बलुवाना न्यूज पंजाबसुदागर सिंह इंसा बने शरीरदानीअबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा मानव भलाई के लिए चलाए जा रहे कार्यो में से एक है शरीरदान करना। इन्हीं शिक्षाओं पर चलते हुए गांव चन्नखेड़ा निवासी सुदागर सिंह के परिवार ने सुदागर सिंह के मरणोपरांत उनका शरीर मैडीकल रिसर्च हेतू दान कर दिया। बल्लुआना ब्लॉक के प्रबंधक एडवोकेट विवेक गुलबद्धर ने बताया कि सुदागर सिंह के निधन के बाद उनके परिजनों पत्नी कुलदीप कौर, बेटा आदसच सिंह इंसा व बेटियों ने उन्हें शरीर दान संबंधी सूचना दी। जिस पर ब्लॉक बल्लुआना के सेवादान दलीप, अशोक, राज कुमार, भूपिंद्र सिंह, प्रगट सिंह, शिवदर्शन सिंह, श्रीराम, दीपक, गियान, प्रेमपाल, छिंद्रपाल, पतराम, सुरिंद्र, सुखजीत, रूलीया राम, बहन वीना, कांता आदि मौके पर पहुंचे और उनका शरीर लखनऊ मैडीकल कॉलेज के लिए भेजा। सभी ने सुदागर सिंह इंसा की जय के नारे लगाये और परिवार के इस कार्य की भरपूर प्रशंसा की।बलुवाना न्यूज पंजाबफोटो:1, शरीर को ले जाती मैडीकल टीम व इनसैटन सुदागर सिंह।पुलिस ने नेहरूपार्क के बाहर नाकाबंदी कर काटे चालानअबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब):  फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा,  डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए शहर में बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा कड़े प्रबंध किये जा रहे हैं। ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई बाज सिंह, शेर सिंह किकरखेड़ा वाले व अन्य पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी कर बिना नंबरी व बिना दस्तावेज वाले वाहनों के चालान काटे।फोटो:2, चालान काटती पुलिस।हरकीरत व मनराज प्रीत कौर बंधे इक डोरी सेमास्टर अमरीक सिंह कुक्कड़ के पौते की शादी धूमधाम से हुई सम्पन्नअबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर के मशहूर मास्टर अमरीक सिंह कुक्कड़ के पोते हरकीरत सिंह पुत्र हरबंस सिंह उर्फ हैप्पी का शुभविवाह सिरसा निवासी सुखविंद्र सिंह की बेटी मनराजप्रीत कौर के साथ रविवार 15 जनवरी को मैरीविला में सम्पन्न हुआ। नवदम्पत्ति को समस्त परिजनों, रिश्तेदारों ने शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल व खुशहाल जीवन की कामना की। ताया गुरमीत सिंह, ताई अतिंद्र कौर, डॉ. गुरमीत सिंह रहेजा, गुरकरण सिंह मनचंदा, हरगुण प्रीत सचदेवा, जसमेहर कौर आहलूवालिया, गुरमीत सिंह कुक्कड़, सतविंद्र सिंह सचदेवा, जसजीत सिंह आहलूवालिया, जसकीरत सिंह कुक्कड़, गुरअमृत सिंह कुक्कड़ ने शुभकामनाएं व अशीर्वाद दिया। इस मौके पर हल्का इंचार्ज दीप कम्बोज, मैडीकल स्टोर के संचालक, डीएसपी अबोहर रीडर सुरिंद्र सिंह, सीआईडी से हरजिंद्र सिंह बहाववालिया, जसवीर सिंह व सत्यनारायण शर्मा शर्मा पत्रकार विशेष तौर पर पहुंचे थे।फोटो:3 ए, 3बी, नवदम्पत्ति को आर्शीवाद देते।शहर में लूटपाट करने वाले दो आरोपी एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद दो दिन का पुलिस रिमांड औरलूटपाट करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा : डीएसपी विभोर शर्माअबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर के डीएसपी विभोर शर्मा, नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने शहर मेंं लूटपाट करने के मामले में चार आरोपियों जज सिंह उर्फ गिदड़ी पुत्र राजिंद्र कुमार, अमनदीप सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र बलतेज सिंह, कंटू उर्फ प्रकाश पुत्र बाग सिंह, सुनील कुमार उर्फ शीनू पुत्र धर्मचंद वासी गांव किकरखेड़ा को नामजद किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो आरोपी जज सिंह उर्फ गिदड़ी पुत्र राजिंद्र कुमार, अमनदीप सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र बलतेज सिंह को काबू करने में सफलता हासिल की है। चारों आरोपियों ने सुनील सिनेमा के निकट पंप के मैनेजर जगदीश ग्रोवर को घर जाते समय पुरानी फाजिल्का रोड पर नागपाल कंडे के निकट नगदी व सोने की अंगूठी छीनी थी। इस मामले में पुलिस ने मैनेजर के बयानों पर मुकदमा नं. 