल्का सुबेग सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने के लिए अभियान चला रखा है जिसके चलते अबोहर सीआईए स्टाफ 1 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई इंद्राज व अन्य पुलिस पार्टी बस स्टैंड बेगांवाली की तरफ जा रही थी कि मुखबिर ने सूचना दी कि रमन कुमार उर्फ रिंकू पुत्र ओमप्रकाश वासी कोटू राम सजराना राजस्थान से नशे की गोलियां लाकर बेचने का काम करता है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा। आरोपी को काबू किया। रमन कुमार से 2200 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ खुईखेड़ा बोदीवाला में मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। फोटो:5 पुलिस पार्टी व आरोपी।

बलुवाना न्यूज पंजाब साढ़े 3 क्विंटल चूरा पोस्त आरोपी कैपर चालक स्वर्ण सिंह काबू अबोहर, 18 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, चौकी सीतो के प्रभारी लखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने साढ़े 3 क्विंटल चूरा पोस्त आरोपी कैपर चालक स्वर्ण सिंह पुत्र अवतार सिंह वासी हिम्मतपुरा को हरियाणा में छापा मारकर काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था। डीएसपी विभोर शर्मा ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा और बारीकी से पूछताछ की जायेगी कि यह पोस्त कहां से लेकर आये थे और किसे सप्लाई करना था। आरोपी के खिलाफ थाना बहाववाला में मुकदमा नं. 72, 15.07.2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कैपर को कब्जे में लिया था। मामले की जांच जारी है। फोटो:1, पुलिस पार्टी , आरोपी व कैपर।

   बलुवाना न्यूज पंजाब साढ़े 3 क्विंटल चूरा पोस्त आरोपी कैपर चालक स्वर्ण सिंह काबू अबोहर, 18 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा,  डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, चौकी सीतो के प्रभारी लखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने साढ़े 3 क्विंटल चूरा पोस्त आरोपी कैपर चालक स्वर्ण सिंह पुत्र अवतार सिंह वासी हिम्मतपुरा को हरियाणा में छापा मारकर काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था। डीएसपी विभोर शर्मा ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा और बारीकी से पूछताछ की जायेगी कि यह पोस्त कहां से लेकर आये थे और किसे सप्लाई करना था। आरोपी के खिलाफ थाना बहाववाला में मुकदमा नं. 72, 15.07.2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज क...

बलुवाना न्यूज पंजाब प्रवीण चप्पल स्टोर में चोरी करने व चौकीदार पर हमला करने वाले चौथे आरोपी जोनी को पुलिस ने काबू किया अबोहर, 13 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई लाल चंद व अन्य पुलिस पार्टी ने गली नं. 9 मेन बाजार में प्रवीण चप्पल स्टोर पर चोरी करने व चौकीदार को घायल करने वाले चौथे आरोपी जोनी पुत्र अशोक कुमार वासी आर्य नगरी गली नं. 2 को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार गली नं.9 में रात्रि समय 10.11.21 को अज्ञात युवकों ने चौकीदार पर हमला कर प्रवीण चप्पल स्टोर का ताला तोडक़र नए नोटों व हारों की चोरी की थी। पुलिस ने प्रवीण चावला के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 259, 10.11.22 भांदस की धारा 380, 457, 379बी, 458 व अन्य धाराओं में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस पहले तीन आरोपियों को काबू कर चुकी है। अब पुलिस ने चौथे आरोपी जोनी पुत्र अशोक कुमार वासी आर्य नगरी गली नं. 2 को काबू करने में सफलता हासिल की है। फोटो: 2, प्रवीण चप्पल स्टोर व आरोपी को ले जाती पुलिस।

   बलुवाना न्यूज पंजाब प्रवीण चप्पल स्टोर में चोरी करने व चौकीदार पर हमला करने वाले चौथे आरोपी जोनी को पुलिस ने काबू किया अबोहर, 13 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब):  नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई लाल चंद व अन्य पुलिस पार्टी ने गली नं. 9 मेन बाजार में प्रवीण चप्पल स्टोर पर चोरी करने व चौकीदार को घायल करने वाले चौथे आरोपी जोनी पुत्र अशोक कुमार वासी आर्य नगरी गली नं. 2 को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार गली नं.9 में रात्रि समय 10.11.21 को अज्ञात युवकों ने चौकीदार पर हमला कर प्रवीण चप्पल स्टोर का ताला तोडक़र नए नोटों व हारों की चोरी की थी। पुलिस ने प्रवीण चावला के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 259, 10.11.22 भांदस की धारा 380, 457, 379बी, 458 व अन्य धाराओं में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस पहले तीन आरोपियों को काबू कर चुकी है। अब पुलिस ने चौथे आरोपी जोनी पुत्र अशोक कुमार वासी आर्य नगरी गली नं. 2 को काबू करने में सफलता हासिल की है। फोटो: 2, प्रवीण चप्पल स्टोर व आरोप...
गीता के १८ अध्याय श्रीमद्भगवद्ग गीता यह लेख मुख्य रूप से अथवा पूर्णतया एक ही स्रोत पर निर्भर करता है। कृपया इस लेख में उचित संदर्भ डालकर इसे बेहतर बनाने में मदद करें। By वनिता कासनियां पंजाब द्वारा महाभारत युद्ध आरम्भ होने के ठीक पहले भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को जो उपदेश दिया वह श्रीमद्भगवद्गीता के नाम से प्रसिद्ध है। यह महाभारत के भीष्मपर्व का अंग है। गीता में 18 अध्याय और 700 श्लोक हैं।[1]आज से (सन 2022) लगभग 1 लाख वर्ष पहले गीता जी का ज्ञान बोला गया था। गीता की गणना प्रस्थानत्रयी में की जाती है, जिसमें उपनिषद् और ब्रह्मसूत्र भी सम्मिलित हैं। अतएव भारतीय परम्परा के अनुसार गीता का स्थान वही है जो उपनिषद् और धर्मसूत्रों का है। उपनिषदों को गौ (गाय) और गीता को उसका दुग्ध कहा गया है। इसका तात्पर्य यह है कि उपनिषदों की जो अध्यात्म विद्या थी, उसको गीता सर्वांश में स्वीकार करती है। उपनिषदों की अनेक विद्याएँ गीता में हैं। जैसे, संसार के स्वरूप के संबंध में अश्वत्थ विद्या, अनादि अजन्मा ब्रह्म के विषय में अव्ययपुरुष विद्या, परा प्रकृति या जीव के विषय में अक्षरपुरुष विद्या और अपरा प्रकृति या भौ...