AAP Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2023

जय श्री माता दी 🙏❤️ ‼️🔱༺꧁ #जय_मां_ #महागौरी ꧂༻🔱‼️ दरबार के सभी 🔱🎪 प्रभु भक्तों को दुर्गा अष्टमी की 🔱🎪 हार्दिक शुभकामनाएं🎪🔱 ⚜▬▬▬▬▬▬॥🕉॥▬▬▬▬▬▬⚜ ‼️या देवी सर्वभू‍तेषु मां महागौरी रूपेण संस्थिता‼️ ‼️नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः‼️ ⚜▬▬▬▬▬▬॥🐯॥▬▬▬▬▬▬⚜ ༺꧁ #ॐ_देवी_ #महागौरी_नमः꧂༻ 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 #काश_हर_सुबह___ #नवरात्र_सी___होती...!! #हर___किसी___की___नज़र___मे___बेटियां #देवी_______सी_______होती...!!! 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 महागौरी पूजा दुर्गा अष्टमी एवम् कन्या पूजन कि ढेरों शुभकामनाएं माता रानी की कृपा आप और आपके परिवार पर हमेशा बनी रहे। 🙏🌺🔱🚩 🌹🙏 #जय_माता_दी 🙏🏻🌹 #राम_नवमी_30_मार्च_2023_को_है:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 इस साल राम नवमी बहुत खास मानी जा रही है, क्योंकि राम नवमी के दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं. जानते हैं राम नवमी पर पूजा का मुहूर्त और शुभ योग, उपाय, राम नवमी पर बन रहे हैं 5 अति दुर्लभ योग, जानें डेट, पूजा का मुहूर्त शास्त्रों के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है. ये चैत्र नवरात्रि का नौवां और आखिरी दिन होता है. इस दिन राम मंदिर श्रीराम का भव्य श्रृंगार होता है. रामलला के जन्म के वक्त विधि विधान से पूजा की जाती है और ढोल नगाड़े बजाए जाते हैं. इस साल राम नवमी बहुत खास मानी जा रही है, क्योंकि राम नवमी के दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं जिससे इस दिन का महत्व बढ़ गया है. आइए जानते हैं राम नवमी पर पूजा का मुहूर्त और शुभ योग. #राम_नवमी_शुभ_मुहूर्त:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 29 मार्च 2023 को रात 09 बजकर 07 मिनट पर आरंभ हो रही है. नवमी तिथि की समाप्ति 30 मार्च 2023 को रात 11 बजकर 30 मिनट पर होगी. #राम_लला_की_पूजा_का_मुहूर्त:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 सुबह 11:17 - दोपहर 01:46 (अवधि 02 घण्टे 28 मिनट्स) अभिजित मुहूर्त - दोपहर 12.01 - दोपहर 12.51 #राम_नवमी_शुभ_योग:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 राम नवमी पर इस बार 5 शुभ योग गुरु पुष्य योग, अमृत सिद्धि योग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और गुरुवार का संयोग बन रहा है. राम नवमी के दिन इन पांचों योग के होने से श्रीराम की पूजा का शीघ्र फल मिलेगा साथ ही इस दिन किए तमाम कार्यों में सिद्धि और सफलता प्राप्त होगी. #गुरु पुष्य योग:- 30 मार्च 10.59 - 31 मार्च सुबह 06.13 #अमृत_सिद्धि_योग:- 30 मार्च, 10.59 - 31 मार्च,सुबह 06.13 #सर्वार्थ_सिद्धि_योग_पूरे_दिन #रवि_योग_पूरे_दिन गुरुवार श्रीराम भगवान विष्णु के 7वें अवतार हैं और गुरुवार का दिन विष्णु जी को अति प्रिय है. ऐसे में राम जन्मोत्सव गुरुवार के दिन होने से इसका महत्व और बढ़ गया है। #राम_नवमी_के_दिन_क्या_करें:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 राम नवमी के दिन शुभ मुहूर्त में नभगवान श्रीराम का केसर युक्त दूध से अभिषेक करें. फिर घर में रामायण का पाठ करें. कहते हैं जहां रामायण पाठ होता है वहां श्रीराम और हनुमान जी वास रहता है. इससे घर में खुशहाली आती है. धन वैभव की वृद्धि होती है. रामनवमी के दिन एक कटोरी में गंगा जल राम रक्षा मंत्र 'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं रामचन्द्राय श्रीं नम:' का जाप 108 बार करें. अब घर के हर कोने-छत पर इसका छिड़काव करें. मान्यता है इससे घर का वास्तु दोष दूर होता है, टोने-टोटके का असर नहीं रहता है. ____________(((((#Vnita)))))_______🔻🔺🔻🔺🔻 @everyone 🙏🙏❤️

जय श्री माता दी 🙏❤️ ‼️🔱༺꧁ #जय_मां_ #महागौरी ꧂༻🔱‼️                   दरबार के सभी 🔱🎪 प्रभु भक्तों को दुर्गा अष्टमी की    🔱🎪 हार्दिक शुभकामनाएं🎪🔱 ⚜▬▬▬▬▬▬॥🕉॥▬▬▬▬▬▬⚜ ‼️या देवी सर्वभू‍तेषु मां महागौरी रूपेण संस्थिता‼️ ‼️नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः‼️ ⚜▬▬▬▬▬▬॥🐯॥▬▬▬▬▬▬⚜     ༺꧁ #ॐ_देवी_ #महागौरी_नमः꧂༻ 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 #काश_हर_सुबह___ #नवरात्र_सी___होती...!!  #हर___किसी___की___नज़र___मे___बेटियां  #देवी_______सी_______होती...!!! 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 महागौरी पूजा दुर्गा अष्टमी एवम् कन्या पूजन कि ढेरों शुभकामनाएं माता रानी की कृपा आप और आपके परिवार पर हमेशा बनी रहे। 🙏🌺🔱🚩            🌹🙏 #जय_माता_दी 🙏🏻🌹 #राम_नवमी_30_मार्च_2023_को_है:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 इस साल राम नवमी बहुत खास मानी जा रही है, क्योंकि राम नवमी के दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं. जानते हैं राम नवमी पर पूजा का मुहूर्त और शुभ योग, उपाय, राम नवमी पर बन रहे हैं 5 अति दुर्लभ योग, जानें...

गंगानगर रोड आलमगढ़ चौक पर गोल चौक बनाया जाये : एडवोकेट जीवन जोत बजाज/मक्खन लाल सरपंच अबोहर, 27 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): पीडब्ल्यूडी तथा सैंटर गर्वनमैंट द्वारा गंगानगर रोड को हाईवे रोड फोर बाई फोर बनाने का काम चल रहा है। अबोहर आलमगढ़ बाईपास बनकर तैयार हो गया है। इस बाईपास पर गोल चौक न होने के कारण अक्सर एक्सीडैंट होते हैं। एडवोकेट जीवनजोत बजाज व आलमगढ़ के पूर्व सरपंच व जिला परिषद् मैंबर मक्खन लाल ने पंजाब सरकार से मांग की है कि अबोहर आलमगढ़ बाईपास पर गोल चौक बनाया जाये ताकि एक्सीडैंट कम हों। उन्होंने बताया कि रात्रि 11.30 बजे एक ट्राला पिकअप से टकरा गया। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया जबकि ट्राला चालक घायल हो गया। इसी बीच गंगानगर से आ रही एक कार खड़े ट्राले से जा टकराई जिसमें चार लोग सवार थे। कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गये। घायलों को गंगानगर रैफर किया गया। एडवोकेट जीवनजोत बजाज ने कहा कि यहां पर जल्द से जल्द चौक बनाया जाये व लाईटों का प्रबंध किया जाये ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की है कि रात्रि समय वाहन धीरे चलायें व शराब पीकर गाड़ी बिल्कुल न जलायें। फोटो: जानकारी देते मक्खन लाल व एडवोकेट जीवन जोत बजाज, दुर्घटनाग्रस्त कार व ट्राला।

 गंगानगर रोड आलमगढ़ चौक पर गोल चौक बनाया जाये : एडवोकेट जीवन जोत बजाज/मक्खन लाल सरपंच अबोहर, 27 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): पीडब्ल्यूडी तथा सैंटर गर्वनमैंट द्वारा गंगानगर रोड को हाईवे रोड फोर बाई फोर बनाने का काम चल रहा है। अबोहर आलमगढ़ बाईपास बनकर तैयार हो गया है। इस बाईपास पर गोल चौक न होने के कारण अक्सर एक्सीडैंट होते हैं। एडवोकेट जीवनजोत बजाज व आलमगढ़ के पूर्व सरपंच व जिला परिषद् मैंबर मक्खन लाल ने पंजाब सरकार से मांग की है कि अबोहर आलमगढ़ बाईपास पर गोल चौक बनाया जाये ताकि एक्सीडैंट कम हों। उन्होंने बताया कि रात्रि 11.30 बजे एक ट्राला पिकअप से टकरा गया। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया जबकि ट्राला चालक घायल हो गया। इसी बीच गंगानगर से आ रही एक कार खड़े ट्राले से जा टकराई जिसमें चार लोग सवार थे। कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गये। घायलों को गंगानगर रैफर किया गया। एडवोकेट जीवनजोत बजाज ने कहा कि यहां पर जल्द से जल्द चौक बनाया जाये व लाईटों का प्रबंध किया जाये ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की है कि रात्रि समय वाहन धीरे चलायें व शराब पीकर ...

सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब 4️⃣0️⃣0️⃣ 🩺पंजाब को मिलने जा रहे है 400 और मोहल्ला क्लिनिक 🟡 27 जनवरी को मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब के लोगों को 500 आम आदमी क्लीनिक (मोहल्ला क्लीनिक) की सौगात देंगे। इससे पहले उन्होंने पहले चरण में बने 100 आम आदमी क्लीनिक का 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उद्घाटन किया था। अब 400 नए क्लीनिक तैयार होने के बाद पंजाब में कुल आम आदमी क्लीनिक की संख्या 500 हो जाएगी । मोहाली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर एवं वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मीडिया को बताया कि 27 जनवरी को अमृतसर में उद्घाटन कार्यक्रम होगा। उद्घाटन मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे। वहीं ‘आप’ संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे▪️ बलुवाना न्यूज पंजाब 🙋🏻‍♂️ ✒️ क्या आपको मालूम है कि राहुल गांधी कितना पढ़े हैं ‼️वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने क्या कभी जॉब किया है? उन्होंने कौन सी डिग्री हासिल की है? ऐसे ही कई सवाल हैं, जो उनके प्रशंसकों के साथ ही दूसरे लोगों के मन में घुमड़ते रहते हैं। दरअसल, राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री हासिल कर चुके हैं। "भारत जोड़ो यात्रा" के दौरान ही राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में अपनी शिक्षा को लेकर खुलकर बात की। राहुल गांधी ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर शुरुआती शिक्षा हासिल करने के बाद एक साल तक उन्होंने सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली में इतिहास की शिक्षा हासिल की। हालांकि पिता राहुल गांधी की हत्या के बाद सुरक्षा कारणों से वे पढ़ाई दिल्ली में जारी नहीं रख पाए। इसके बाद राहुल गांधी ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का रुख किया, जहां उन्होंने इंटरनेशनल रिलेशन एवं पॉलिटिक्स की पढ़ाई की। इसके बाद सुरक्षा कारणों के चलते ही राहुल गांधी ने फ्लोरिडा के रॉलिन्स कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। यहां इन्होंने इंटरनेशनल रिलेशन (इकॉनोमिक्स) की पढ़ाई की। राहुल गांधी ने अपनी मास्टर डिग्री डेवलपमेंट इकॉनोमिक्स में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (इंग्लैंड) से पूरी की। दरअसल, यह इकॉनोमिक्स में एमफिल की डिग्री थी। राहुल गांधी ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि जब मैं स्कूल में था तो कुछ टीचर बहुत अच्छे थे, जबकि कुछ अच्छे नहीं था। राहुल गांधी की शुरुआती शिक्षा सेंट कोलंबस स्कूल एवं कुछ समय देहरादून के दून स्कूल में भी हुई▪️ 🇦🇫 🟠 🇨🇳अफगानिस्तान की धरती में छिपे खरबों के खजाने पर चीन की नजर ‼️ अफगानिस्तान की धरती से अमेरिकी फौजें वापस क्या गईं, चीन ने मौका लपक लिया. चीन अब अफगानिस्तान की धरती में छिपे बेशकीमती धातुओं को निकालने की तरकीब निकाल रहा है. चीन ने इसकी शुरुआत अमू दरिया के बेसिन से तेल निकालने से शुरू की है. अफगानिस्तान की धरती में रणनीतिक और सामरिक दृष्टि से अहम रेयर अर्थ एलिमेंट का बड़ा भंडार है. चीन पर इसकी नजर है▪️ 👳🏻‍♂️👆🏽🎐 बसंत पंचमी पर पतंग उड़ाने के लिए चाइना डोर बेची तो पंजाब सरकार सख्त कार्रवाई करेगी, सख्त आदेश जारी ▪️ 🕉️ 😡 ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में हिंदू मंदिर पर फिर हमला, खालिस्तान समर्थकों ने की तोडफ़ोड़▪️ 🇵🇰 💡🕯️पाकिस्तान के बड़े शहर कैंडल जलाने को मजबूर, जबरदस्त ब्लैक आउट 🟡 आर्थिक तंगी की मार झेल रहे आतंक के आका पाकिस्तान में दिन-प्रतिदिन मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। हाल ही में बिजली की दरें बढ़ाने वाले पाकिस्तान में अब अंधेरा पसर गया है। मुल्क के लगभग 22 जिलों में ब्लैकआउट है और लोग अंधरे में जीने को मजबूर हैं। कुल मिलाकर पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रिड की फ्रीक्वेंसी कम होने के कारण देश भर में बिजली गुल हो गई। मंत्रालय ने ट्वीट किया कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, नेशनल ग्रिड की सिस्टम फ्रीक्वेंसी सोमवार सुबह साढ़े सात बजे कम हो गई, जिसके कारण बिजली व्यवस्था व्यापक रूप से ठप हो गई है▪️ 🇯🇵 🦀जापान में कोरोना से एक महीने में आठ हजार मौतें▪️ 😡 🇺🇸 🖥️ अमेरिकन IT कंपनियों से निकाले गए भारतीयों की स्थिति बेहद खराब , अमेरिका रहें या देश वापिस जाएं ‼️ अमेरिका में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन जैसी कंपनियों में हाल में हुई छंटनी के बाद बेरोजगार हो चुके सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के हजारों भारतीय पेशेवर अब इस देश में रहने के लिए अपने कामकाजी वीजा के तहत निर्धारित अवधि के भीतर नया रोजगार पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. ‘पिछले वर्ष नवंबर से IT क्षेत्र के करीब 2,00,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है, जिनमें रिकॉर्ड संख्या में कटौती करने वाली कंपनियों में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक और अमेजन हैं । उद्योग के सूत्रों ने बताया कि नौकरियों से निकाले गए लोगों में से 30 से 40 फीसदी भारतीय IT पेशेवर हैं, जिनमें से बड़ी संख्या H 1B या L 1 वीजा पर यहां आए लोगों की है. अब ये लोग अमेरिका में बने रहने के लिए विकल्प की खोज में हैं. नौकरी जाने के बाद विदेशी कामकाजी वीजा के तहत मिलने वाले कुछ महीनों की निर्धारित अवधि में नया रोजगार तलाशने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, ताकि अपनी वीजा स्थिति को भी बदल सके. अमेजन में काम करने के लिए गीता (नाम परिवर्तित) महज तीन महीने पहले यहां आई थीं. इस सप्ताह उन्हें बताया गया कि 20 मार्च उनके कार्यकाल का अंतिम दिन होगा. H-1B वीजा पर अमेरिका आई एक अन्य IT पेशेवर को माइक्रोसॉफ्ट ने 18 जनवरी को बाहर का रास्ता दिखा दिया. वह कहती हैं, ‘‘स्थिति बहुत खराब है.'' जो लोग H 1B वीजा पर यहां आए हैं, उनके लिए तो स्थिति और भी विकट है; क्योंकि उन्हें 60 दिन के भीतर नई नौकरी ढूंढ़नी होगी या फिर भारत लौटना होगा.▪️ 🇮🇳 🆕 इस बार राष्ट्रीय ध्वज को नई तोपों से सलामी दी जाएगी 🟡 नई दिल्ली में इस साल गणतंत्र दिवस पर 25 पाउंडर पुरानी तोपों के बजाय नई 105 MM इंडियन फिल्ड गन से राष्ट्रीय ध्वज को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। यह फैसला सरकार की मेक इन इंडिया पहल को और आगे बढ़ाने के उद्देश्य से लिया है▪️ 🔎✈️ 🔍 एयर इंडिया के विमान में आई तकनीकी खराबी ‼️ एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान की त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। 105 यात्रियों को लेकर मस्कॉट जा रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान FMS (फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम) में तकनीकी खराबी के कारण वापस त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर लौट आया और यहां इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। विमान ने त्रिवेंद्रम से सुबह 8.30 बजे उड़ान भरी थी और तकनीकी खराबी के कारण इसे 9.17 बजे वापस त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे पर उतार लिया गया । सभी यात्री सुरक्षित हैं▪️ 👤✊ राहुल गांधी ने कहा जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलवा कर ही लेंगे 🟡 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देगी। राहुल गांधी ने सरकार पर केंद्र शासित प्रदेश में कश्मीरी पंडितों के साथ अन्याय करने का भी आरोप लगाया और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से समुदाय से माफी मांगने को कहा▪️ 🚆2️⃣ अब मिनी वन्दे मातरम् Trains ट्रैक पर दौड़ने के लिए तैयार 🟡 भारतीय रेलवे 2 रूटों पर मिनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने जा रही है. रेलवे मंत्रालय अगले महीने से पुरी और हावड़ा के बीच दो मिनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को लॉन्च करने वाली है. इसमें 8 डिब्बे होंगे. ये वंदे भारत ट्रेन पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर उन रूट्स पर चलाई जा रही हैं, जो कम यात्रियों को ढोती हैं. लेकिन ये पायलट प्रोजेक्ट सफल रहने पर भारतीय रेलवे मिनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी करेगी, जिसके बाद अन्य रूट्स पर मिनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन्स पटरियों पर दौड़ती नजर आएंगी. अभी तक चलाई जा रही 8 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में 12 डिब्बे हैं. देश में 4 रुट्स पर ऐसी ट्रेनें चल रही हैं. लेकिन अब 2 मिनी वंदे भारत ट्रेनें पहली बार चलाई जाएंगी, जिसमें 8 डिब्बे होंगे. ये डिब्बे जरूरत के हिसाब से अन्य रूटों पर 8, 12, 16, 24 डिब्बों की गिनती में बढ़ाई या घटाई जा सकती हैं. भारतीय रेलवे ने मिनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री को ऑर्डर दिया है▪️ 🥃🍷❌ इन दिनों दिल्ली में ठेके बंद रहेंगे 🟡 दिल्ली सरकार ने मार्च के अंत तक 6 ‘शुष्क दिवस’ (ड्राई डे) घोषित किए हैं. इन दिनों पर दिल्ली की 550 से अधिक शराब की दुकानें बंद रहेंगी । गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को बार और रेस्तरां में भी शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी. होटल, क्लब और रेस्तरां को तीन राष्ट्रीय अवकाशों- गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती पर शराब परोसने की अनुमति नहीं है. दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार आगामी ‘शुष्क दिवस’ गणतंत्र दिवस, गुरु रविदास जयंती (पांच फरवरी), स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती (15 फरवरी), महा शिवरात्रि (18 फरवरी), होली (आठ मार्च) और राम नवमी (30 मार्च) हैं.▪️ ✈️👩‍🦰👨🏻 एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी की एक और घटना 🟡 विमानों में दुर्व्यवहार के मामले इन दिनों लगातार सामने आ रहे हैं। दिल्ली से हैदराबाद जा रहे स्पाइसजेट के विमान में एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी करने की घटना सामने आई है। खबरों के अनुसार एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी करने वाले यात्री और उसके सहयात्री को विमान से नीचे उतार दिया गया। यह घटना दिल्ली से हैदराबाद की यात्रा के लिए स्पाइसजेट की उड़ान SG-8133 में हुई। विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली में विमान में सवार एक यात्री ने अनियंत्रित और अनुचित व्यवहार किया। यात्री ने चालक दल के सदस्यों को परेशान किया और उनके कार्य में बाधा उत्पन्न की। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बयान में कहा गया कि चालक दल ने पीआईसी (पायलट इन कमांड) और सुरक्षा कर्मचारियों को घटना के बारे सूचित किया। उक्त यात्री और उसके साथ यात्रा कर रहे एक सहयात्री को उतारकर सुरक्षा टीम को सौंप दिया गया▪️ 🎞️🙋🏻‍♂️ "पठान" का पहला शो सुबह 6 बजे चला करेगा 🟡 अग्रिम बुकिंग को लेकर दर्शकों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया को देखते हुए मनोरंजन उद्योग के जानकारों को भरोसा है कि शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान' बॉक्स ऑफिस पर 45 से 50 करोड़ रुपए की ओपनिंग के साथ कारोबार शुरू करेगी। यश राज फिल्म्स की इस फिल्म से 2018 की ‘जीरो' के बाद शाहरुख खान नायक प्रधान भूमिका में वापसी कर रहे हैं और फिल्म गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले सिनेमा हॉल में हिट होने के लिए तैयार है। यश राज फिल्म्स के सहयोग से बनी ‘पठान' की अग्रिम बुकिंग 20 जनवरी से शुरू हो गई है। फिल्म कथित तौर पर पूरे भारत में 5,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है। यह शाहरुख खान की पहली फिल्म है जो सुबह छह बजे के शो में दिखाई जाएगी। व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श ने कहा कि ‘पठान' बॉलीवुड में नई जान डालेगी और मनोरंजन उद्योग के लिए एक शानदार 2023 की शुरुआत करेगी, जो कि कोविड-19 महामारी के दौरान और 2022 में एक कमजोर दौर से गुजरा। ‘पठान' में शाहरुख खान जासूस एजेंट की भूमिका में होंगे▪️ 👺 🎂 गुरमीत राम रहीम ने तलवार से केक काटा 🟡 डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को तलवार से केक काटकर अपनी आजादी का जश्न मनाते देखा गया. कोर्ट से 40 दिन की पैरोल मिलने के बाद राम रहीम शनिवार को बागपत स्थित अपने बरनावा आश्रम पहुंचे. वह रोहतक की सुनारिया जेल में दुष्कर्म और हत्या के मामले में सजा काट रहा है .डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के पैरोल के दौरान केक काटते हुए वायरल वीडियो ने कई लोगों की भौंहें चढ़ा दी हैं. उनके जश्न में कई अनुयायी शामिल हुए. हथियार अधिनियम के तहत हथियारों के सार्वजनिक प्रदर्शन यानी तलवार से केक काटना प्रतिबंधित है. यह दूसरी बार है जब राम रहीम ने किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 40 दिन की पैरोल मांगी है▪️ 🎊 👩‍❤️‍👨📯 पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान ने भी की शादी 🟡पाकिस्‍तान की टीम के स्‍टार ऑलराउंडर शादाब खान ने निकाह कर लिया है. शादाब का निकाह दिग्‍गज पाकिस्‍तानी क्रिकेटर सकलेन मुश्‍ताक की बेटी से हुआ. उन्‍होंने सोशल मीडिया के माध्‍यम से शादी की जानकारी फैन्‍स को दी. हालांकि पत्‍नी के साथ उनकी कोई तस्‍वीर बाहर नहीं आई है. सकलेन मुश्‍ताक मौजूदा वक्‍त में पाकिस्‍तान की टीम के हेड कोच हैं▪️ 🎊 👩‍❤️‍👨 🪄के एल राहुल अपने बराबर की लंबाई वाली पत्नी घर लाए हैं 🟡 क्रिकेटर केएल और उनकी पत्नी अथिया की जोड़ी को लेकर काफी बातें की गई, जिसमें उनकी लंबाई भी शामिल है. अथिया की लंबाई काफी अच्छी है और इस वजह से कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि शायद वो केएल राहुल से ज्यादा लंबी होंगी. वैसे ऐसा नहीं है भारतीय क्रिकेटर की लंबाई 5 फीट 11 इंच है जबकि अथिया 5 फीट 10 इंच की हैं, जो लड़कियों की औसतन लंबाई से कहीं अधिक है . मतलब इस जोड़ी की लंबाई में ज्यादा फर्क नहीं है, फासला महज 1 इंच भर का ही है▪️ ❤️ 🌹💛 के एल राहुल ने अथिया शेट्टी को किया कैच, जीवन के बंधन में बंध गए दो सितारे, रिसेप्शन IPL के बाद 🟡 आधिकारिक तौर पर अथिया शेट्टी और केएल राहुल एक-दूजे के हो गए हैं। खंडाला में सुनील शेट्टी के फार्महाउस पर दोनों ने फेरे लिए। समारोह संपन्न होने के बाद सुनील शेट्टी और उनके बेटे अहान शेट्टी कार्यक्रम स्थल से बाहर आए, मीडिया का अभिवादन किया और कार्यक्रम स्थल के बाहर मीडियाकर्मियों को मिठाई बांटी। पिता-पुत्र की जोड़ी ने इंडियन एथनिक वियर पहना था। जहां सुनील ने क्रेप रंग का कुर्ता और पायजामा पहना था, वहीं उनके बेटे को सफेद पोशाक में देखा गया। सुनील ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए मीडिया से कहा कि वह बहुत खुश हैं, क्योंकि समारोह अच्छी तरह से हुआ और इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) के बाद परिवार ने रिसेप्शन के लिए योजना बनाई है। 