327, 27.12.22 भांदस की धारा 392, 34आईपीसी के तहत अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में जज सिंह उर्फ गिदड़ी पुत्र राजिंद्र कुमार, अमनदीप सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र बलतेज सिंह को डयूटी मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था। रिमांड के बाद देानों को न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें दो दिन के और पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी विभोर शर्मा ने बताया कि मामले की जांच बारीकी से की जा रही है। आरोपियों से कुछ सामान भी बरामद किया गया है। फरार आरोपियों को जल्द काबू किया जायेगा।फोटो:4, मैनेजर फाईल फोटो, जानकारी देती पुलिस व आरोपीशराब आरोपी को जेल भेजाअबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब):  फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा,  डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी के नेतृत्व में हैडकांस्टेबल रशदीप सिंह व पुलिस पार्टी गांव कंधवाला की तरफ जा रही थी मुखबिर ने सूचना दी कि अर्शदीप सिंह पुत्र दुल्लाराम वासी कंधवाला अमरकोट शराब बेचने का काम करता है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा और सवा 20 लीटर शराब बरामद की। आरोपी को काबू कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।फोटो:5, पुलिस पार्टी व आरोपी।7 दिन के पुलिस रिमांड के बाद कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को जेल भेजाअबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): प्रह्लाद खाटवां पर कातिलाना हमला करने के मामले में दिल्ली तिहाड़ जेल से गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को सात दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां उसके वकील आनंद मल्होत्रा भी अदालत में पेश हुए। दूसरी ओर सरकारी वकील भी पेश हुए। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद संदीप उर्फ काला जठेड़ी को जेल भेजने के निर्देश जारी किये।गौरतलब है कि डीएसपी देहाती विभोर शर्मा, एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी गुरमीत सिंह क्राईम एंड वूमैन, थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी व अन्य पुलिस पार्टी द्वारा प्रह्लाद खाटवां पर कातिलाना हमला करने के मामले में दिल्ली तिहाड़ जेल से गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया। सरकारी वकील द्वारा अपनी दलीलें पेश की गई। अदालत ने दलीलें सुनने के बाद गैंगस्टर काली को पूछताछ के लिए 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। इस मामले थाना बहाववाला पुलिस ने कुछ आरोपियों को पहले ही नामजद किया है। डीएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि काला जठेडी पर थाना बहाववाला में वर्ष 2019 को भांदस कीधारा 307 के तहत मुकदमा नंबर 95 दर्ज किया गया था।फोटो: 6, पुलिस पार्टी व आरोपी।