बलुवाना न्यूज पंजाबसीएम मान ने किसानों के चैकअबोहर, 20 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): 2020 में बुरी तरह अस्वस्थ व बरसात के कारण गिरे मकानों के मुआवजे के चैक आज भगवंत मान ने दिखाया। किसान कर्मजीत सिंह, प्रीतम सिंह किकरखेड़ा को उनकी खराब हुई खेद के मुआवजे के चाक किए गए जबकि बाज सिंह, शिंगारा सिंह व एक अन्य महिला को लगभग 95 हजार रुपये का चैक भुगतान किया गया। सीएम मान ने कहा कि पिछले छात्रवृत्ति वाले किसानों के मुआवजे की ओर ठीक से ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि नीट क्लीयर हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने 600 यूनिट बिजली माफ कर दी है, पंजाब के लोगों को काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि आप सरकार लगातार लोगों की सुविधाओं की ओर ध्यान दे रही है।बलुवाना न्यूज पंजाब  फोटो, अज्ञानी के चाक आवेदन करते सीएम मान। वरिष्ठ अधिवक्ता हरप्रीत सिंह रेवेन्यू मंत्री से अब हर किसी से संबंधित संबंध मिलते हैंअबोहर, 20 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): आज अबोहर पहुंचे रेवेन्यु मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा, बल्लुआना के विधायक अमनदीप गोल्ड सिंही मुसाफिर, जलालाबाद के विधायक गोल्डी कम्बोज से वरिष्ठ एडवोकेट व आप नेता हर प्रीति सिंह, युवा नेता श्रेष्ठ हर प्रीति सिंह, पूर्व प्रधान अमनदीप धालीवाल, कुलदीप सिंह वकील राजपुरा, गौरी शंकर वकील ने जालसाजी और अबोहर के पूर्व से संबंधित विवरण। एडवोकेट हरप्रीत सिंह ने राजस्व मंत्री से अबोहर में रूके विकास कार्यों को फिर से शुरू करने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अबोहर में बारिश के दौरान कई मकान गिरे थे।फोटो, रेवेन्यु मिनिस्टर से मिलते हैं एडवोकेट हरप्रीत सिंह व अन्य। क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित किए जाने के लिए संपर्क करें भ्रष्टाचारियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं होगा चाहे वह किसी भी पार्टी में चले जाएं : सीएम भगवंत मानकुछ भ्रष्ट मंत्री जेल में और कुछ की जाने की तैयारीऔर बरसात में गिरे मकानों के अधिकार देने के लिए पहुंचे। इस मौके पर सीएम मान जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंजाब को लूटने वाले मंत्रियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं होगा चाहे वह बीजेपी ज्वाइन करें या कांग्रेस। सभी मंत्रियों का नंबर आएगा। सीएम मान ने कहा कि कुछ भ्रष्ट मंत्री जेल में हैं और कुछ की जांच चल रही है। सीएम मान ने कहा कि हमारी सरकार लोगों की सेवा के लिए है। चुनाव में किए गए वायदे पूरी तरह जा रहे हैं। पुराने प्रमाणों ने खजाना लूटा खाली कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिया जाए इसके लिए यहां भड़काने वाले भ्रम हैं। रैली के दौरान पीटीआई शिक्षकों ने नारेबाजी की। जिस पर भगवंत मान ने कहा कि जल्द ही पीटीआई की स्थिति हल हो जाएगी।सीएम ने कहा कि स्कूलों में सुधार किया जा रहा है जल्द ही पीटीआई शिक्षकों को रखा जाएगा। इसके अलावा पंजाब में मोहल्ला औषधियों की संख्या के विचार। उन्होंने कहा कि आप सरकार उसी समय बनी हुई है और इस दौरान काफी हद तक सुधार किया गया है। इस इलाके के बल्लुआना के विधायक गोल्डी मुसाफिर से मांग रखी कि बल्लुआना को सबडिवीजन बना लें लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया। सीएम ने कहा कि राजनेताओं द्वारा बनाए गए बार्डरों को अपना ध्वत कर दिया है। उन्होंने कहा कि अबोहर और बल्लुआना में बड़े घर राजकीय बाड़े द्वारा बनाए गए हैं जो जल्द ही समाप्त कर दिए जाएंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर, लंबे समय के विधायक खुदिया, जलालाबाद के विधायक गोल्डी, फाजिल्का के विधायक सवाना, अबोहर अधिकार अधिकार कुलदीप दीप कम्बोज मंच पर मौजूद थे।