'फिर हेरा फेरी' के अभिनेता ने यह भी कहा कि वह अभी भी राहुल के लिए पिता हैं जैसे वह अपनी बेटी अथिया के लिए हैं और कहा कि 'ससुराल' अतीत की बात है। शादी से पहले, अथिया और केएल राहुल ने मेहमानों के लिए संगीत नाइट का आयोजन किया। सुनील और उनकी पत्नी मन, अथिया की बेस्टीज कृष्णा श्रॉफ और आकांशा रंजन ने जश्न के साथ डांस फ्लोर पर आग लगा दी थी ▪️ The biggest news is to be found in the Bununna News Punjab 4⃣00⃣00⃣ पparbab 400 and Mohalla Clinic 27 On January 27, Chief Minister Bhagwant Value will give the people of Punjab to 500 General Man Clinics (Mohalla Clinic). Earlier, he inaugurated the 100-year-old clinic in the first phase in August, on August 15, the Opportunity was overlooked on the occasion of Independence Day. Now after the 400 new clinic prepared, the number of common man clinics in Punjab will be 500. A press conference in Mohali, senior leader of the Aam Aadmi Party and Health Minister Dr. Balbir and Finance Minister Harpal Singh Cheema told the media that on January 27, there will be the inaugural program in Amritsar. Inauguration will accept the Chief Minister Bhagwant. At the same time, you 'union and the Chief Minister Arkand Kejriwal chief guest will be attempted in the program as a key guest. ️ ️ क्या Do you know how much Rahul Gandhi has read! What is the Congress MP Rahul Gandhi from Jâtan? Which degree has he achieved? There are many questions that are stuck in their minds with their fans as well as other people. Actually, Rahul Gandhi has got a Master's degree from Cambridge University. During the "India Opai Travel", Rahul Gandhi spoke openly with his education in the conversation with the media. Rahul Gandhi told that after gaining early education at different places, he received a study of history in St. Stephans College, Delhi for a year. However, after the assassination of Father Rahul Gandhi, he could not continue to continue in Delhi. After this, Rahul Gandhi had told Harvard University, where he studied International Relations and Politics. After this, Rahul Gandhi completed his graduation from the Rolins College of Florida. Here, he studied International Relations (Economics). Rahul Gandhi completed his Master's Degree Development Economics in Cambridge University (England). Actually, it was the emphimination degree in Economics. Rahul Gandhi also said during the conversation that when I was at school, some teachers were very good, while some were not good. Early education of Rahul Gandhi, St. Columbus School and some time in the Dal School of Dhurradun, China's eyes on the treasure of the vibrations hidden in the earth of the death of the house! क्या What has been given the American forces from Afghanistan's earth, China took the opportunity. China is now removing the priest to remove the prized metals hidden in Afghanistan's earth. China has started with the extract of oil from the basin of Auu Routias. In the earth of Afghanistan, there is a large reserves of strategic and strategic sight of meaning element element. If this is a look at China.️ बेच Basant Panthami, she will take strict action to blow kite on the Pasthami, the Punjab government will take strict action, the strict order released ️ ️ हमला Attack on the Hindu temple in the Victoria State of Australia, the Khalistan supporters, the border of the Khalistan, the oukel backed, the trend of the panic of the panic, which is the most increasing black-out आर्थिक economic tightness. The day-to-day difficulties are being increasing. Recently, Pakistan has been born in Pakistan, now. There are blackouts in about 22 districts of Mulk and people are forced to live in dark. Overall, hemachad in Pakistan has been made. According to the information, the Ministry of Pakistan said that due to the low-frequency of the national grid, the electricity groove across the country. According to the initial reports, the National Friequency of the National Grid was reduced from 0.6 to seven o'clock in Monday, which has caused the power system to be widely raised in the month. A. Thousand deaths in one month from Moruna in a month. I am ️️ अमेर The American IT companies have been extremely bad, live in the US or return to the country! हजारों Thousands of the unemployed information technology area, in the US, Microsoft and Amazon, the recent professionals of the universally established information, and now, they are judge to gain new jobs within the prescribed period to live in this country. 'November last year, 2,00,000 employees of the IT area have been removed from the job, in which the records of the record number are Google, Microsoft, Facebook and Amazon. Industry sources said that 30 people of 40 are 40 countries of the people removed from jobs, of which large numbers have been here on H 1B or L1 visa. Now these people are in search of alternatives to stay in America. After going to the job, there are some structures to explore new jobs in the prescribed period of a few months under the foreign working visa, so that their visa can also change the situation. Gita (name changed) to work in Amazon was just three months ago. This week, he was told that March 20 will be the last day of his tenure. The US-II professional on the H-1B visa was displayed the Microsoft way out of the January 18th. He says, "The situation is very bad." For those who have come here on H 1B visa, then the situation is also more victim; Because they will have to find new jobs within 60 days or return to India.️ इस This time the national flag will be saluteed from the new guns. In this new year, the new flag will be given to the 11 gasks from the new 105 mm Indian-ground guns, and the new flag from the new 105 mm Indian gun. This decision has taken the government's make-in initiatives to further pursue further. I'm interested in airport plane! A plane of Air India Express, going to Master MOTS, returned to Trivandrum Airport due to technical failure in FMS (Flight Management System) and it came to have emergency landing. The aircraft was flying at 8.30 am from the trivialrum and due to the technical malfunction, it was deadhed at 9.17 a.m. at the trivandram airport. All passengers are safe.️ राह Rahul Gandhi said that the state status of the Jammu and Kashmir will be done by the state-of-the-art Congress leader Rahul Gandhi said that his party will fill his full strength to restore the state status of Jammu and Kashmir. Rahul Gandhi also accused the injustice in the Union Territory in the Union Territory and said to apologize to the community from the Lord of Jammu and Kashmir to Manoj Sinha. 22⃣ अब Now the mini-Land Matram Trains are ready to run on the track भारतीय Indian Railway 2 Routes is going to run mini-leading India Express train. The Ministry of Railways is going to launch two mini-leading India Express trains between Puri and Howrah from next month. There will be 8 compartments. These are the leadership of the train as a pillars pilot project, which are lowes of passengers. But these pilot project will be able to increase the number of Indian Railways Mini-Day India Express trains, after which the mini-sided India will be seen on the tracks tracks tracks on other routes. There are 12 bins in 8th-wide India trains that are still running. There are 4 trains on the 4 countries. But now 2 mini-sided India trains will be run for the first time, which will have 8 compartments. According to these boxes, the need can be increased or decreased at the other routes, 8, 12, 16, 24 coaches. Indian Railways has ordered Chennai's Integral Coach Factory for Mini Vandey India Express trains. इन These days will be contracted in Delhi, Delhi has declared 6 'dry day' (dry day) by the end of March. More than 550 wine shops will be closed on these days. Republic Day (January 26) will also restrict the sale of alcohol in the bar and restaurant. The hotel, club and restaurant are not allowed to serve alcohol on three national holidays- Republic Day, Independence Day and Gandhi Jayanti. According to the list of issues issued by the Excise Department of Delhi Government, the "Affiliate Day 'Republic Day, Guru Ravidas Jayanti (five February), Swami Dayanand Saraswati Jayanti (February 15), Maha Shivratri (February 18), Holi (eight March) and Ram Navy (30 March). ️👩🦰👨🏻 एयर Air-hosts With another incident of casualness 🟡 In case of the occasion of the abuse of these days are consecutively coming out. The event of masculiation with air hostess in the aircraft of SpiceJet plane going on Hyderabad from Delhi is in front of the event. According to the news, the passenger and its histisalism with the air hostess were bottom of the plane. This event was born in Delhi's SG-8133 to visit Hyderabad from Delhi. Aviation company said in a statement that a passenger riding in the aircraft in Delhi took uncontrolled and unfair behavior. The passenger bothered the crew members and obstructed his work. Its video also has viral on social media. The statement said that the crew informed the PIC (pilot in command) and security employees about the incident. The first show of the journey passed with the said passenger and his hand was handed over to the security team. "️🙋🏻♂️" "Pathan" will run the first morning at 6 o'clock in view of the encouraging response to the audience of the audience, the knowledge of the entertainment industry is confident that the film 'Pathan' will start business with the opening of 45 to 50 crores' on the box. After the 'Zero' of this year of Yash Raj Films, Shahrukh Khan hero is returning in the role role and is ready to be hit in the Cinema Hall before one day before the Republic of Day. In advance, the 'booking of Pathan' has been started by January 20, with the help of Yash Raj Films. The film is reportedly released on 5,000 screens across India. This is the first film of Shahrukh Khan that will be shown at the six-hour show in the morning. Business Expert Swimming Ideas said that 'Pathan' will get new life in Bollywood and will start a fantastic 2023 for the entertainment industry, which during the Covid-19 epidemi and through a weak round in 2022. In the role of Shahrukh Khan Detective Agent in 'Pathan', Kharak Ram Rahim, the cake cut from the sword, the Care Kaita, the Chief Dalief, the Churi, Ram Rahi, was covered by the sword and cut his freedom. After meeting court 40 days of the court, Ram Rahim reached his Bahawwa ashram at Bagpat on Saturday. He is convicting in the case of rape and murder in Rohtak's junice jail. The witness video has brought many people's eyebrows while cutting the cake during the parole of the true deal. Many followers joined their celebration. Under the weapon act, the public performance of weapons is that the cake is cut from the sword. This is the second time when Ram Rahim has sought 40 days of parietrose to join a program, ❤️👨📯 पाक Pakistani Cricketer Shadab Khan also married the star of India's St. Olya-rounder Shadab Khan. Shadab's old was the Pakistani Cricketer from Sakalen Mushtaq's daughter. He gave information to the wedding information fans through social media. Although their picture with the wife has not come out. Saklen Mushtaq is the headache of the Pakistan's team coache in the current time. ❤️👨 केK Rhul has brought his home-length wife home. There was a lot of things to take the pair of cricketer KL and his wife Ethia, in which his length is included. The length of the age of the day is quite good and because of this, some people think that maybe that Kel will be longer than Rahul. Well, this is not the length of the Indian cricketer is 5 feet 11 inches, while the elevator is 5 feet 10 inches, which is more than the average length of the girls. Meaning does not make much difference in the length of the pair, the lap is only one of the inches of 1 inches. ️ ️ के L. Rahul did the catheter, the two stars tied in the bond of life, after reception IPL, officially, the Geyla Shetty and Kel Rahul have become one of the one-doubts. On the farmhouse of Sunil Shetty's in Shanti Shant, both for them. After the function was done, Sunil Shetty and his son Ahan Shatty's came out of the program, the goods were seen and deducted the sweet persons to the media persons outside the program site. The father of the father-son pair Indian Indianthy. While Sunil was worn with the crew and kinger of the crepe, his son was seen in white dress. Sunil, expressing his happiness, told the media that he is very happy, because the ceremony happened well and after the Indian Premier League (IPL) the family has planned for reception. 'Then the person of Hera Ferry' said that he is still father for Rahul, as he is for his daughter, and said that 'Casurall' is the matter of the past. Before marriage, the Geye and KL Rahul organized music knights for guests. Sunil and his wife mind, the Assee's Bestis Krishna Shroff and Akashi Ranjan had set fire on the dance floor with celebrations.