दहेज प्रथा के मामले पति, सास व ससुर के खिलाफ मामला दर्जअबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी बलङ्क्षवंद्र सिंह टोहरी, हैडकांस्टेबल रशदीप ने विवाहिता निर्मल कौर पत्नी मोहन सिंह वासी बहाववाला के बयानों के आधार पर मुकदमा नं.6, 15.11.2023 भांदस की धारा 406, 498ए,  342, 506 आईपीसी के तहत पति मोहन सिंह पुत्र जोरा सिंह, ससुर जोरा सिंह पुत्र भाग सिंह, सास हरबंस कौर वासी बहिमन दिवाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। निर्मल कौर ने फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह को एक प्रार्थना पत्र लिखकर दहेज के लिए तंग परेशान करने के मामले में सास, ससुर व पति के खिलाफ कार्यवाई की मांग की थी। पुलिस ने जांच के बाद तीनों को आरोपी मानते हुए पति मोहन सिंह पुत्र जोरा सिंह, ससुर जोरा सिंह पुत्र भाग सिंह, सास हरबंस कौर वासी बहिमन दिवाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।फोटो:7 पुलिस पार्टी व आरोपी। Skip to main content

जय श्री माता दी 🙏❤️ ‼️🔱༺꧁ #जय_मां_ #महागौरी ꧂༻🔱‼️ दरबार के सभी 🔱🎪 प्रभु भक्तों को दुर्गा अष्टमी की 🔱🎪 हार्दिक शुभकामनाएं🎪🔱 ⚜▬▬▬▬▬▬॥🕉॥▬▬▬▬▬▬⚜ ‼️या देवी सर्वभू‍तेषु मां महागौरी रूपेण संस्थिता‼️ ‼️नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः‼️ ⚜▬▬▬▬▬▬॥🐯॥▬▬▬▬▬▬⚜ ༺꧁ #ॐ_देवी_ #महागौरी_नमः꧂༻ 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 #काश_हर_सुबह___ #नवरात्र_सी___होती...!! #हर___किसी___की___नज़र___मे___बेटियां #देवी_______सी_______होती...!!! 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 महागौरी पूजा दुर्गा अष्टमी एवम् कन्या पूजन कि ढेरों शुभकामनाएं माता रानी की कृपा आप और आपके परिवार पर हमेशा बनी रहे। 🙏🌺🔱🚩 🌹🙏 #जय_माता_दी 🙏🏻🌹 #राम_नवमी_30_मार्च_2023_को_है:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 इस साल राम नवमी बहुत खास मानी जा रही है, क्योंकि राम नवमी के दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं. जानते हैं राम नवमी पर पूजा का मुहूर्त और शुभ योग, उपाय, राम नवमी पर बन रहे हैं 5 अति दुर्लभ योग, जानें डेट, पूजा का मुहूर्त शास्त्रों के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है. ये चैत्र नवरात्रि का नौवां और आखिरी दिन होता है. इस दिन राम मंदिर श्रीराम का भव्य श्रृंगार होता है. रामलला के जन्म के वक्त विधि विधान से पूजा की जाती है और ढोल नगाड़े बजाए जाते हैं. इस साल राम नवमी बहुत खास मानी जा रही है, क्योंकि राम नवमी के दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं जिससे इस दिन का महत्व बढ़ गया है. आइए जानते हैं राम नवमी पर पूजा का मुहूर्त और शुभ योग. #राम_नवमी_शुभ_मुहूर्त:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 29 मार्च 2023 को रात 09 बजकर 07 मिनट पर आरंभ हो रही है. नवमी तिथि की समाप्ति 30 मार्च 2023 को रात 11 बजकर 30 मिनट पर होगी. #राम_लला_की_पूजा_का_मुहूर्त:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 सुबह 11:17 - दोपहर 01:46 (अवधि 02 घण्टे 28 मिनट्स) अभिजित मुहूर्त - दोपहर 12.01 - दोपहर 12.51 #राम_नवमी_शुभ_योग:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 राम नवमी पर इस बार 5 शुभ योग गुरु पुष्य योग, अमृत सिद्धि योग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और गुरुवार का संयोग बन रहा है. राम नवमी के दिन इन पांचों योग के होने से श्रीराम की पूजा का शीघ्र फल मिलेगा साथ ही इस दिन किए तमाम कार्यों में सिद्धि और सफलता प्राप्त होगी. #गुरु पुष्य योग:- 30 मार्च 10.59 - 31 मार्च सुबह 06.13 #अमृत_सिद्धि_योग:- 30 मार्च, 10.59 - 31 मार्च,सुबह 06.13 #सर्वार्थ_सिद्धि_योग_पूरे_दिन #रवि_योग_पूरे_दिन गुरुवार श्रीराम भगवान विष्णु के 7वें अवतार हैं और गुरुवार का दिन विष्णु जी को