इस परिदृश्य में आप नेता धर्मवीर गोदारा, किसान नेता मनोज गोदारा और अन्य नेतागण मौजूद थे। अबोहर अभिलेख कुलदीप दीप कम्बोज मंच पर मौजूद थे। इस परिदृश्य में आप नेता धर्मवीर गोदारा, किसान नेता मनोज गोदारा और अन्य नेतागण मौजूद थे। अबोहर अभिलेख कुलदीप दीप कम्बोज मंच पर मौजूद थे। इस परिदृश्य में आप नेता धर्मवीर गोदारा, किसान नेता मनोज गोदारा और अन्य नेतागण मौजूद थे। फोटो, मंच पर मौजूद हैं सीएम मान व अन्य नेतागण व रैली। Skip to main content

जय श्री माता दी 🙏❤️ ‼️🔱༺꧁ #जय_मां_ #महागौरी ꧂༻🔱‼️ दरबार के सभी 🔱🎪 प्रभु भक्तों को दुर्गा अष्टमी की 🔱🎪 हार्दिक शुभकामनाएं🎪🔱 ⚜▬▬▬▬▬▬॥🕉॥▬▬▬▬▬▬⚜ ‼️या देवी सर्वभू‍तेषु मां महागौरी रूपेण संस्थिता‼️ ‼️नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः‼️ ⚜▬▬▬▬▬▬॥🐯॥▬▬▬▬▬▬⚜ ༺꧁ #ॐ_देवी_ #महागौरी_नमः꧂༻ 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 #काश_हर_सुबह___ #नवरात्र_सी___होती...!! #हर___किसी___की___नज़र___मे___बेटियां #देवी_______सी_______होती...!!! 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 महागौरी पूजा दुर्गा अष्टमी एवम् कन्या पूजन कि ढेरों शुभकामनाएं माता रानी की कृपा आप और आपके परिवार पर हमेशा बनी रहे। 🙏🌺🔱🚩 🌹🙏 #जय_माता_दी 🙏🏻🌹 #राम_नवमी_30_मार्च_2023_को_है:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 इस साल राम नवमी बहुत खास मानी जा रही है, क्योंकि राम नवमी के दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं. जानते हैं राम नवमी पर पूजा का मुहूर्त और शुभ योग, उपाय, राम नवमी पर बन रहे हैं 5 अति दुर्लभ योग, जानें डेट, पूजा का मुहूर्त शास्त्रों के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है. ये चैत्र नवरात्रि का नौवां और आखिरी दिन होता है. इस दिन राम मंदिर श्रीराम का भव्य श्रृंगार होता है. रामलला के जन्म के वक्त विधि विधान से पूजा की जाती है और ढोल नगाड़े बजाए जाते हैं. इस साल राम नवमी बहुत खास मानी जा रही है, क्योंकि राम नवमी के दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं जिससे इस दिन का महत्व बढ़ गया है. आइए जानते हैं राम नवमी पर पूजा का मुहूर्त और शुभ योग. #राम_नवमी_शुभ_मुहूर्त:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 29 मार्च 2023 को रात 09 बजकर 07 मिनट पर आरंभ हो रही है. नवमी तिथि की समाप्ति 30 मार्च 2023 को रात 11 बजकर 30 मिनट पर होगी. #राम_लला_की_पूजा_का_मुहूर्त:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 सुबह 11:17 - दोपहर 01:46 (अवधि 02 घण्टे 28 मिनट्स) अभिजित मुहूर्त - दोपहर 12.01 - दोपहर 12.51 #राम_नवमी_शुभ_योग:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 राम नवमी पर इस बार 5 शुभ योग गुरु पुष्य योग, अमृत सिद्धि योग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और गुरुवार का संयोग बन रहा है. राम नवमी के दिन इन पांचों योग के होने से श्रीराम की पूजा का शीघ्र फल मिलेगा साथ ही इस दिन किए तमाम कार्यों में सिद्धि और सफलता प्राप्त होगी. #गुरु पुष्य योग:- 30 मार्च 10.59 - 31 मार्च सुबह 06.13 #अमृत_सिद्धि_योग:- 30 मार्च, 10.59 - 31 मार्च,सुबह 06.13 #सर्वार्थ_सिद्धि_योग_पूरे_दिन #रवि_योग_पूरे_दिन गुरुवार श्रीराम भगवान विष्णु के 7वें अवतार हैं और गुरुवार का दिन विष्णु जी को अति