सबसे बड़ी खबर   बलुवाना न्यूज पंजाब   4️⃣0️⃣0️⃣ 🩺पंजाब को मिलने जा रहे है 400 और मोहल्ला क्लिनिक 🟡 27 जनवरी को मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब के लोगों को 500 आम आदमी क्लीनिक (मोहल्ला क्लीनिक) की सौगात देंगे। इससे पहले उन्होंने पहले चरण में बने 100 आम आदमी क्लीनिक का 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उद्घाटन किया था। अब 400 नए क्लीनिक तैयार होने के बाद पंजाब में कुल आम आदमी क्लीनिक की संख्या 500 हो जाएगी । मोहाली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर एवं वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मीडिया को बताया कि 27 जनवरी को अमृतसर में उद्घाटन कार्यक्रम होगा। उद्घाटन मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे। वहीं ‘आप’ संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे▪️ बलुवाना न्यूज पंजाब  🙋🏻‍♂️ ✒️ क्या आपको मालूम है कि राहुल गांधी कितना पढ़े हैं ‼️वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने क्या कभी जॉब किया है? उन्होंने कौन सी डिग्री हासिल की है? ऐसे ही कई सवाल हैं, जो उनके प्रशंसकों के साथ ह...

 बलुवाना न्यूज पंजाबसीएम मान ने किसानों के चैकअबोहर, 20 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): 2020 में बुरी तरह अस्वस्थ व बरसात के कारण गिरे मकानों के मुआवजे के चैक आज भगवंत मान ने दिखाया। किसान कर्मजीत सिंह, प्रीतम सिंह किकरखेड़ा को उनकी खराब हुई खेद के मुआवजे के चाक किए गए जबकि बाज सिंह, शिंगारा सिंह व एक अन्य महिला को लगभग 95 हजार रुपये का चैक भुगतान किया गया। सीएम मान ने कहा कि पिछले छात्रवृत्ति वाले किसानों के मुआवजे की ओर ठीक से ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि नीट क्लीयर हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने 600 यूनिट बिजली माफ कर दी है, पंजाब के लोगों को काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि आप सरकार लगातार लोगों की सुविधाओं की ओर ध्यान दे रही है।बलुवाना न्यूज पंजाब  फोटो, अज्ञानी के चाक आवेदन करते सीएम मान। वरिष्ठ अधिवक्ता हरप्रीत सिंह रेवेन्यू मंत्री से अब हर किसी से संबंधित संबंध मिलते हैंअबोहर, 20 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): आज अबोहर पहुंचे रेवेन्यु मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा, बल्लुआना के विधायक अमनदीप गोल्ड सिंही मुसाफिर, जलालाबाद के विधायक गोल्डी कम्बोज से वरिष्ठ एडवोकेट व आप नेता हर प्रीति सिंह, युवा नेता श्रेष्ठ हर प्रीति सिंह, पूर्व प्रधान अमनदीप धालीवाल, कुलदीप सिंह वकील राजपुरा, गौरी शंकर वकील ने जालसाजी और अबोहर के पूर्व से संबंधित विवरण। एडवोकेट हरप्रीत सिंह ने राजस्व मंत्री से अबोहर में रूके विकास कार्यों को फिर से शुरू करने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अबोहर में बारिश के दौरान कई मकान गिरे थे।फोटो, रेवेन्यु मिनिस्टर से मिलते हैं एडवोकेट हरप्रीत सिंह व अन्य। क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित किए जाने के लिए संपर्क करें भ्रष्टाचारियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं होगा चाहे वह किसी भी पार्टी में चले जाएं : सीएम भगवंत मानकुछ भ्रष्ट मंत्री जेल में और कुछ की जाने की तैयारीऔर बरसात में गिरे मकानों के अधिकार देने के लिए पहुंचे। इस मौके पर सीएम मान जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंजाब को लूटने वाले मंत्रियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं होगा चाहे वह बीजेपी ज्वाइन करें या कांग्रेस। सभी मंत्रियों का नंबर आएगा। सीएम मान ने कहा कि कुछ भ्रष्ट मंत्री जेल में हैं और कुछ की जांच चल रही है। सीएम मान ने कहा कि हमारी सरकार लोगों की सेवा के लिए है। चुनाव में किए गए वायदे पूरी तरह जा रहे हैं। पुराने प्रमाणों ने खजाना लूटा खाली कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिया जाए इसके लिए यहां भड़काने वाले भ्रम हैं। रैली के दौरान पीटीआई शिक्षकों ने नारेबाजी की। जिस पर भगवंत मान ने कहा कि जल्द ही पीटीआई की स्थिति हल हो जाएगी।सीएम ने कहा कि स्कूलों में सुधार किया जा रहा है जल्द ही पीटीआई शिक्षकों को रखा जाएगा। इसके अलावा पंजाब में मोहल्ला औषधियों की संख्या के विचार। उन्होंने कहा कि आप सरकार उसी समय बनी हुई है और इस दौरान काफी हद तक सुधार किया गया है। इस इलाके के बल्लुआना के विधायक गोल्डी मुसाफिर से मांग रखी कि बल्लुआना को सबडिवीजन बना लें लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया। सीएम ने कहा कि राजनेताओं द्वारा बनाए गए बार्डरों को अपना ध्वत कर दिया है। उन्होंने कहा कि अबोहर और बल्लुआना में बड़े घर राजकीय बाड़े द्वारा बनाए गए हैं जो जल्द ही समाप्त कर दिए जाएंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर, लंबे समय के विधायक खुदिया, जलालाबाद के विधायक गोल्डी, फाजिल्का के विधायक सवाना, अबोहर अधिकार अधिकार कुलदीप दीप कम्बोज मंच पर मौजूद थे।इस परिदृश्य में आप नेता धर्मवीर गोदारा, किसान नेता मनोज गोदारा और अन्य नेतागण मौजूद थे। अबोहर अभिलेख कुलदीप दीप कम्बोज मंच पर मौजूद थे। इस परिदृश्य में आप नेता धर्मवीर गोदारा, किसान नेता मनोज गोदारा और अन्य नेतागण मौजूद थे। अबोहर अभिलेख कुलदीप दीप कम्बोज मंच पर मौजूद थे। इस परिदृश्य में आप नेता धर्मवीर गोदारा, किसान नेता मनोज गोदारा और अन्य नेतागण मौजूद थे। फोटो, मंच पर मौजूद हैं सीएम मान व अन्य नेतागण व रैली।

  बलुवाना न्यूज पंजाबसीएम मान ने किसानों के चैकअबोहर, 20 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): 2020 में बुरी तरह अस्वस्थ व बरसात के कारण गिरे मकानों के मुआवजे के चैक आज भगवंत मान ने दिखाया। किसान कर्मजीत सिंह, प्रीतम सिंह किकरखेड़ा को उनकी खराब हुई खेद के मुआवजे के चाक किए गए जबकि बाज सिंह, शिंगारा सिंह व एक अन्य महिला को लगभग 95 हजार रुपये का चैक भुगतान किया गया। सीएम मान ने कहा कि पिछले छात्रवृत्ति वाले किसानों के मुआवजे की ओर ठीक से ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि नीट क्लीयर हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने 600 यूनिट बिजली माफ कर दी है, पंजाब के लोगों को काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि आप सरकार लगातार लोगों की सुविधाओं की ओर ध्यान दे रही है।बलुवाना न्यूज पंजाब  फोटो, अज्ञानी के चाक आवेदन करते सीएम मान। वरिष्ठ अधिवक्ता हरप्रीत सिंह रेवेन्यू मंत्री से अब हर किसी से संबंधित संबंध मिलते हैंअबोहर, 20 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): आज अबोहर पहुंचे रेवेन्यु मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा, बल्लुआना के विधायक अमनदीप गोल्ड सिंही मुसाफिर, जलालाबाद के विधायक गोल्डी...

 बलुवाना न्यूज पंजाबसुदागर सिंह इंसा बने शरीरदानीअबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा मानव भलाई के लिए चलाए जा रहे कार्यो में से एक है शरीरदान करना। इन्हीं शिक्षाओं पर चलते हुए गांव चन्नखेड़ा निवासी सुदागर सिंह के परिवार ने सुदागर सिंह के मरणोपरांत उनका शरीर मैडीकल रिसर्च हेतू दान कर दिया। बल्लुआना ब्लॉक के प्रबंधक एडवोकेट विवेक गुलबद्धर ने बताया कि सुदागर सिंह के निधन के बाद उनके परिजनों पत्नी कुलदीप कौर, बेटा आदसच सिंह इंसा व बेटियों ने उन्हें शरीर दान संबंधी सूचना दी। जिस पर ब्लॉक बल्लुआना के सेवादान दलीप, अशोक, राज कुमार, भूपिंद्र सिंह, प्रगट सिंह, शिवदर्शन सिंह, श्रीराम, दीपक, गियान, प्रेमपाल, छिंद्रपाल, पतराम, सुरिंद्र, सुखजीत, रूलीया राम, बहन वीना, कांता आदि मौके पर पहुंचे और उनका शरीर लखनऊ मैडीकल कॉलेज के लिए भेजा। सभी ने सुदागर सिंह इंसा की जय के नारे लगाये और परिवार के इस कार्य की भरपूर प्रशंसा की।बलुवाना न्यूज पंजाबफोटो:1, शरीर को ले जाती मैडीकल टीम व इनसैटन सुदागर सिंह।पुलिस ने नेहरूपार्क के बाहर नाकाबंदी कर काटे चालानअबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब):  फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा,  डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए शहर में बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा कड़े प्रबंध किये जा रहे हैं। ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई बाज सिंह, शेर सिंह किकरखेड़ा वाले व अन्य पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी कर बिना नंबरी व बिना दस्तावेज वाले वाहनों के चालान काटे।फोटो:2, चालान काटती पुलिस।हरकीरत व मनराज प्रीत कौर बंधे इक डोरी सेमास्टर अमरीक सिंह कुक्कड़ के पौते की शादी धूमधाम से हुई सम्पन्नअबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर के मशहूर मास्टर अमरीक सिंह कुक्कड़ के पोते हरकीरत सिंह पुत्र हरबंस सिंह उर्फ हैप्पी का शुभविवाह सिरसा निवासी सुखविंद्र सिंह की बेटी मनराजप्रीत कौर के साथ रविवार 15 जनवरी को मैरीविला में सम्पन्न हुआ। नवदम्पत्ति को समस्त परिजनों, रिश्तेदारों ने शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल व खुशहाल जीवन की कामना की। ताया गुरमीत सिंह, ताई अतिंद्र कौर, डॉ. गुरमीत सिंह रहेजा, गुरकरण सिंह मनचंदा, हरगुण प्रीत सचदेवा, जसमेहर कौर आहलूवालिया, गुरमीत सिंह कुक्कड़, सतविंद्र सिंह सचदेवा, जसजीत सिंह आहलूवालिया, जसकीरत सिंह कुक्कड़, गुरअमृत सिंह कुक्कड़ ने शुभकामनाएं व अशीर्वाद दिया। इस मौके पर हल्का इंचार्ज दीप कम्बोज, मैडीकल स्टोर के संचालक, डीएसपी अबोहर रीडर सुरिंद्र सिंह, सीआईडी से हरजिंद्र सिंह बहाववालिया, जसवीर सिंह व सत्यनारायण शर्मा शर्मा पत्रकार विशेष तौर पर पहुंचे थे।फोटो:3 ए, 3बी, नवदम्पत्ति को आर्शीवाद देते।शहर में लूटपाट करने वाले दो आरोपी एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद दो दिन का पुलिस रिमांड औरलूटपाट करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा : डीएसपी विभोर शर्माअबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर के डीएसपी विभोर शर्मा, नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने शहर मेंं लूटपाट करने के मामले में चार आरोपियों जज सिंह उर्फ गिदड़ी पुत्र राजिंद्र कुमार, अमनदीप सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र बलतेज सिंह, कंटू उर्फ प्रकाश पुत्र बाग सिंह, सुनील कुमार उर्फ शीनू पुत्र धर्मचंद वासी गांव किकरखेड़ा को नामजद किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो आरोपी जज सिंह उर्फ गिदड़ी पुत्र राजिंद्र कुमार, अमनदीप सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र बलतेज सिंह को काबू करने में सफलता हासिल की है। चारों आरोपियों ने सुनील सिनेमा के निकट पंप के मैनेजर जगदीश ग्रोवर को घर जाते समय पुरानी फाजिल्का रोड पर नागपाल कंडे के निकट नगदी व सोने की अंगूठी छीनी थी। इस मामले में पुलिस ने मैनेजर के बयानों पर मुकदमा नं. 327, 27.12.22 भांदस की धारा 392, 34आईपीसी के तहत अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में जज सिंह उर्फ गिदड़ी पुत्र राजिंद्र कुमार, अमनदीप सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र बलतेज सिंह को डयूटी मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था। रिमांड के बाद देानों को न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें दो दिन के और पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी विभोर शर्मा ने बताया कि मामले की जांच बारीकी से की जा रही है। आरोपियों से कुछ सामान भी बरामद किया गया है। फरार आरोपियों को जल्द काबू किया जायेगा।फोटो:4, मैनेजर फाईल फोटो, जानकारी देती पुलिस व आरोपीशराब आरोपी को जेल भेजाअबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब):  फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा,  डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी के नेतृत्व में हैडकांस्टेबल रशदीप सिंह व पुलिस पार्टी गांव कंधवाला की तरफ जा रही थी मुखबिर ने सूचना दी कि अर्शदीप सिंह पुत्र दुल्लाराम वासी कंधवाला अमरकोट शराब बेचने का काम करता है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा और सवा 20 लीटर शराब बरामद की। आरोपी को काबू कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।फोटो:5, पुलिस पार्टी व आरोपी।7 दिन के पुलिस रिमांड के बाद कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को जेल भेजाअबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): प्रह्लाद खाटवां पर कातिलाना हमला करने के मामले में दिल्ली तिहाड़ जेल से गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को सात दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां उसके वकील आनंद मल्होत्रा भी अदालत में पेश हुए। दूसरी ओर सरकारी वकील भी पेश हुए। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद संदीप उर्फ काला जठेड़ी को जेल भेजने के निर्देश जारी किये।गौरतलब है कि डीएसपी देहाती विभोर शर्मा, एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी गुरमीत सिंह क्राईम एंड वूमैन, थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी व अन्य पुलिस पार्टी द्वारा प्रह्लाद खाटवां पर कातिलाना हमला करने के मामले में दिल्ली तिहाड़ जेल से गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया। सरकारी वकील द्वारा अपनी दलीलें पेश की गई। अदालत ने दलीलें सुनने के बाद गैंगस्टर काली को पूछताछ के लिए 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। इस मामले थाना बहाववाला पुलिस ने कुछ आरोपियों को पहले ही नामजद किया है। डीएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि काला जठेडी पर थाना बहाववाला में वर्ष 2019 को भांदस कीधारा 307 के तहत मुकदमा नंबर 95 दर्ज किया गया था।फोटो: 6, पुलिस पार्टी व आरोपी।दहेज प्रथा के मामले पति, सास व ससुर के खिलाफ मामला दर्जअबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी बलङ्क्षवंद्र सिंह टोहरी, हैडकांस्टेबल रशदीप ने विवाहिता निर्मल कौर पत्नी मोहन सिंह वासी बहाववाला के बयानों के आधार पर मुकदमा नं.6, 15.11.2023 भांदस की धारा 406, 498ए,  342, 506 आईपीसी के तहत पति मोहन सिंह पुत्र जोरा सिंह, ससुर जोरा सिंह पुत्र भाग सिंह, सास हरबंस कौर वासी बहिमन दिवाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। निर्मल कौर ने फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह को एक प्रार्थना पत्र लिखकर दहेज के लिए तंग परेशान करने के मामले में सास, ससुर व पति के खिलाफ कार्यवाई की मांग की थी। पुलिस ने जांच के बाद तीनों को आरोपी मानते हुए पति मोहन सिंह पुत्र जोरा सिंह, ससुर जोरा सिंह पुत्र भाग सिंह, सास हरबंस कौर वासी बहिमन दिवाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।फोटो:7 पुलिस पार्टी व आरोपी।