अति प्रिय है. ऐसे में राम जन्मोत्सव गुरुवार के दिन होने से इसका महत्व और बढ़ गया है। #राम_नवमी_के_दिन_क्या_करें:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 राम नवमी के दिन शुभ मुहूर्त में नभगवान श्रीराम का केसर युक्त दूध से अभिषेक करें. फिर घर में रामायण का पाठ करें. कहते हैं जहां रामायण पाठ होता है वहां श्रीराम और हनुमान जी वास रहता है. इससे घर में खुशहाली आती है. धन वैभव की वृद्धि होती है. रामनवमी के दिन एक कटोरी में गंगा जल राम रक्षा मंत्र 'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं रामचन्द्राय श्रीं नम:' का जाप 108 बार करें. अब घर के हर कोने-छत पर इसका छिड़काव करें. मान्यता है इससे घर का वास्तु दोष दूर होता है, टोने-टोटके का असर नहीं रहता है. ____________(((((#Vnita)))))_______🔻🔺🔻🔺🔻 @everyone 🙏🙏❤️

जय श्री माता दी 🙏❤️ ‼️🔱༺꧁ #जय_मां_ #महागौरी ꧂༻🔱‼️                   दरबार के सभी 🔱🎪 प्रभु भक्तों को दुर्गा अष्टमी की    🔱🎪 हार्दिक शुभकामनाएं🎪🔱 ⚜▬▬▬▬▬▬॥🕉॥▬▬▬▬▬▬⚜ ‼️या देवी सर्वभू‍तेषु मां महागौरी रूपेण संस्थिता‼️ ‼️नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः‼️ ⚜▬▬▬▬▬▬॥🐯॥▬▬▬▬▬▬⚜     ༺꧁ #ॐ_देवी_ #महागौरी_नमः꧂༻ 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 #काश_हर_सुबह___ #नवरात्र_सी___होती...!!  #हर___किसी___की___नज़र___मे___बेटियां  #देवी_______सी_______होती...!!! 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 महागौरी पूजा दुर्गा अष्टमी एवम् कन्या पूजन कि ढेरों शुभकामनाएं माता रानी की कृपा आप और आपके परिवार पर हमेशा बनी रहे। 🙏🌺🔱🚩            🌹🙏 #जय_माता_दी 🙏🏻🌹 #राम_नवमी_30_मार्च_2023_को_है:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 इस साल राम नवमी बहुत खास मानी जा रही है, क्योंकि राम नवमी के दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं. जानते हैं राम नवमी पर पूजा का मुहूर्त और शुभ योग, उपाय, राम नवमी पर बन रहे हैं 5 अति दुर्लभ योग, जानें...

 बलुवाना न्यूज पंजाबसुदागर सिंह इंसा बने शरीरदानीअबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा मानव भलाई के लिए चलाए जा रहे कार्यो में से एक है शरीरदान करना। इन्हीं शिक्षाओं पर चलते हुए गांव चन्नखेड़ा निवासी सुदागर सिंह के परिवार ने सुदागर सिंह के मरणोपरांत उनका शरीर मैडीकल रिसर्च हेतू दान कर दिया। बल्लुआना ब्लॉक के प्रबंधक एडवोकेट विवेक गुलबद्धर ने बताया कि सुदागर सिंह के निधन के बाद उनके परिजनों पत्नी कुलदीप कौर, बेटा आदसच सिंह इंसा व बेटियों ने उन्हें शरीर दान संबंधी सूचना दी। जिस पर ब्लॉक बल्लुआना के सेवादान दलीप, अशोक, राज कुमार, भूपिंद्र सिंह, प्रगट सिंह, शिवदर्शन सिंह, श्रीराम, दीपक, गियान, प्रेमपाल, छिंद्रपाल, पतराम, सुरिंद्र, सुखजीत, रूलीया राम, बहन वीना, कांता आदि मौके पर पहुंचे और उनका शरीर लखनऊ मैडीकल कॉलेज के लिए भेजा। सभी ने सुदागर सिंह इंसा की जय के नारे लगाये और परिवार के इस कार्य की भरपूर प्रशंसा की।बलुवाना न्यूज पंजाबफोटो:1, शरीर को ले जाती मैडीकल टीम व इनसैटन सुदागर सिंह।पुलिस ने नेहरूपार्क के बाहर नाकाबंदी कर काटे चालानअबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब):  फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा,  डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए शहर में बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा कड़े प्रबंध किये जा रहे हैं। ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई बाज सिंह, शेर सिंह किकरखेड़ा वाले व अन्य पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी कर बिना नंबरी व बिना दस्तावेज वाले वाहनों के चालान काटे।