AAP Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2023

जय श्री माता दी 🙏❤️ ‼️🔱༺꧁ #जय_मां_ #महागौरी ꧂༻🔱‼️ दरबार के सभी 🔱🎪 प्रभु भक्तों को दुर्गा अष्टमी की 🔱🎪 हार्दिक शुभकामनाएं🎪🔱 ⚜▬▬▬▬▬▬॥🕉॥▬▬▬▬▬▬⚜ ‼️या देवी सर्वभू‍तेषु मां महागौरी रूपेण संस्थिता‼️ ‼️नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः‼️ ⚜▬▬▬▬▬▬॥🐯॥▬▬▬▬▬▬⚜ ༺꧁ #ॐ_देवी_ #महागौरी_नमः꧂༻ 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 #काश_हर_सुबह___ #नवरात्र_सी___होती...!! #हर___किसी___की___नज़र___मे___बेटियां #देवी_______सी_______होती...!!! 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 महागौरी पूजा दुर्गा अष्टमी एवम् कन्या पूजन कि ढेरों शुभकामनाएं माता रानी की कृपा आप और आपके परिवार पर हमेशा बनी रहे। 🙏🌺🔱🚩 🌹🙏 #जय_माता_दी 🙏🏻🌹 #राम_नवमी_30_मार्च_2023_को_है:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 इस साल राम नवमी बहुत खास मानी जा रही है, क्योंकि राम नवमी के दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं. जानते हैं राम नवमी पर पूजा का मुहूर्त और शुभ योग, उपाय, राम नवमी पर बन रहे हैं 5 अति दुर्लभ योग, जानें डेट, पूजा का मुहूर्त शास्त्रों के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है. ये चैत्र नवरात्रि का नौवां और आखिरी दिन होता है. इस दिन राम मंदिर श्रीराम का भव्य श्रृंगार होता है. रामलला के जन्म के वक्त विधि विधान से पूजा की जाती है और ढोल नगाड़े बजाए जाते हैं. इस साल राम नवमी बहुत खास मानी जा रही है, क्योंकि राम नवमी के दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं जिससे इस दिन का महत्व बढ़ गया है. आइए जानते हैं राम नवमी पर पूजा का मुहूर्त और शुभ योग. #राम_नवमी_शुभ_मुहूर्त:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 29 मार्च 2023 को रात 09 बजकर 07 मिनट पर आरंभ हो रही है. नवमी तिथि की समाप्ति 30 मार्च 2023 को रात 11 बजकर 30 मिनट पर होगी. #राम_लला_की_पूजा_का_मुहूर्त:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 सुबह 11:17 - दोपहर 01:46 (अवधि 02 घण्टे 28 मिनट्स) अभिजित मुहूर्त - दोपहर 12.01 - दोपहर 12.51 #राम_नवमी_शुभ_योग:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 राम नवमी पर इस बार 5 शुभ योग गुरु पुष्य योग, अमृत सिद्धि योग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और गुरुवार का संयोग बन रहा है. राम नवमी के दिन इन पांचों योग के होने से श्रीराम की पूजा का शीघ्र फल मिलेगा साथ ही इस दिन किए तमाम कार्यों में सिद्धि और सफलता प्राप्त होगी. #गुरु पुष्य योग:- 30 मार्च 10.59 - 31 मार्च सुबह 06.13 #अमृत_सिद्धि_योग:- 30 मार्च, 10.59 - 31 मार्च,सुबह 06.13 #सर्वार्थ_सिद्धि_योग_पूरे_दिन #रवि_योग_पूरे_दिन गुरुवार श्रीराम भगवान विष्णु के 7वें अवतार हैं और गुरुवार का दिन विष्णु जी को अति प्रिय है. ऐसे में राम जन्मोत्सव गुरुवार के दिन होने से इसका महत्व और बढ़ गया है। #राम_नवमी_के_दिन_क्या_करें:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 राम नवमी के दिन शुभ मुहूर्त में नभगवान श्रीराम का केसर युक्त दूध से अभिषेक करें. फिर घर में रामायण का पाठ करें. कहते हैं जहां रामायण पाठ होता है वहां श्रीराम और हनुमान जी वास रहता है. इससे घर में खुशहाली आती है. धन वैभव की वृद्धि होती है. रामनवमी के दिन एक कटोरी में गंगा जल राम रक्षा मंत्र 'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं रामचन्द्राय श्रीं नम:' का जाप 108 बार करें. अब घर के हर कोने-छत पर इसका छिड़काव करें. मान्यता है इससे घर का वास्तु दोष दूर होता है, टोने-टोटके का असर नहीं रहता है. ____________(((((#Vnita)))))_______🔻🔺🔻🔺🔻 @everyone 🙏🙏❤️