 बलुवाना न्यूज पंजाब सुदागर सिंह इंसा बने शरीरदानीअबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा मानव भलाई के लिए चलाए जा रहे कार्यो में से एक है शरीरदान करना। इन्हीं शिक्षाओं पर चलते हुए गांव चन्नखेड़ा निवासी सुदागर सिंह के परिवार ने सुदागर सिंह के मरणोपरांत उनका शरीर मैडीकल रिसर्च हेतू दान कर दिया। बल्लुआना ब्लॉक के प्रबंधक एडवोकेट विवेक गुलबद्धर ने बताया कि सुदागर सिंह के निधन के बाद उनके परिजनों पत्नी कुलदीप कौर, बेटा आदसच सिंह इंसा व बेटियों ने उन्हें शरीर दान संबंधी सूचना दी। जिस पर ब्लॉक बल्लुआना के सेवादान दलीप, अशोक, राज कुमार, भूपिंद्र सिंह, प्रगट सिंह, शिवदर्शन सिंह, श्रीराम, दीपक, गियान, प्रेमपाल, छिंद्रपाल, पतराम, सुरिंद्र, सुखजीत, रूलीया राम, बहन वीना, कांता आदि मौके पर पहुंचे और उनका शरीर लखनऊ मैडीकल कॉलेज के लिए भेजा। सभी ने सुदागर सिंह इंसा की जय के नारे लगाये और परिवार के इस कार्य की भरपूर प्रशंसा की।बलुवाना न्यूज पंजाब फोटो:1, शरीर को ले जाती मैडीकल टीम व इनसैटन सुदागर सिंह। पुलिस ने नेहरूपार्क के बाहर नाकाबंदी कर काटे चालानअबोहर, 16 जनवरी ...

 सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब 🗼 🎞️ बुर्ज खलीफा पर दौड़ा का नेटवर्क 🟡 बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'पठान' का दुबई के बुर्ज खलीफा बिल्डिंग पर दिखाया जाएगा। यशराज बैनर तले बन रही सिद्धार्थ आनंद निर्देशित पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका है। पठान के दूरसंचार को दुनिया की सबसे खास अचल संपत्ति दुबई के बुर्ज खलीफा में दिखाया जाएगा। शाहरुख खान इस समय फिल्म का प्रमोशन मिडिल ईस्ट के देशों में जमकर कर रहे हैं▪️🇨🇳 6️⃣0️⃣ 🦀Covid-19 : चीन में कोरोना का कहर, 35 दिन में 60 हजार साल▪️👴 ⬆️⬇️ नड्डा जीतेंगे या जाएंगे, आज हो जाएगा फ़ैसला ‼️आगामी लोकसभा चुनाव वर्तमान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में लड़ेंगे या फिर भगवा को पार्टी नया अध्‍यक्ष मिलेगा? इसका फैसला सोमवार को हो जाएगा। दरअसल एनडीए का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा है। ऐसे में एनडीए की विदाई होगी या फिर उन्हें अगले कार्यकाल के लिए ग्रीन झंडी मिल जाएगी, इसका फैसला बीजेपी राष्ट्रीय कार्यिणी की बैठक में होगा। 📈 😱 जोशीमठ के निकट सेलंग गांव में दिख रही दरारें, स्थानीय लोगों में खतरा▪️⚫ 🚀 यूक्रेन में रिहायशी इमारत पर रूस का हमला, 5 मरे; देश में ब्लैकआउट▪️📞 🤔 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मिली जान से मारने की धमकी, तीन बार आया फोन कॉल, उत्तर प्रदेश पुलिस सतर्क ▪️✈️👤 हवाई जहाज में सवार की मौत ⚫ इंडिगो के विमान की इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर चढ़ाई की गई। विमान से गिरने के बाद यात्री को हवाईअड्डे के पास एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया▪️🏑 4️⃣ हॉकी वर्ल्ड कप 2023: ग्रुप सी जापान में मलेशिया को 4-0 से रौंदा ▪️🥰 😰 बिग बॉस 16: घर से बाहर जाने वाले सभी भावुक कर गए अब्दु रोज़िक▪️⚫ 1️⃣भगदड़, एक महिला की मौत 🟡ओडिशा के कटक में मकर माइल्स के दौरान बडंबा-गोपीनाथपुर टी-ब्रिज पर भगदड़ मचने से बच्चे जिनमें 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को फर्जी अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है🔥🙏जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के माता-पिता का गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उनके बेटे शांतनु और बेटी शुभाषी ने उन्हें मुखाग्नि दी▪️ मिला दिया🏏 🚾 👩 शेफाली वर्मा ने की स्मोकधार बल्लेबाजी, भारत की शानदार जीत 🟡 दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही महिला अंडर 19 टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की कमान शेफाली वर्मा के हाथों में है। भारत को पहले मैच में मेजबान टीम के खिलाफ 7 विकेट की धमाकेदार जीत मिली। इस जीत में कप्तान ने ऑलराउंडर खेल दिखाया। उन्होंने 2 विकेट लेने के साथ 45 रन भी बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने एक ही ओवर मे 5 चौके और 1 छक्का जमाया। विश्व कप की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं हो सकती थी▪️🇮🇳🏏 🇱🇰 भारत श्रीलंका सेंट्रल तीसरा और अंतिम ऑस्ट्रेलिया आज तिरुवनंतपुरम मे , भारतीय टीम ने मंदिर में माथा टेका 🟡 भारत-श्रीलंका के बीच आखिरी और तीसरा सबवनंतपुरम में आज खेला जाना है। इस मैच से पहले वनडे सीरीज में श्रीलंका का पूरा रास्ता सिफया करने का इरादा करीब-करीब पूरी टीम इंडिया और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों ने केरल के प्रसिद्ध श्रीपद्मनाभस्वामी मंदिर में माथा टेका। तिरुवनपुरम में मौजूद पद्मनाभस्वामी मंदिर की पूरी दुनिया में मान्यता है और हर दिन पूरे भारत से यहां दर्शन के लिए हजारों लोग आते हैं। आज से दक्षिण भारत का प्रसिद्ध पोंगल पर्व शुरू हो रहा है। ऐसे में इस शुभ पर पद्मनाभस्वामी मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगता है। इसी मौके का फायदा उठाने के लिए भारतीय क्रिकेटर भी भगवान पद्मनाभस्वामी के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे▪️🏏🎊📯 के एल राहुल के साथ अक्षर पटेल की शादी हुई पक्की 🟡 न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी महीने खेलने वाली घरेलू एशिया और टी20 सीरीज से केएल राहुल के साथ-साथ टीम के स्टार ऑलराउंडर पटेल ने भी छुट्टी ली है। जैसे केएल राहुल इस दौरान शादी करेंगे, वैसे अक्षर पटेल भी इस दौरान अपनी गर्लफ्रेंड मेहा पटेल से शादी करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी के आखिरी हफ्ते में अक्षर पटेल का निकाह होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम की घोषणा करते हुए स्पॉट की ओर से बताया गया था कि केएल राहुल और अक्षर पटेल फैमिली कमिटमेंट्स की वजह से चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे▪️

 सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब  🗼 🎞️ बुर्ज खलीफा पर दौड़ा का नेटवर्क 🟡 बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'पठान' का दुबई के बुर्ज खलीफा बिल्डिंग पर दिखाया जाएगा। यशराज बैनर तले बन रही सिद्धार्थ आनंद निर्देशित पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका है। पठान के दूरसंचार को दुनिया की सबसे खास अचल संपत्ति दुबई के बुर्ज खलीफा में दिखाया जाएगा। शाहरुख खान इस समय फिल्म का प्रमोशन मिडिल ईस्ट के देशों में जमकर कर रहे हैं▪️ 🇨🇳 6️⃣0️⃣ 🦀Covid-19 : चीन में कोरोना का कहर, 35 दिन में 60 हजार साल▪️ 👴 ⬆️⬇️ नड्डा जीतेंगे या जाएंगे, आज हो जाएगा फ़ैसला ‼️आगामी लोकसभा चुनाव वर्तमान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में लड़ेंगे या फिर भगवा को पार्टी नया अध्‍यक्ष मिलेगा? इसका फैसला सोमवार को हो जाएगा। दरअसल एनडीए का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा है। ऐसे में एनडीए की विदाई होगी या फिर उन्हें अगले कार्यकाल के लिए ग्रीन झंडी मिल जाएगी, इसका फैसला बीजेपी राष्ट्रीय कार्यिणी की बैठक में होगा।  📈 😱 जोशीमठ के निकट सेलंग गांव में दिख रही दरारे...