फोटो:2, चालान काटती पुलिस।हरकीरत व मनराज प्रीत कौर बंधे इक डोरी सेमास्टर अमरीक सिंह कुक्कड़ के पौते की शादी धूमधाम से हुई सम्पन्नअबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर के मशहूर मास्टर अमरीक सिंह कुक्कड़ के पोते हरकीरत सिंह पुत्र हरबंस सिंह उर्फ हैप्पी का शुभविवाह सिरसा निवासी सुखविंद्र सिंह की बेटी मनराजप्रीत कौर के साथ रविवार 15 जनवरी को मैरीविला में सम्पन्न हुआ। नवदम्पत्ति को समस्त परिजनों, रिश्तेदारों ने शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल व खुशहाल जीवन की कामना की। ताया गुरमीत सिंह, ताई अतिंद्र कौर, डॉ. गुरमीत सिंह रहेजा, गुरकरण सिंह मनचंदा, हरगुण प्रीत सचदेवा, जसमेहर कौर आहलूवालिया, गुरमीत सिंह कुक्कड़, सतविंद्र सिंह सचदेवा, जसजीत सिंह आहलूवालिया, जसकीरत सिंह कुक्कड़, गुरअमृत सिंह कुक्कड़ ने शुभकामनाएं व अशीर्वाद दिया। इस मौके पर हल्का इंचार्ज दीप कम्बोज, मैडीकल स्टोर के संचालक, डीएसपी अबोहर रीडर सुरिंद्र सिंह, सीआईडी से हरजिंद्र सिंह बहाववालिया, जसवीर सिंह व सत्यनारायण शर्मा शर्मा पत्रकार विशेष तौर पर पहुंचे थे।फोटो:3 ए, 3बी, नवदम्पत्ति को आर्शीवाद देते।शहर में लूटपाट करने वाले दो आरोपी एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद दो दिन का पुलिस रिमांड औरलूटपाट करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा : डीएसपी विभोर शर्माअबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर के डीएसपी विभोर शर्मा, नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने शहर मेंं लूटपाट करने के मामले में चार आरोपियों जज सिंह उर्फ गिदड़ी पुत्र राजिंद्र कुमार, अमनदीप सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र बलतेज सिंह, कंटू उर्फ प्रकाश पुत्र बाग सिंह, सुनील कुमार उर्फ शीनू पुत्र धर्मचंद वासी गांव किकरखेड़ा को नामजद किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो आरोपी जज सिंह उर्फ गिदड़ी पुत्र राजिंद्र कुमार, अमनदीप सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र बलतेज सिंह को काबू करने में सफलता हासिल की है। चारों आरोपियों ने सुनील सिनेमा के निकट पंप के मैनेजर जगदीश ग्रोवर को घर जाते समय पुरानी फाजिल्का रोड पर नागपाल कंडे के निकट नगदी व सोने की अंगूठी छीनी थी। इस मामले में पुलिस ने मैनेजर के बयानों पर मुकदमा नं. 327, 27.12.22 भांदस की धारा 392, 34आईपीसी के तहत अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में जज सिंह उर्फ गिदड़ी पुत्र राजिंद्र कुमार, अमनदीप सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र बलतेज सिंह को डयूटी मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था। रिमांड के बाद देानों को न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें दो दिन के और पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी विभोर शर्मा ने बताया कि मामले की जांच बारीकी से की जा रही है। आरोपियों से कुछ सामान भी बरामद किया गया है। फरार आरोपियों को जल्द काबू किया जायेगा।फोटो:4, मैनेजर फाईल फोटो, जानकारी देती पुलिस व आरोपीशराब आरोपी को जेल भेजाअबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब):  फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा,  डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी के नेतृत्व में हैडकांस्टेबल रशदीप सिंह व पुलिस पार्टी गांव कंधवाला की तरफ जा रही थी मुखबिर ने सूचना दी कि अर्शदीप सिंह पुत्र दुल्लाराम वासी कंधवाला अमरकोट शराब बेचने का काम करता है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा और सवा 20 लीटर शराब बरामद की। आरोपी को काबू कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।