प्रिय है. ऐसे में राम जन्मोत्सव गुरुवार के दिन होने से इसका महत्व और बढ़ गया है। #राम_नवमी_के_दिन_क्या_करें:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 राम नवमी के दिन शुभ मुहूर्त में नभगवान श्रीराम का केसर युक्त दूध से अभिषेक करें. फिर घर में रामायण का पाठ करें. कहते हैं जहां रामायण पाठ होता है वहां श्रीराम और हनुमान जी वास रहता है. इससे घर में खुशहाली आती है. धन वैभव की वृद्धि होती है. रामनवमी के दिन एक कटोरी में गंगा जल राम रक्षा मंत्र 'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं रामचन्द्राय श्रीं नम:' का जाप 108 बार करें. अब घर के हर कोने-छत पर इसका छिड़काव करें. मान्यता है इससे घर का वास्तु दोष दूर होता है, टोने-टोटके का असर नहीं रहता है. ____________(((((#Vnita)))))_______🔻🔺🔻🔺🔻 @everyone 🙏🙏❤️

जय श्री माता दी 🙏❤️ ‼️🔱༺꧁ #जय_मां_ #महागौरी ꧂༻🔱‼️                   दरबार के सभी 🔱🎪 प्रभु भक्तों को दुर्गा अष्टमी की    🔱🎪 हार्दिक शुभकामनाएं🎪🔱 ⚜▬▬▬▬▬▬॥🕉॥▬▬▬▬▬▬⚜ ‼️या देवी सर्वभू‍तेषु मां महागौरी रूपेण संस्थिता‼️ ‼️नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः‼️ ⚜▬▬▬▬▬▬॥🐯॥▬▬▬▬▬▬⚜     ༺꧁ #ॐ_देवी_ #महागौरी_नमः꧂༻ 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 #काश_हर_सुबह___ #नवरात्र_सी___होती...!!  #हर___किसी___की___नज़र___मे___बेटियां  #देवी_______सी_______होती...!!! 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 महागौरी पूजा दुर्गा अष्टमी एवम् कन्या पूजन कि ढेरों शुभकामनाएं माता रानी की कृपा आप और आपके परिवार पर हमेशा बनी रहे। 🙏🌺🔱🚩            🌹🙏 #जय_माता_दी 🙏🏻🌹 #राम_नवमी_30_मार्च_2023_को_है:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 इस साल राम नवमी बहुत खास मानी जा रही है, क्योंकि राम नवमी के दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं. जानते हैं राम नवमी पर पूजा का मुहूर्त और शुभ योग, उपाय, राम नवमी पर बन रहे हैं 5 अति दुर्लभ योग, जानें...

 बलुवाना न्यूज पंजाबसीएम मान ने किसानों के चैकअबोहर, 20 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): 2020 में बुरी तरह अस्वस्थ व बरसात के कारण गिरे मकानों के मुआवजे के चैक आज भगवंत मान ने दिखाया। किसान कर्मजीत सिंह, प्रीतम सिंह किकरखेड़ा को उनकी खराब हुई खेद के मुआवजे के चाक किए गए जबकि बाज सिंह, शिंगारा सिंह व एक अन्य महिला को लगभग 95 हजार रुपये का चैक भुगतान किया गया। सीएम मान ने कहा कि पिछले छात्रवृत्ति वाले किसानों के मुआवजे की ओर ठीक से ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि नीट क्लीयर हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने 600 यूनिट बिजली माफ कर दी है, पंजाब के लोगों को काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि आप सरकार लगातार लोगों की सुविधाओं की ओर ध्यान दे रही है।बलुवाना न्यूज पंजाब  फोटो, अज्ञानी के चाक आवेदन करते सीएम मान। वरिष्ठ अधिवक्ता हरप्रीत सिंह रेवेन्यू मंत्री से अब हर किसी से संबंधित संबंध मिलते हैंअबोहर, 20 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): आज अबोहर पहुंचे रेवेन्यु मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा, बल्लुआना के विधायक अमनदीप गोल्ड सिंही मुसाफिर, जलालाबाद के विधायक गोल्डी कम्बोज से वरिष्ठ एडवोकेट व आप नेता हर प्रीति सिंह, युवा नेता श्रेष्ठ हर प्रीति सिंह, पूर्व प्रधान अमनदीप धालीवाल, कुलदीप सिंह वकील राजपुरा, गौरी शंकर वकील ने जालसाजी और अबोहर के पूर्व से संबंधित विवरण। एडवोकेट हरप्रीत सिंह ने राजस्व मंत्री से अबोहर में रूके विकास कार्यों को फिर से शुरू करने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अबोहर में बारिश के दौरान कई मकान गिरे थे।