बलुवाना न्यूज पंजाब पुलिस प्रशासन द्वारा रात्रि समय नाकाबंदी जारी अबोहर, 10 जनवरी (Baluwana news punjab): शहर में दिनों दिन बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं व रात्रिकालीन नाकाबंदी भी बड़ा दी हैं। गत रात्रि नेहरू पार्क के सामने नगर थाना प्रभारी परमजीत सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की। उन्होंने लोगों ने अपील की है कि अपने वाहन पर नंबर प्लेट जरूर लगवाएं व वाहन के दस्तावेज अपने साथ रखें। फोटो:5, वाहनों की चैकिंग करती पुलिस। डीएसपी के साथ दुव्र्यवहार करने वाले आरोपी जतिंद्र कुमार को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा अबोहर, 10 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ व उनके गनमैनों ने पुरानी फाजिल्का रोड पर नाकाबंदी कर रखी थी और वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इतने में एक स्कूटी सवार जतिंद्र कुमार पुत्र भीम गक्खड़ वासी श्याम विहार कालोनी अपनी बिना नंबरी मोपड़ पर आया। जब उससे दस्तावेज मांगे तो वह बहस करने लगा। उसने अपनी मोपड़ से डंडा निकाल लिया और पुलिस के साथ झगडऩे लगा। पुलिस ने आरोपी को काबू कर और नगर थाना 1 में मुकदमा नं. 6 08.01.23 भांदस की धारा 353, 186, 332, 333 आईपीीस के तहत जतिंद्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया। दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। फोटो 7: आरोपी व जानकारी देती पुलिस। क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें युवक से मारपीट कर मोबाईल व नगदी छीनी अबोहर, 10 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): आकाश कुमार पुत्र मदन लाल वासी गली नं. 6 पटेल पार्क ने नगर थाना 1 की पुलिस को प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की है कि उसके साथ मारपीट कर नगदी व मोबाईल छीनने वालों को काबू कर सख्त कार्यवाई की जाये। आकाश कुमार ने बताया कि उसके कुलदीप सिंह वासी मम्मूखेड़ा खाटवां, राज सोनी वासी गोबिंद नगरी गली नं. 4 व अन्य लोग उसे नेहरू पार्क के पीछे ले गये और उसके साथ मारपीट की। इसके साथ ही उक्त लोग उसका मोबाईल व नगदी भी छीन ले गये। आकाश कुमार ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को काबू किया जाये ओर उसका मोबाईल व नगदी वापिस दिलाई जाए। फोटो:6, जानकारी देता आकाश कुमार व उसका साथी। अबोहर कोर्ट कम्लैक्स के बाहर वाहन खड़ा करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाई : प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू अबोहर, 10 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, सैक्ट्री सिकंदर कपूर, एडवोकेट राहुल छाबड़ा, एडवोकेट विक्रमजीत सिंह सिद्धू ने सभी वकीलों तथा मुंशियों से अपील की है कि वह अपना वाहन पार्किंग में खड़ा करें। कोर्ट कम्पलैक्स के सामने कोई भी वाहन खड़ा न करें ऐसा करने से ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ जाती है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कोर्ट में आने वाले लोगों से भी अपील की है कि अपने वाहन को पार्किंग में ही लगाएं। फोटो:4, जानकारी देते प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू व अन्य वकील 80 ग्राम हैरोइन के मामले में 3 आरोपियों की जमानत मंजूर अबोहर, 10 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): जिला फाजिल्का के एडीशनल सैशन जज विशेष कुमार की अदालत में 80 ग्राम हैरोइन के आरोपी रिंकू पुत्र लीलू राम वासी रूपनगर बारेका, ओमप्रकाश पुत्र दलीप कुमार वासी ढाबा कोकरियां के वकील मनदीप सिंह ने अपनी दलीलें पेश की। सर्बजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह वासी अमृतसर साहिब के वकील मान ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर सरकारी वकील व पुलिस ने अपनी दलीलें पेश की। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट मनदीप सिंह की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए उक्त तीनों आरोपियों की जमानत को मंजूर किया। गौरतलब है कि थाना बहाववाला पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त तीनों सर्बजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह वासी अमृतसर साहिब, रिंकू पुत्र लीलू राम वासी रूपनगर बारेका, ओमप्रकाश पुत्र दलीप कुमार वासी ढाबा कोकरियां को 80 ग्राम हैरोइन सहित काबू किया था। रिमांड के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया था। फोटो:3, आरोपी व पुलिस पार्टी (फाईल फोटो) 3 लाख चैक बाऊंस के आरोपी प्रेम कुमार को डेढ़ वर्ष की कैद व 3 लाख रूपये हर्जाने की सजा अबोहर, 10 जनवरी (शर्मा/सोनू): फाजिल्का कोआप्रेटिव बैंक के मैनेजर गौरव वर्मा ने अपने वकील संदीप बजाज के माध्यम से अबोहर की अदालत में 3 लाख चैक बाऊंस के मामले में प्रेम कुमार पुत्र लीलू राम के खिलाफ केस दायर किया था। अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश राजन अनेजा की अदालत में 3 लाख चैक बाऊंस के आरोपी प्रेम कुमार पुत्र लीलू राम वासी कुलार के वकील ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर शिकायतकर्ता फाजिल्का कोआप्रेटिव सोसायटी बैंक के वकील संदीप बजाज ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट संदीप बजाज की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए 3 लाख चैक बाऊंस के मामले में प्रेम कुमार पुत्र लीलू राम को दोषी करार देते हुए डेढ़ वर्ष की कैद व 3 लाख रूपये हर्जाने की सजा सुनाई। फोटो:2, जानकारी देते वकील व आरोपी। सीआईए स्टाफ 2 की पुलिस ने 1 लाख 25 हजार नशीली गोलियों सहित ड्राईवर-कंडक्टर को काबू किया अबोहर, 10 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई इंद्राज, एएसआई मिलखराज, एएसआई साहब सिंह व अन्य पुलिस पार्टी फाजिल्का चुंगी के निकट नाकाबंदी कर रखी थी कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि राजस्थान की ओर से एक ट्राला जो कोयला लेकर आ रहा है उसमें काफी मात्रा में नशीली गोलियां पंजाब लाई जा रही हैं। पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्राले को रोका। कोयलों के नीचे से 1 लाख 25 हजार नशीली गोलियां पुलिस ने बरामद की। पुलिस ने ड्राईवर कंडक्टर को काबू किया। आरोपियों की पहचान कुलवंत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह वासी मेहराना चोहला साहब जिला तरनतारन, लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र बलविंद्र सिंह वासी कलेर मांगट जिला मजीठा के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना 1 में मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा ने बताया कि पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ मुहिम चला रखी है। सीआईए स्टाफ ने आरोपियों को सवा लाख नशीली गोलियों सहित काबू किया है। आरोपियों से रिमांड के दौरान पता लगाया जायेगा कि माल कहां से लेकर आये थे ओर किसे सप्लाई करना था। मामले की जांच जारी है। फोटो: 1, बरामद कैंटर, जानकारी देती पुलिस व पकड़े गए आरोपी

 बलुवाना न्यूज पंजाब पुलिस प्रशासन द्वारा रात्रि समय नाकाबंदी जारी अबोहर, 10 जनवरी (Baluwana news punjab): शहर में दिनों दिन बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं व रात्रिकालीन नाकाबंदी भी बड़ा दी हैं। गत रात्रि नेहरू पार्क के सामने नगर थाना प्रभारी परमजीत सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की। उन्होंने लोगों ने अपील की है कि अपने वाहन पर नंबर प्लेट जरूर लगवाएं व वाहन के दस्तावेज अपने साथ रखें। फोटो:5, वाहनों की चैकिंग करती पुलिस। डीएसपी के साथ दुव्र्यवहार करने वाले आरोपी जतिंद्र कुमार को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा अबोहर, 10 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ व उनके गनमैनों ने पुरानी फाजिल्का रोड पर नाकाबंदी कर रखी थी और वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इतने में एक स्कूटी सवार जतिंद्र कुमार पुत्र भीम गक्खड़ वासी श्याम विहार कालोनी अपनी बिना नंबरी मोपड़ पर आया। जब उससे दस्तावेज मांगे तो वह बहस करने लगा। उसने अपनी मोपड़ से डंडा निकाल लिया और पुलिस के साथ झगडऩ...

बलुवाना न्यूज पंजाब फाजिल्का के एसएसपी भूपिंदर सिंह एसपीडी गुरविंदर सिंह सिंगर एसपी हेड क्वार्टर मोहनलाल https://youtu.be/s5jg4RETH5g डीएसपीएसपी अबोहर अबोहर सुखविंदर सिंह बराड़ सीआईए अबोहर का आरोप सज्जा सिंह एएसआई इंद्रजा अन्य पुलिस पार्टी ने एक लाख 25000 हजार टैबलेट सहित ड्राइवर को अपनी सफलता हासिल करने के लिए चुना है जिसे पहचान कुलवंत सिंह वह प्रेमप्रीत सिंह के रूप में चुना गया है

    बलुवाना न्यूज पंजाब फाजिल्का के एसएसपी भूपिंदर सिंह एसपीडी गुरविंदर सिंह सिंगर एसपी हेड क्वार्टर मोहनलाल  https://youtu.be/s5jg4RETH5g डीएसपीएसपी अबोहर अबोहर सुखविंदर सिंह बराड़ सीआईए अबोहर का आरोप सज्जा सिंह एएसआई इंद्रजा अन्य पुलिस पार्टी ने एक लाख 25000 हजार टैबलेट सहित ड्राइवर को अपनी सफलता हासिल करने के लिए चुना है जिसे पहचान कुलवंत सिंह वह प्रेमप्रीत सिंह के रूप में चुना गया है

बलुवाना न्यूज पंजाब : बलुवाना न्यूज पंजाब 🎊 🚙🚍🚘 एशिया का सबसे बड़ा A...

बलुवाना न्यूज पंजाब : बलुवाना न्यूज पंजाब 🎊 🚙🚍🚘 एशिया का सबसे बड़ा A... :    बलुवाना न्यूज पंजाब 🎊 🚙🚍🚘 एशिया का सबसे बड़ा Auto Expo 2023  सजने को तैयार, कुछ घण्टे शेष , 114 कंपनियां भाग लेंगी 🟡 ग्रेटर नोएडा मे...

