जय श्री माता दी 🙏❤️ ‼️🔱༺꧁ #जय_मां_ #महागौरी ꧂༻🔱‼️ दरबार के सभी 🔱🎪 प्रभु भक्तों को दुर्गा अष्टमी की 🔱🎪 हार्दिक शुभकामनाएं🎪🔱 ⚜▬▬▬▬▬▬॥🕉॥▬▬▬▬▬▬⚜ ‼️या देवी सर्वभूतेषु मां महागौरी रूपेण संस्थिता‼️ ‼️नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः‼️ ⚜▬▬▬▬▬▬॥🐯॥▬▬▬▬▬▬⚜ ༺꧁ #ॐ_देवी_ #महागौरी_नमः꧂༻ 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 #काश_हर_सुबह___ #नवरात्र_सी___होती...!! #हर___किसी___की___नज़र___मे___बेटियां #देवी_______सी_______होती...!!! 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 महागौरी पूजा दुर्गा अष्टमी एवम् कन्या पूजन कि ढेरों शुभकामनाएं माता रानी की कृपा आप और आपके परिवार पर हमेशा बनी रहे। 🙏🌺🔱🚩 🌹🙏 #जय_माता_दी 🙏🏻🌹 #राम_नवमी_30_मार्च_2023_को_है:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 इस साल राम नवमी बहुत खास मानी जा रही है, क्योंकि राम नवमी के दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं. जानते हैं राम नवमी पर पूजा का मुहूर्त और शुभ योग, उपाय, राम नवमी पर बन रहे हैं 5 अति दुर्लभ योग, जानें...
गंगानगर रोड आलमगढ़ चौक पर गोल चौक बनाया जाये : एडवोकेट जीवन जोत बजाज/मक्खन लाल सरपंच अबोहर, 27 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): पीडब्ल्यूडी तथा सैंटर गर्वनमैंट द्वारा गंगानगर रोड को हाईवे रोड फोर बाई फोर बनाने का काम चल रहा है। अबोहर आलमगढ़ बाईपास बनकर तैयार हो गया है। इस बाईपास पर गोल चौक न होने के कारण अक्सर एक्सीडैंट होते हैं। एडवोकेट जीवनजोत बजाज व आलमगढ़ के पूर्व सरपंच व जिला परिषद् मैंबर मक्खन लाल ने पंजाब सरकार से मांग की है कि अबोहर आलमगढ़ बाईपास पर गोल चौक बनाया जाये ताकि एक्सीडैंट कम हों। उन्होंने बताया कि रात्रि 11.30 बजे एक ट्राला पिकअप से टकरा गया। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया जबकि ट्राला चालक घायल हो गया। इसी बीच गंगानगर से आ रही एक कार खड़े ट्राले से जा टकराई जिसमें चार लोग सवार थे। कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गये। घायलों को गंगानगर रैफर किया गया। एडवोकेट जीवनजोत बजाज ने कहा कि यहां पर जल्द से जल्द चौक बनाया जाये व लाईटों का प्रबंध किया जाये ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की है कि रात्रि समय वाहन धीरे चलायें व शराब पीकर गाड़ी बिल्कुल न जलायें। फोटो: जानकारी देते मक्खन लाल व एडवोकेट जीवन जोत बजाज, दुर्घटनाग्रस्त कार व ट्राला।
गंगानगर रोड आलमगढ़ चौक पर गोल चौक बनाया जाये : एडवोकेट जीवन जोत बजाज/मक्खन लाल सरपंच अबोहर, 27 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): पीडब्ल्यूडी तथा सैंटर गर्वनमैंट द्वारा गंगानगर रोड को हाईवे रोड फोर बाई फोर बनाने का काम चल रहा है। अबोहर आलमगढ़ बाईपास बनकर तैयार हो गया है। इस बाईपास पर गोल चौक न होने के कारण अक्सर एक्सीडैंट होते हैं। एडवोकेट जीवनजोत बजाज व आलमगढ़ के पूर्व सरपंच व जिला परिषद् मैंबर मक्खन लाल ने पंजाब सरकार से मांग की है कि अबोहर आलमगढ़ बाईपास पर गोल चौक बनाया जाये ताकि एक्सीडैंट कम हों। उन्होंने बताया कि रात्रि 11.30 बजे एक ट्राला पिकअप से टकरा गया। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया जबकि ट्राला चालक घायल हो गया। इसी बीच गंगानगर से आ रही एक कार खड़े ट्राले से जा टकराई जिसमें चार लोग सवार थे। कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गये। घायलों को गंगानगर रैफर किया गया। एडवोकेट जीवनजोत बजाज ने कहा कि यहां पर जल्द से जल्द चौक बनाया जाये व लाईटों का प्रबंध किया जाये ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की है कि रात्रि समय वाहन धीरे चलायें व शराब पीकर ...