फोटो:5, पुलिस पार्टी व आरोपी।7 दिन के पुलिस रिमांड के बाद कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को जेल भेजाअबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): प्रह्लाद खाटवां पर कातिलाना हमला करने के मामले में दिल्ली तिहाड़ जेल से गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को सात दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां उसके वकील आनंद मल्होत्रा भी अदालत में पेश हुए। दूसरी ओर सरकारी वकील भी पेश हुए। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद संदीप उर्फ काला जठेड़ी को जेल भेजने के निर्देश जारी किये।गौरतलब है कि डीएसपी देहाती विभोर शर्मा, एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी गुरमीत सिंह क्राईम एंड वूमैन, थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी व अन्य पुलिस पार्टी द्वारा प्रह्लाद खाटवां पर कातिलाना हमला करने के मामले में दिल्ली तिहाड़ जेल से गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया। सरकारी वकील द्वारा अपनी दलीलें पेश की गई। अदालत ने दलीलें सुनने के बाद गैंगस्टर काली को पूछताछ के लिए 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। इस मामले थाना बहाववाला पुलिस ने कुछ आरोपियों को पहले ही नामजद किया है। डीएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि काला जठेडी पर थाना बहाववाला में वर्ष 2019 को भांदस कीधारा 307 के तहत मुकदमा नंबर 95 दर्ज किया गया था।फोटो: 6, पुलिस पार्टी व आरोपी।दहेज प्रथा के मामले पति, सास व ससुर के खिलाफ मामला दर्जअबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी बलङ्क्षवंद्र सिंह टोहरी, हैडकांस्टेबल रशदीप ने विवाहिता निर्मल कौर पत्नी मोहन सिंह वासी बहाववाला के बयानों के आधार पर मुकदमा नं.6, 15.11.2023 भांदस की धारा 406, 498ए,  342, 506 आईपीसी के तहत पति मोहन सिंह पुत्र जोरा सिंह, ससुर जोरा सिंह पुत्र भाग सिंह, सास हरबंस कौर वासी बहिमन दिवाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। निर्मल कौर ने फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह को एक प्रार्थना पत्र लिखकर दहेज के लिए तंग परेशान करने के मामले में सास, ससुर व पति के खिलाफ कार्यवाई की मांग की थी। पुलिस ने जांच के बाद तीनों को आरोपी मानते हुए पति मोहन सिंह पुत्र जोरा सिंह, ससुर जोरा सिंह पुत्र भाग सिंह, सास हरबंस कौर वासी बहिमन दिवाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।फोटो:7 पुलिस पार्टी व आरोपी।

 बलुवाना न्यूज पंजाब
सुदागर सिंह इंसा बने शरीरदानीअबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा मानव भलाई के लिए चलाए जा रहे कार्यो में से एक है शरीरदान करना। इन्हीं शिक्षाओं पर चलते हुए गांव चन्नखेड़ा निवासी सुदागर सिंह के परिवार ने सुदागर सिंह के मरणोपरांत उनका शरीर मैडीकल रिसर्च हेतू दान कर दिया। बल्लुआना ब्लॉक के प्रबंधक एडवोकेट विवेक गुलबद्धर ने बताया कि सुदागर सिंह के निधन के बाद उनके परिजनों पत्नी कुलदीप कौर, बेटा आदसच सिंह इंसा व बेटियों ने उन्हें शरीर दान संबंधी सूचना दी। जिस पर ब्लॉक बल्लुआना के सेवादान दलीप, अशोक, राज कुमार, भूपिंद्र सिंह, प्रगट सिंह, शिवदर्शन सिंह, श्रीराम, दीपक, गियान, प्रेमपाल, छिंद्रपाल, पतराम, सुरिंद्र, सुखजीत, रूलीया राम, बहन वीना, कांता आदि मौके पर पहुंचे और उनका शरीर लखनऊ मैडीकल कॉलेज के लिए भेजा। सभी ने सुदागर सिंह इंसा की जय के नारे लगाये और परिवार के इस कार्य की भरपूर प्रशंसा की।बलुवाना न्यूज पंजाब