बलुवाना न्यूज पंजाब युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला मुय पंचरवेंद्र शर्मा हो अबोहर, 03 जनवरी (ब्लुवाना न्यूज पंजाब): फाजिल्का के एसएसपी भूपिचंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़, डीएसपी बल्लुआना ग्रामीण विभोर शर्मा के नेतृत्व में नगरना नं. 2 के आरोपों में हरप्रीत सिंह, एसी विनोद कुमार, एएसआई भूपिंद्र सिंह और अन्य पुलिस पार्टी ने गठबंधन को जीते हुए छापा जीते मुय पंच रविचंद्र शर्मा सन शंकर लाल शर्मा निवासी अजीमगढ़ नागा बाबा डेरा अबोहर के पास दावा करने में सफलता हासिल की है। डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि इस मामले में रविंद्र शर्मा की बेटी गुणगन शर्मा, बेटा अरूण शर्मा, भाभी सोनिया पत्नी अश्विनी कुमार रहे अभी बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही आपके लाभ में गिरावट आ जाएगी। नगर थाना 2 की पुलिस ने राकेश कुमार सतपाल निवासी अजीमगढ़ के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 109, 30.12।22 भांडस की धारा 116 व राकेश कुमार की मृत्यु होने के बाद 306 में तेजी से आई है। पराक्रमी द्वारा धरना प्रदर्शन जारी किया गया था। आज परिजनों ने धरना दिया। सेंस को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। अकेले सूत्र से पता चला कि लड़की के चक्कर में दोनों में आपस में विवाद हो गया था। युवक ने आत्महत्या कर ली थी। फोटो:1, फाइल फोटो एसएसपी भूपदीनर सिंह वीपीवीपी डीएसपी सुखविंद्र सिंह, रविंद्र शर्मा आईएस अधिकारी संजय पोपली को अदालत से कार्यवाही पर अदालत में पेश किया गया, जेल भेजा गया अबोहर, 03 जनवरी (ब्लुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर सबडिवीजन के जज अनीश करार से नगर थाना पुलिस द्वारा आईएस अधिकारियों संजय पोपली के प्रमाणन जारी किए गए। प्रोक्शन वारंट होने के बाद नगर थाना के प्रभारी महानिरीक्षक गुरमीत सिंह और अन्य पुलिस पार्टी ने संजय पोपली को पटियाला से प्रोक्शन वारंट पर लाकर जज अनीश गोयल को कोर्ट में पेश किया। उनके वकील अरुण मुंजाल ने कोर्ट में अपना याचिका दायर की। दूसरी ओर सरकारी वकील व पुलिस ने अपना याचिका दायर किया। अदालत ने उसे जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार संजय कुमारकराल के बयानों पर पुलिस ने मुकदमा नं. धारा 384, 120 बी और अन्य उदाहरणों में 171, 2022 में संजय पोपली आईएएस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसी मामले को लेकर आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। मामले की जांच जारी है। फोटो:,2 संजय पोपली इसके अधिकारी हैं। कोर्ट ने बाप और तीन बेटों के सबूतों के अभाव में घिनौना का काम किया अबोहर, 03 जनवरी (ब्लुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर सबडिवीजन के जज लखबीर सिंह की अदालत में ब्लैकमेलिंग के मामले में राधा कृष्ण पुत्र काशीराम व उनके बेटे सुरिंद्र, एकल व सत्यनारायण सनन काशीराम निवासी अजीमगढ़ अबोहर के वकील अरूण मुंजाल ने अपनी याचिका दायर की। दूसरी ओर सरकारी वकील और पुलिस ने याचिका दायर की। कोर्ट ने दोनों तरफ सुनवाई के बाद वकील अरूण मुंजाल की दलीलों को ध्यान में रखते हुए ब्लैकमेलिंग के मामले में बाप राधेश्याम व बेटों तीन सुरिंद्र, पहले व सत्यनारायण को सबूतों के अभाव में बड़ा किया। मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना पुलिस ने सागर पैलेस के संचालक कालूराम के बयानों पर मुकदमा नं. 80, 10.8.18 भांडस की धारा 384, 120बी के तहत कुछ तय करने के लिए मामला दर्ज किया गया था। आज कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सभी को बहुत अधिक कर दिया। फोटो:3 से कोर्ट के वकील निकले पिता-पुत्र धुंधलेपन के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ अबोहर, 03 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): पिछले कुछ दिनों से ऐसा लग रहा है कि ठीक के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। धुंधलेपन के कारण दर्शनीय दृश्य देखे जा सकते हैं। इसके अलावा ब्लाक का असर मंदिरों में भी देखने को मिल रहा है। लोग ठीक व सर्दी में ज्यादातर घर से बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझते। आज बाला जी धाम में भी बहुत कम श्रद्धालु पहुंचे। आज घनी धुंध के कारण वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। फोटो:4, घनी रोशनी में बाइक सवार और मंदिर में गया है नगर थाना पुलिस ने सरसों का तेल चोरी करने वाले जुआ, पुलिस रिमांड पर अबोहर, 03 जनवरी (बलुवाना न्यूज चैनल): नगर थाना अबोहर के चार्ज गुरमीत सिंह, एएसआई निर्मल सिंह, बहादुर सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने सब्जी के सामने रेहड़ी पर रखी दो कैनियां तेल की चोरी करने वाले हरित प्रिय पुत्र बलदेव सिंह निवासी इंद्रा नगरी अबोहर गली नं। 5 संभावनाओं को करने में सफलता प्राप्त होती है। जजमेंट को आज जज अनीश गोयल ने कोर्ट में पेश किया। उचित न्यायधीश ने उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। थाना चार्ज ने बताया कि रिमांड के दौरान रेंच से पूछताछ करने से पता चलता है कि कितनी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। मामले की जांच जारी है। फोटो:5 प्रतिशत व पुलिस पार्टी। महिलाओं ने सोने की बालियां लौटाईं ईमानदारी की मिसाल की अबोहर, 03 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डेरा ट्रू डील की महिला सेवादार परमजीत कौर की पत्नी ज्ञानचंद, कृष्णा रानी पत्नी राम किशन इशारा, पत्नी कृष्ण लाल को रास्ते में सोने की बालियां मिलीं। उन्होंने डेरा बल्लुआना के मुयसेवादार एडवोकेट विवेक गुललिंकर से संबंधित बताया। पता चला कि ये बालियां संतोष रानी की पत्नी राकेश कुमार की बालियां गुम हो गई हैं। उक्त महिलाओं ने यह बालियां संतोष रानी को लौटाईं। संतोष रानी ने महिला परमजीत कौर, कृष्णा रानी व बात का धन्यवाद किया। फोटो:6, संतोषी रानी को बालियां महिलाओं को लौटाती हैं। बल्लुआना के सेवादारों ने निश्चित रूप से मंदिरों को रजाईयां साझा कीं अबोहर, 03 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डेरा सच्चा सौदा बलुआना ब्लॉक के मुय सेवादार विवेक गुलबद्ध ने बताया कि डेरा प्रमुख द्वारा 147 मानव खाते के काम चल रहे हैं। जिसके अकुशल सेवादार ज्ञानचंद, दलीप कुमार, छिंद्रपाल अधिकार पमा ने गांव को भंगाला अभिलेखों को रजितायां व उठाईं ताकि सर्दी के मौसम में उन्हें कुछ राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि मनुष्य होने के कारण यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। फोटो:7, तस्वीरों को देखने वाले सब्सक्राइबर सेवादार। 20 किलो चूरा पोस्ट को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेज दिया अबोहर, 03 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना खुइयांसरवर के महानिरीक्षक बलजीत सिंह, चौकी पतिसदीक चार्ज मनजीत सिंह ने 20 किलो चूरा पोस्ट सहित पकड़ी हुई उन राजकुमार कुमार बेटे कुमार जी गली नं.0, नानक नगरी अबोहर, जरनैल सिंह के बाद में अली जालू पुत्र सिंह निवासी जमू बोला, लखविंद्र सिंह सरदूल सिंह निवासी बाबा दीप सिंह नगर अबोहर, सन्नी पुत्र प्रेम कुमार निवासी अबोहर को रिमांड के कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार थाना खुइयां सर्वेयर के आरोप इंस्पेक्टर बलजीत सिंह, चौकी पतिसादी आरोप मनजीत सिंह ने चारों फाइलों को 20 किलो चूरा पोस्ट सहित दिया था। थाने के खिलाफ खुइयां सरवर में मामला दर्ज किया गया था। फोटो:8 सूचना पार्टी ने अपने घेरे में पकड़ा।

   बलुवाना न्यूज पंजाब युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला मुय पंचरवेंद्र शर्मा हो अबोहर, 03 जनवरी (ब्लुवाना न्यूज पंजाब): फाजिल्का के एसएसपी भूपिचंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़, डीएसपी बल्लुआना ग्रामीण विभोर शर्मा के नेतृत्व में नगरना नं.  2 के आरोपों में हरप्रीत सिंह, एसी विनोद कुमार, एएसआई भूपिंद्र सिंह और अन्य पुलिस पार्टी ने गठबंधन को जीते हुए छापा जीते मुय पंच रविचंद्र शर्मा सन शंकर लाल शर्मा निवासी अजीमगढ़ नागा बाबा डेरा अबोहर के पास दावा करने में सफलता हासिल की है।  डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि इस मामले में रविंद्र शर्मा की बेटी गुणगन शर्मा, बेटा अरूण शर्मा, भाभी सोनिया पत्नी अश्विनी कुमार रहे अभी बता रहे हैं।  उन्होंने बताया कि जल्द ही आपके लाभ में गिरावट आ जाएगी।  नगर थाना 2 की पुलिस ने राकेश कुमार सतपाल निवासी अजीमगढ़ के बयानों के आधार पर मुकदमा नं.  109, 30.12। 22 भांडस की धारा 116 व राकेश कुमार की मृत्यु होने के बाद 306 में तेजी से आई है।  पराक्रमी द्वारा धरना प्रदर्शन जारी किया गया था।  आज परिजनों न...

बलुवाना न्यूज पंजाब एसएसपी भूपिंद्र सिंह ने कोर्ट कम्पलैक्स में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया अबोहर, 02 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): फाजिल्का के एसएसपी भूपेंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़, नगर थाना के आरोप सुपरवाइजर गुरमीत सिंह व अन्य पुलिस ने आज कोर्ट पार्टी कम्पलैक्स व एसडीएम कार्यालय में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, महासचिव लखबीर सिंह सिद्धू, एडवोकेट हरजिंद्र सिंह राणा ने एसएसपी के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर विचार किया। इस एकल पर एडवोकेटप्रीत हर सिंह, एडवोकेट देसराज कम्बोज, एडवोकेट आनंद गुप्ता, गोकल मिढ़ा, अमनदीप भुंबला, आर.एस. चार, काशी राम, जयदयाल कांटीवाल, राज कुमार कन्या, पूर्व प्रधान सुरीन कड़वासरा, संदीप जेपी, संदीप ठठई, मुकेश कुमार अर एल, सुरिंद्र सिंह अधिकार, विनोद कुमार बेरी, विनोद कुमार मेहता, हीखदेव सिंह धारीवाल, अमृतपाल तिन्ना, विक्रमाडारा , नई अमित पूनिया, अंगी, कंवर सैन आदि मौजूद थे।फोटो:1, एसएसपी से एसएसपी ने कोर्ट की समीक्षा जारी की और एसएसपी भूपिंद्र सेवना बहाववाला पुलिस ने कार चालक को 7 किलो चूरा पोस्ट किया। अबोहर, 02 जनवरी (ब्लुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के दबजी रणजीत सिंह, एसएसपी भूपिचंद्र सिंह के मामले में एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघ, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी हरिविंद्र सिंह बराड़ा ने जिले को सक्रिय सामाजिक अधिकार के खिलाफ अभियान चलाया पर गए अपने राय का पालन करते हुए थाना बहाववाला के आस-पास बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई हीशपाल सिंह ने राजपुरा बैरियर पर नाकाबंदी कर रखी थी कि राजस्थान की ओर से एक कार दी गई थी। शक के आधार पर कार को रोककर तलाशी ली तो कार में से 7 किलो का चूरा पोस्ट बरामद हुआ। पकड़े गए घोटाले की पहचान जगसीर सिंह बिल्कुल जग्गावासी 16 केएसडी अलीपुर सादुलशहर जिलानगर गंगा राजस्थान के रूप में हुई। सेंस के खिलाफ थाना में बहाववाला मामला दर्ज किया गया। सेंस को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा। फोटो: 2, पुलिस पार्टी का चुनाव। नशे के तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं होगा : एसएसपी भूपिंद्र सिंह राजपुरा बैरियर, मिसिंगल बैरियर, बकाना नाका पर किए गए हैं सुरक्षा की सख्त व्यवस्था अबोहर, 02 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): मध्यप्रदेश भगवंत सिंह मान व पंजाब पुलिस के डीजेपी गौरव यादव द्वारा पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए वापस जाने का कदम। उनके निर्देशों का पालन करते हुए एसएसपी भूपिंद्र सिंह ने बताया कि हमारी पुलिस पार्टी राजस्थान बैरियर, राजपुरा बैरियर, गुमजालव, बकैनवाला व सीतो राजस्थान बार्ड पर कड़ी नाकाबंदी कर रखी है। आने-जाने महत्वपूर्ण कड़ी की जांच की जा रही है इस दौरान कई लोग धूम्रपान करते हुए तस्कर सीख रहे हैं। उनका कहना था कि पाकिस्तान की तरफ जाने वाले नशे और ड्रग्स के पैसे पर भी पुलिस पकड़ में सफलता हासिल कर लेती है। उन्होंने कहा कि धूम्रपान करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं होगा। पुलिस द्वारा कड़ी नाकाबंदी जारी है। फोटो:3, दें जानकारी एसएसपी भूपिचंद्र रैन बसेरे में कोई भी रूक सकता है : रेन बसेरे में सुविधाओं का पुख्ता प्रबंधन अबोहर, 02 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): नगर निगम के मेयर विमल ठठई व डिप्टी मेयर गणपत राम ने आज प्रॉक्सी बुलाकर प्रैस को बताया कि अबोहर में दिए गए रैन बसेरे में कोई भी व्यक्ति अटैचमेंट कर सकता है। इस रैनबसरे में हॉट वॉल्टर, साइट, टाइलैट आदि का प्रबंधन किया जाता है। इसके अलावा महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि विज्ञापन वाले यहां रूक सकते हैं। श्री ठठई ने कहा कि उन्होंने बेचने वालों को भी यहां रूकने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने खुद ही मना कर दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि शहर में कई जगहों पर स्ट्रीट लाइट बंद कर दी गई है, जिन्हें जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा। फोटो: 4, जानकारी दें विमल ठठई, रैन बसेरा व चश्मा। ह।। लूटपाट करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं होगा : थाना चार्ज गुरमीत सिंह -एक घटना को पूछताछ के लिए दस्तावेजों में, जांच जारी अबोहर, 02 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): नगर थाना के चार्ज गुरमीत सिंह ने बताया कि शहर में बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं की पहचान करने के लिए स्थायी कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक सन्दर्भ में लिया गया है। टो पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह करीब 5.30 बजे दलाल दलाल मंगल सिंह सूरज पूर्ण सिंह अपनी पत्नी सर्बजीत कौर के साथ गए थे कि आचालक तीन युवकों ने उन पर तलवार से किए वार उनकी पत्नी की बालियां खोली हो गईं। नगर थाना का आरोप गुरमीत सिंह ने लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों के बाहर कैमरा जरूर चमकाएंगे ताकि लुटेरों की पहचान हो सके। फोटो:5, पीड़ित व पुलिस पार्टी।बार एसोसिएशन में सुख-शांति हेतू सुखमनी साहिब का पाठ विवरण अबोहर, 02 जनवरी (ब्लुवाना न्यूज पंजाब): लोक बार एसोसिएशन के प्रमुख लखविंद्र सिंह सिद्धू, सैक्ट्री एलेक्जेंडर कपूर, ज्यांत सैक्ट्री लखबीर सिंह संधू, कैशियर जतिंद्र भोबरिया द्वारा नववर्ष के उप लक्ष्य में व सुखशांति के लिए बार रूम में सुखमनी साहिब का पाठ दिया गया। इस पर जज महिला कोर्ट अर्चना कम्बोज, जज अनीश गोयल, जज राजन अनेजा, जज प्रीतम जस कौर, जज रूबीना जोसन, जज लखबीर सिंह, जज अर्जुन सिंह संधू विशेष रूप से। इस अवसर पर अनुबंधकर्ता ने भी प्रबंधन किया। सभी जजों और लोहों ने ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान सुरीन कड़वासरा, पूर्व प्रधान आर.एस.चार, पूर्व प्रधान अमनदीप धारीवाल, नरेंद्र गर्ग, हरप्रीत सिंह, संदीप बजाज, संदीप ठठई, गोकलचंद मिढा, राकेश भठेजा, हरजिंद्र सिंह राणा, प्रिंस मिथुन राहुल छाबड़ा, नया पूनिया , गौरीशंकर माकड़, अरण मुंजाल, रमेश शर्मा, जसबीर सिंह , फोटो:6, महाराज की सवारी ले गए, लोवर ग्रहण ग्रहण करते हुए जज व एडवोकेट। फाजिल्का बार एसोसिएशन के प्रमुख गुलशन महरोक अबोहर पहुंचे अबोहर, 02 जनवरी (बलुवाना न्यूज चैनल): जिला फाजिल्का बार एसोसिएशन के प्रधान गुलशन महरोक व उपप्रधान दीपक कटारिया, पूर्व प्रधान प्रवीण धंजू आज बार एसोसिएशन अबोहर पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान वह बार एसोसिएशन द्वारा पाठ में शामिल हुए और आशीर्वाद के लिए गए। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रमुख लखविंद्र सिंह सिद्धू, सक्ट्री एलेक्जेंडर कपूर, ज्यांत सैक्ट्री लखबीर सिंह संधू, कैशियर जतिंद्र भोबरिया को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी। उनके साथ एडवोकेट हरप्रीत सिंह, एडवोकेट देसराज कम्बोज, नरेश कम्बोज, न्यू वाट्स, नरेंद्र कम्बोज, गोपाल कम्बोज और अन्य वकील भी मौजूद थे। फोटो:7, मुख्य गुलशन महरोक का स्वागत करते हुए बार एसोसिएशन के सदस्य। जतिंद्र सिंह जाखड़ का फाइनल अरदास 4 को किलियांवाली में अबोहर, 02 जनवरी (ब्लुवाना न्यूज पंजाब): गांव किलियांवाली के रहने वाले शैलेंद्र सिंह जाखड़ के ताया जतिंद्र सिंह जाखड़ का निधन 23 दिसंबर को हो गया था। उनकी आत्मिक शांति से भोग एवं अंतिम अरदास 4 जनवरी बुधवार को 12.00 बजे से 1.00 बजे तक जाखड़ हवेली गांव किलियांवाली में होगी। फोटो :8, स्व. जतिचंद्र सिंह जाखड़। क्राइम रिपोर्टर बलुवाना न्यूज पंजाब अबोहर क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित किए जाने के लिए संपर्क करें