फोटो, रेवेन्यु मिनिस्टर से मिलते हैं एडवोकेट हरप्रीत सिंह व अन्य। क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित किए जाने के लिए संपर्क करें भ्रष्टाचारियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं होगा चाहे वह किसी भी पार्टी में चले जाएं : सीएम भगवंत मानकुछ भ्रष्ट मंत्री जेल में और कुछ की जाने की तैयारीऔर बरसात में गिरे मकानों के अधिकार देने के लिए पहुंचे। इस मौके पर सीएम मान जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंजाब को लूटने वाले मंत्रियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं होगा चाहे वह बीजेपी ज्वाइन करें या कांग्रेस। सभी मंत्रियों का नंबर आएगा। सीएम मान ने कहा कि कुछ भ्रष्ट मंत्री जेल में हैं और कुछ की जांच चल रही है। सीएम मान ने कहा कि हमारी सरकार लोगों की सेवा के लिए है। चुनाव में किए गए वायदे पूरी तरह जा रहे हैं। पुराने प्रमाणों ने खजाना लूटा खाली कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिया जाए इसके लिए यहां भड़काने वाले भ्रम हैं। रैली के दौरान पीटीआई शिक्षकों ने नारेबाजी की। जिस पर भगवंत मान ने कहा कि जल्द ही पीटीआई की स्थिति हल हो जाएगी।सीएम ने कहा कि स्कूलों में सुधार किया जा रहा है जल्द ही पीटीआई शिक्षकों को रखा जाएगा। इसके अलावा पंजाब में मोहल्ला औषधियों की संख्या के विचार। उन्होंने कहा कि आप सरकार उसी समय बनी हुई है और इस दौरान काफी हद तक सुधार किया गया है। इस इलाके के बल्लुआना के विधायक गोल्डी मुसाफिर से मांग रखी कि बल्लुआना को सबडिवीजन बना लें लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया। सीएम ने कहा कि राजनेताओं द्वारा बनाए गए बार्डरों को अपना ध्वत कर दिया है। उन्होंने कहा कि अबोहर और बल्लुआना में बड़े घर राजकीय बाड़े द्वारा बनाए गए हैं जो जल्द ही समाप्त कर दिए जाएंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर, लंबे समय के विधायक खुदिया, जलालाबाद के विधायक गोल्डी, फाजिल्का के विधायक सवाना, अबोहर अधिकार अधिकार कुलदीप दीप कम्बोज मंच पर मौजूद थे।इस परिदृश्य में आप नेता धर्मवीर गोदारा, किसान नेता मनोज गोदारा और अन्य नेतागण मौजूद थे। अबोहर अभिलेख कुलदीप दीप कम्बोज मंच पर मौजूद थे। इस परिदृश्य में आप नेता धर्मवीर गोदारा, किसान नेता मनोज गोदारा और अन्य नेतागण मौजूद थे। अबोहर अभिलेख कुलदीप दीप कम्बोज मंच पर मौजूद थे। इस परिदृश्य में आप नेता धर्मवीर गोदारा, किसान नेता मनोज गोदारा और अन्य नेतागण मौजूद थे। फोटो, मंच पर मौजूद हैं सीएम मान व अन्य नेतागण व रैली।

  बलुवाना न्यूज पंजाबसीएम मान ने किसानों के चैकअबोहर, 20 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): 2020 में बुरी तरह अस्वस्थ व बरसात के कारण गिरे मकानों के मुआवजे के चैक आज भगवंत मान ने दिखाया। किसान कर्मजीत सिंह, प्रीतम सिंह किकरखेड़ा को उनकी खराब हुई खेद के मुआवजे के चाक किए गए जबकि बाज सिंह, शिंगारा सिंह व एक अन्य महिला को लगभग 95 हजार रुपये का चैक भुगतान किया गया। सीएम मान ने कहा कि पिछले छात्रवृत्ति वाले किसानों के मुआवजे की ओर ठीक से ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि नीट क्लीयर हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने 600 यूनिट बिजली माफ कर दी है, पंजाब के लोगों को काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि आप सरकार लगातार लोगों की सुविधाओं की ओर ध्यान दे रही है।बलुवाना न्यूज पंजाब  फोटो, अज्ञानी के चाक आवेदन करते सीएम मान।