फोटो:1, शरीर को ले जाती मैडीकल टीम व इनसैटन सुदागर सिंह।
पुलिस ने नेहरूपार्क के बाहर नाकाबंदी कर काटे चालानअबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब):  फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा,  डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए शहर में बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा कड़े प्रबंध किये जा रहे हैं। ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई बाज सिंह, शेर सिंह किकरखेड़ा वाले व अन्य पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी कर बिना नंबरी व बिना दस्तावेज वाले वाहनों के चालान काटे।फोटो:2, चालान काटती पुलिस।


हरकीरत व मनराज प्रीत कौर बंधे इक डोरी सेमास्टर अमरीक सिंह कुक्कड़ के पौते की शादी धूमधाम से हुई सम्पन्नअबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर के मशहूर मास्टर अमरीक सिंह कुक्कड़ के पोते हरकीरत सिंह पुत्र हरबंस सिंह उर्फ हैप्पी का शुभविवाह सिरसा निवासी सुखविंद्र सिंह की बेटी मनराजप्रीत कौर के साथ रविवार 15 जनवरी को मैरीविला में सम्पन्न हुआ। नवदम्पत्ति को समस्त परिजनों, रिश्तेदारों ने शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल व खुशहाल जीवन की कामना की। ताया गुरमीत सिंह, ताई अतिंद्र कौर, डॉ. गुरमीत सिंह रहेजा, गुरकरण सिंह मनचंदा, हरगुण प्रीत सचदेवा, जसमेहर कौर आहलूवालिया, गुरमीत सिंह कुक्कड़, सतविंद्र सिंह सचदेवा, जसजीत सिंह आहलूवालिया, जसकीरत सिंह कुक्कड़, गुरअमृत सिंह कुक्कड़ ने शुभकामनाएं व अशीर्वाद दिया। इस मौके पर हल्का इंचार्ज दीप कम्बोज, मैडीकल स्टोर के संचालक, डीएसपी अबोहर रीडर सुरिंद्र सिंह, सीआईडी से हरजिंद्र सिंह बहाववालिया, जसवीर सिंह व सत्यनारायण शर्मा शर्मा पत्रकार विशेष तौर पर पहुंचे थे।फोटो:3 ए, 3बी, नवदम्पत्ति को आर्शीवाद देते।


शहर में लूटपाट करने वाले दो आरोपी एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद दो दिन का पुलिस रिमांड औरलूटपाट करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा : डीएसपी विभोर शर्माअबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर के डीएसपी विभोर शर्मा, नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने शहर मेंं लूटपाट करने के मामले में चार आरोपियों जज सिंह उर्फ गिदड़ी पुत्र राजिंद्र कुमार, अमनदीप सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र बलतेज सिंह, कंटू उर्फ प्रकाश पुत्र बाग सिंह, सुनील कुमार उर्फ शीनू पुत्र धर्मचंद वासी गांव किकरखेड़ा को नामजद किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो आरोपी जज सिंह उर्फ गिदड़ी पुत्र राजिंद्र कुमार, अमनदीप सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र बलतेज सिंह को काबू करने में सफलता हासिल की है। चारों आरोपियों ने सुनील सिनेमा के निकट पंप के मैनेजर जगदीश ग्रोवर को घर जाते समय पुरानी फाजिल्का रोड पर नागपाल कंडे के निकट नगदी व सोने की अंगूठी छीनी थी। इस मामले में पुलिस ने मैनेजर के बयानों पर मुकदमा नं. 