  बलुवाना न्यूज पंजाब एसएसपी भूपिंद्र सिंह ने कोर्ट कम्पलैक्स में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया अबोहर, 02 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): फाजिल्का के एसएसपी भूपेंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़, नगर थाना के आरोप सुपरवाइजर गुरमीत सिंह व अन्य पुलिस ने आज कोर्ट पार्टी कम्पलैक्स व एसडीएम कार्यालय में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।  बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, महासचिव लखबीर सिंह सिद्धू, एडवोकेट हरजिंद्र सिंह राणा ने एसएसपी के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर विचार किया।  इस एकल पर एडवोकेटप्रीत हर सिंह, एडवोकेट देसराज कम्बोज, एडवोकेट आनंद गुप्ता, गोकल मिढ़ा, अमनदीप भुंबला, आर.एस.  चार, काशी राम, जयदयाल कांटीवाल, राज कुमार कन्या, पूर्व प्रधान सुरीन कड़वासरा, संदीप जेपी, संदीप ठठई, मुकेश कुमार अर एल, सुरिंद्र सिंह अधिकार, विनोद कुमार बेरी, विनोद कुमार मेहता, हीखदेव सिंह धारीवाल, अमृतपाल तिन्ना, विक्रमाडारा , नई अमित पूनिया, अंगी, कंवर सैन आदि मौजूद थे। फोटो:1, एसएसपी से एसएसपी ने कोर्ट की समीक्षा जारी की और एसएसपी  भूपिंद्र सेवना बहाववाला पुलिस...

बलुवाना न्यूज पंजाब उगता हुआ सूरज किरणें दे आपको🎂🎂 खिलता हुआ चाँद चांदनी दे आपको🎂🎂 जन्मदिन के इस सुनहरे मौके पर खुदा हर खुशियाँ दे आपको हमारा सौभाग्य है कि तुम हमें मिले,🎂🎂 तुम्हारे मिलने से खुशियों के फूल खिले,🎂🎂 दुनिया का हर सुख हो दुम्हारे दामन में,🎂 और गम का कभी साया भी ना मिले।🎂🎂 खुशियों का पैगाम है जिंदगी, आगे बढ़ने का नाम है जिंदगी, स्वागत है जिंदगी के नए अध्याय में,🎂🎂 तमन्नओं का आयाम है जिंदगी। हो मुबारक तुमको समां यह सुहाना,🎂🎂 हमारी खुशी का आप हैं बहाना, जन्मदिन लेकर आए खुशियों की सौगात,🎂🎂 और इन खुशियों का बस तुम हो ठिकाना।🎂🎂 मुस्कुराते रहो सदा तुम, यही हम सब दुआ करते हैं, तुमको मिले जीवन का हर सुख, यही हम सभी आरजू रखते हैं।🎂🎂 कामयाबी की तुम्हारी दुआ हम करते हैं,🎂🎂 लंबी उम्र की तुम्हारी कामना हम करते हैं,🎂🎂 आबाद रहो और हमेशा खुश रहो तुम,🎂🎂 खुदा के दर पर यही सजदा हम करते हैं।🎂🎂 खुदा से मिला अनमोल खजाना हो तुम,🎂🎂 जिंदगी का नया एक तराना हो तुम,🎂🎂 खुश रहो जन्मदिन के शुभ अवसर पर,🎂🎂 हमारी खुशियों का ठिकाना हो तुम।🎂🎂 जीवन का तुम्हारे हर दिन खूबसूरत हो,🎂🎂 तुम हमारे लिए खुशियों की मूरत हो,🎂🎂 यह जन्मदिन चेहरे की खुशी की वजह बने,🎂🎂 हमारे परिवार की तुम एक जरूरत हो।🎂🎂 जिंदगी में तुम्हारी कोई गम ना हो, मुस्कान तुम्हारी कभी कम ना हो, दिन आता है यह साल में एक बार,🎂🎂 वक्त ये खुशियों का कभी कम ना हो.🎂🎂 आपकी राहों में मुश्किल कभी ना आए,🎂🎂 हमेशा आपके चेहरे पर मुस्कान छाए,🎂 जीवन में आपके कभी कोई गम ना आए,🎂🎂 जहां भी आप जाएं तरक्की और कामयाबियां ही पाएं।🎂🎂 देखो खुशियों की ये घड़ी है आई, हर चेहरे पर खुशी है छाई, दिन सजदे में रहे आपके, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई !🎂🎂 सभी खुशियां कदमों में हो आपके,🎂🎂 मिले सभी जो सपनो में हो आपके,🎂🎂 प्यार और शोहरत की कमी ना हो कभी,🎂🎂 कामयाबी हमेशा साथ रहे आपके।🎂🎂 आज का दिन खुशियों भरी बरसात लाए,🎂🎂💐💐 आज का दिन कुछ नई सौगात लाए,🎂🎂 ऊपरवाला मेहरबान हो तुम पर हमेशा,🎂🎂 आज का दिन खुशनुमा वक्त लेकर आए।🎂🎂 जीवन में आपकी हो खुशियों का बसेरा,🎂🎂 दुआ है हमारी ना हो कभी गमों का डेरा,🎂🎂 किस्मत चमके इस जन्मदिन पर आपकी,🎂🎂 नई पहचान लाए आपके जन्मदिन का सवेरा।🎂🎂 आपकी हो जाए जगमग जिंदगानी,🎂🎂 मिले आपकी हर पन्ने पर कहानी, बर्थडे पर आपके यही है शुभकामना,🎂🎂 कामयाबी बने सिर्फ आपकी निशानी।🎂🎂 कामयाबी आपके कदमो में हो, मिले सब जो आपके सपनों में हो, जिंदगी में कभी पीछे मुड़के ना देखो,🎂🎂 सिर्फ खुशियां ही आपकी किस्मत में हो।🎂🎂 जुड़े रहें Happy Birthday #SANDEEP_BHOBIA Damad Ji🎂🎂 राह सभी आसान हो, राहों पर सभी खुशियां हो, ऊंचा हो जीवन आपका, गम का कोई भी ना समां हो। यही दुआ है हमारी भगवान से, सभी सपनों को पूरा करो ईमान से,🎂🎂 आये कभी ना जिन्दगी में आपकी कोई गम,🎂🎂 जब तक रहो जियो अभिमान से। खुशियों से भरा तुम्हारा नसीब हो, हर चाहने वाला तुम्हारे करीब हो, जन्मदिन हो खुशियों से भरा, कोई भी गम न करीब हो।🎂🎂 फूलों से महके ये जीवन तुम्हारा, खुशियों से भरा रहे ये दामन तुम्हारा,🎂🎂 गम हो जाए कोसों दूर आपसे, मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा।🎂🎂 जीवन में खुश रहो तुम हमेशा, जिन्दगी में तुम्हारी कभी कोई गम ना रहे,🎂🎂 चहकती रहे ये जिंदगानी तुम्हारी, भले ही उस जीवन में हम ना रहें। सूरज सा चमके आपका दिन, आपके जीवन का हर पल हो रंगीन,🎂🎂 जन्मदिन पर दुआ कबूल होगी हमारी,🎂🎂 तहे दिल से हमें पूरा है यकीन। राहो में कभी मुश्किल ना आये आपके,🎂🎂 चेहरे पर मुस्कान खिली रहे आपके,🎂🎂 गम आपके जीवन में कभी ना आये…🎂🎂 हर तरफ आपके खुशियाँ छाए ! #Happy #Birthday SANDEEP BHOBIA Damad Ji🎂🎂 नव वर्ष की सभी को #हार्दिक शुभकामनायें... 2023 सभी के लिये मंगलमय हो और जीवन में खुशियां लेकर आये। आप सेहतमंद रहें, प्रसन्न रहें... Wishing you all a very #HappyNewYear!🎉 Let's #Welcome2023

 बलुवाना न्यूज पंजाब उगता हुआ सूरज किरणें दे आपको🎂🎂 खिलता हुआ चाँद चांदनी दे आपको🎂🎂 जन्मदिन के इस सुनहरे मौके पर खुदा हर खुशियाँ दे आपको हमारा सौभाग्य है कि तुम हमें मिले,🎂🎂 तुम्हारे मिलने से खुशियों के फूल खिले,🎂🎂 दुनिया का हर सुख हो दुम्हारे दामन में,🎂 और गम का कभी साया भी ना मिले।🎂🎂 खुशियों का पैगाम है जिंदगी, आगे बढ़ने का नाम है जिंदगी, स्वागत है जिंदगी के नए अध्याय में,🎂🎂 तमन्नओं का आयाम है जिंदगी। हो मुबारक तुमको समां यह सुहाना,🎂🎂 हमारी खुशी का आप हैं बहाना, जन्मदिन लेकर आए खुशियों की सौगात,🎂🎂 और इन खुशियों का बस तुम हो ठिकाना।🎂🎂 मुस्कुराते रहो सदा तुम, यही हम सब दुआ करते हैं, तुमको मिले जीवन का हर सुख, यही हम सभी आरजू रखते हैं।🎂🎂 कामयाबी की तुम्हारी दुआ हम करते हैं,🎂🎂 लंबी उम्र की तुम्हारी कामना हम करते हैं,🎂🎂 आबाद रहो और हमेशा खुश रहो तुम,🎂🎂 खुदा के दर पर यही सजदा हम करते हैं।🎂🎂 खुदा से मिला अनमोल खजाना हो तुम,🎂🎂 जिंदगी का नया एक तराना हो तुम,🎂🎂 खुश रहो जन्मदिन के शुभ अवसर पर,🎂🎂 हमारी खुशियों का ठिकाना हो तुम।🎂🎂 जीवन का तुम्हारे हर दिन ख...