वरिष्ठ अधिवक्ता हरप्रीत सिंह रेवेन्यू मंत्री से अब हर किसी से संबंधित संबंध मिलते हैंअबोहर, 20 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): आज अबोहर पहुंचे रेवेन्यु मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा, बल्लुआना के विधायक अमनदीप गोल्ड सिंही मुसाफिर, जलालाबाद के विधायक गोल्डी कम्बोज से वरिष्ठ एडवोकेट व आप नेता हर प्रीति सिंह, युवा नेता श्रेष्ठ हर प्रीति सिंह, पूर्व प्रधान अमनदीप धालीवाल, कुलदीप सिंह वकील राजपुरा, गौरी शंकर वकील ने जालसाजी और अबोहर के पूर्व से संबंधित विवरण। एडवोकेट हरप्रीत सिंह ने राजस्व मंत्री से अबोहर में रूके विकास कार्यों को फिर से शुरू करने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अबोहर में बारिश के दौरान कई मकान गिरे थे।फोटो, रेवेन्यु मिनिस्टर से मिलते हैं एडवोकेट हरप्रीत सिंह व अन्य।


क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, वार्षिकियां, शोक बेदखली, बेदखली बहाल, कोर्ट नोटिस प्रकाशित किए जाने के लिए संपर्क करें


भ्रष्टाचारियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं होगा चाहे वह किसी भी पार्टी में चले जाएं : सीएम भगवंत मानकुछ भ्रष्ट मंत्री जेल में और कुछ की जाने की तैयारीऔर बरसात में गिरे मकानों के अधिकार देने के लिए पहुंचे। इस मौके पर सीएम मान जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंजाब को लूटने वाले मंत्रियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं होगा चाहे वह बीजेपी ज्वाइन करें या कांग्रेस। सभी मंत्रियों का नंबर आएगा। सीएम मान ने कहा कि कुछ भ्रष्ट मंत्री जेल में हैं और कुछ की जांच चल रही है। सीएम मान ने कहा कि हमारी सरकार लोगों की सेवा के लिए है। चुनाव में किए गए वायदे पूरी तरह जा रहे हैं। पुराने प्रमाणों ने खजाना लूटा खाली कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिया जाए इसके लिए यहां भड़काने वाले भ्रम हैं। रैली के दौरान पीटीआई शिक्षकों ने नारेबाजी की। जिस पर भगवंत मान ने कहा कि जल्द ही पीटीआई की स्थिति हल हो जाएगी।सीएम ने कहा कि स्कूलों में सुधार किया जा रहा है जल्द ही पीटीआई शिक्षकों को रखा जाएगा। इसके अलावा पंजाब में मोहल्ला औषधियों की संख्या के विचार। उन्होंने कहा कि आप सरकार उसी समय बनी हुई है और इस दौरान काफी हद तक सुधार किया गया है। इस इलाके के बल्लुआना के विधायक गोल्डी मुसाफिर से मांग रखी कि बल्लुआना को सबडिवीजन बना लें लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया। सीएम ने कहा कि राजनेताओं द्वारा बनाए गए बार्डरों को अपना ध्वत कर दिया है। उन्होंने कहा कि अबोहर और बल्लुआना में बड़े घर राजकीय बाड़े द्वारा बनाए गए हैं जो जल्द ही समाप्त कर दिए जाएंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर, लंबे समय के विधायक खुदिया, जलालाबाद के विधायक गोल्डी, फाजिल्का के विधायक सवाना, अबोहर अधिकार अधिकार कुलदीप दीप कम्बोज मंच पर मौजूद थे।इस परिदृश्य में आप नेता धर्मवीर गोदारा, किसान नेता मनोज गोदारा और अन्य नेतागण मौजूद थे। अबोहर अभिलेख कुलदीप दीप कम्बोज मंच पर मौजूद थे। इस परिदृश्य में आप नेता धर्मवीर गोदारा, किसान नेता मनोज गोदारा और अन्य नेतागण मौजूद थे। अबोहर अभिलेख कुलदीप दीप कम्बोज मंच पर मौजूद थे। इस परिदृश्य में आप नेता धर्मवीर गोदारा, किसान नेता मनोज गोदारा और अन्य नेतागण मौजूद थे। फोटो, मंच पर मौजूद हैं सीएम मान व अन्य नेतागण व रैली।

Comments