327, 27.12.22 भांदस की धारा 392, 34आईपीसी के तहत अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में जज सिंह उर्फ गिदड़ी पुत्र राजिंद्र कुमार, अमनदीप सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र बलतेज सिंह को डयूटी मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था। रिमांड के बाद देानों को न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें दो दिन के और पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी विभोर शर्मा ने बताया कि मामले की जांच बारीकी से की जा रही है। आरोपियों से कुछ सामान भी बरामद किया गया है। फरार आरोपियों को जल्द काबू किया जायेगा।फोटो:4, मैनेजर फाईल फोटो, जानकारी देती पुलिस व आरोपीशराब आरोपी को जेल भेजाअबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब):  फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा,  डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी के नेतृत्व में हैडकांस्टेबल रशदीप सिंह व पुलिस पार्टी गांव कंधवाला की तरफ जा रही थी मुखबिर ने सूचना दी कि अर्शदीप सिंह पुत्र दुल्लाराम वासी कंधवाला अमरकोट शराब बेचने का काम करता है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा और सवा 20 लीटर शराब बरामद की। आरोपी को काबू कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।फोटो:5, पुलिस पार्टी व आरोपी।


7 दिन के पुलिस रिमांड के बाद कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को जेल भेजाअबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): प्रह्लाद खाटवां पर कातिलाना हमला करने के मामले में दिल्ली तिहाड़ जेल से गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को सात दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां उसके वकील आनंद मल्होत्रा भी अदालत में पेश हुए। दूसरी ओर सरकारी वकील भी पेश हुए। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद संदीप उर्फ काला जठेड़ी को जेल भेजने के निर्देश जारी किये।गौरतलब है कि डीएसपी देहाती विभोर शर्मा, एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी गुरमीत सिंह क्राईम एंड वूमैन, थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी व अन्य पुलिस पार्टी द्वारा प्रह्लाद खाटवां पर कातिलाना हमला करने के मामले में दिल्ली तिहाड़ जेल से गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया। सरकारी वकील द्वारा अपनी दलीलें पेश की गई। अदालत ने दलीलें सुनने के बाद गैंगस्टर काली को पूछताछ के लिए 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। इस मामले थाना बहाववाला पुलिस ने कुछ आरोपियों को पहले ही नामजद किया है। डीएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि काला जठेडी पर थाना बहाववाला में वर्ष 2019 को भांदस कीधारा 307 के तहत मुकदमा नंबर 95 दर्ज किया गया था।फोटो: 6, पुलिस पार्टी व आरोपी।

दहेज प्रथा के मामले पति, सास व ससुर के खिलाफ मामला दर्जअबोहर, 16 जनवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी बलङ्क्षवंद्र सिंह टोहरी, हैडकांस्टेबल रशदीप ने विवाहिता निर्मल कौर पत्नी मोहन सिंह वासी बहाववाला के बयानों के आधार पर मुकदमा नं.6, 15.11.2023 भांदस की धारा 406, 498ए,  342, 506 आईपीसी के तहत पति मोहन सिंह पुत्र जोरा सिंह, ससुर जोरा सिंह पुत्र भाग सिंह, सास हरबंस कौर वासी बहिमन दिवाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। निर्मल कौर ने फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह को एक प्रार्थना पत्र लिखकर दहेज के लिए तंग परेशान करने के मामले में सास, ससुर व पति के खिलाफ कार्यवाई की मांग की थी। पुलिस ने जांच के बाद तीनों को आरोपी मानते हुए पति मोहन सिंह पुत्र जोरा सिंह, ससुर जोरा सिंह पुत्र भाग सिंह, सास हरबंस कौर वासी बहिमन दिवाना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।फोटो:7 पुलिस पार्टी व आरोपी।

Comments