जय श्री माता दी 🙏❤️ ‼️🔱༺꧁ #जय_मां_ #महागौरी ꧂༻🔱‼️                   दरबार के सभी 🔱🎪 प्रभु भक्तों को दुर्गा अष्टमी की    🔱🎪 हार्दिक शुभकामनाएं🎪🔱 ⚜▬▬▬▬▬▬॥🕉॥▬▬▬▬▬▬⚜ ‼️या देवी सर्वभू‍तेषु मां महागौरी रूपेण संस्थिता‼️ ‼️नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः‼️ ⚜▬▬▬▬▬▬॥🐯॥▬▬▬▬▬▬⚜     ༺꧁ #ॐ_देवी_ #महागौरी_नमः꧂༻ 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 #काश_हर_सुबह___ #नवरात्र_सी___होती...!!  #हर___किसी___की___नज़र___मे___बेटियां  #देवी_______सी_______होती...!!! 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 महागौरी पूजा दुर्गा अष्टमी एवम् कन्या पूजन कि ढेरों शुभकामनाएं माता रानी की कृपा आप और आपके परिवार पर हमेशा बनी रहे। 🙏🌺🔱🚩            🌹🙏 #जय_माता_दी 🙏🏻🌹 #राम_नवमी_30_मार्च_2023_को_है:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 इस साल राम नवमी बहुत खास मानी जा रही है, क्योंकि राम नवमी के दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं. जानते हैं राम नवमी पर पूजा का मुहूर्त और शुभ योग, उपाय, राम नवमी पर बन रहे हैं 5 अति दुर्लभ योग, जानें...

सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब क्या सिसोदिया को पहले ही मालूम था कि उनकी गिरफ्तारी पक्की है , 8 से 10 महीने रहे सकते हैं जेल में ‼️देश में राजनी‍तिक सरगर्मियां तेज हो गई है। रविवार को दिल्‍ली के डिप्‍टी CM मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद हलचल बढ़ी है। कल CBI ने सिसोदिया को दिल्ली में राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्‍हें पांच दिन के लिए CBI की हिरासत में भेज दिया। 4 मार्च तक सिसोदिया अब CBI कस्‍टडी में ही रहेंगे। इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो गया है। यह गिरफ्तारी से ठीक पहले का है। इसमें सिसोदिया यह कहते हुए दिख रहे हैं कि उन्‍हें 8 से 10 महीने जेल में रहना पड़ सकता है। वीडियो से यह भी साफ हो जाता है कि सिसोदिया को पहले से ही पता था कि उन्‍हें CBI गिरफ्तार कर लेगी। AAP ने भी CBI की पूछताछ से पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि सिसोदिया गिरफ्तार होने वाले हैं। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है। क्‍या वाकई सिसोदिया अभी कई और महीने जेल में रहेंगे ? CBI की पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया ने AAP के समर्थकों को संबोधित किया था। इसमें सिसोदिया ने आशंका जताई थी कि उन्‍हें 8 से 10 महीने जेल में रखा जा सकता है। उन्‍हें जेल इसलिए भेजा जा रहा है क्‍योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP AAP से डरते हैं। AAP ही BJP को खत्‍म कर सकती है▪️ सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज 👴 1️⃣8️⃣ मनीष सिसोदिया संभाल रहे हैं 18 पद , अब दिल्ली बजट कौन पेश करेगा ? ‼️दिल्ली के गिरफ्तार उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI ने आबकारी नीति घोटाले में प्रमुख साजिशकर्ता के रूप में चित्रित किया है. देश की शीर्ष जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद सिसोदिया को पांच दिन की CBI हिरासत में भेज दिया गया है. जहां तक सिसोदिया के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों का संबंध है, AAP और BJP के बीच इसको लेकर वार-पलटवार जारी है. लेकिन राजनीति से ज्यादा अरविंद केजरीवाल के लिए दिल्ली सरकार में उनकी जगह को भरना एक कठिन चुनौती होगी. सिसोदिया अकेले ही 18 प्रमुख विभागों को देख रहे हैं, जबकि अन्य चार मंत्री 14 विभागों की देखरेख कर रहे हैं. आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश करना सबसे महत्वपूर्ण और तात्कालिक चुनौतियों में से एक होगा. कारण, सिसोदिया ने 2015 के बाद से अरविंद केजरीवाल सरकार के लगातार 8 बजट पेश किए हैं▪️ 👹 💢 👺 शुरु से ही सुर्खियों मे रही है गोइंदवाल की नवनिर्मित जेल 🟠 सवा साल पहले शुरू हुई अत्याधुनिक गोइंदवाल केंद्रीय जेल खामियों के चलते शुरू से ही सुर्खियों में रही है। जेल में गैंगस्टरों के आपस में भिड़ने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसके अलावा इसी जेल में बैठकर गैंगस्टरों द्वारा पाकिस्तान से हथियार व नशा मंगवाने के रैकेट का खुलासा भी हो चुका है लेकिन इस सब के बाद भी इस मामले को जेल अथॉरिटी गंभीरता से नहीं ले रही है। वहीं, बीते रविवार को दो गैंगस्टरों की मौत के मामले की रिपोर्ट गृह विभाग ने तलब कर ली है। बता दें CM भगवंत मान के पास ही गृह विभाग है। ऐसे में उन्हें इस संबंधी सारी जानकारी से अपडेट करवाया जा रहा है▪️ 🟠 ⚪ 🟢 ↗️↘️↙️अधिवेशन में हुआ तय कि कांग्रेस अब मोदी ब्रांड पर सीधा हमला करेगी , अडानी तमाशे को पूरे देश में फैलाएगी ‼️ रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन में कांग्रेस ने दो अहम मुद्दों पर अपनी ओर से संदेश देने की कोशिश की। पहला मुद्दा था कि वह ब्रांड मोदी पर सीधा हमला करने करने से नहीं हिचकेगी । वहीं दूसरा संदेश यह कि पार्टी विपक्षी एकता की दिशा में बाधक नहीं है और वह इस दिशा में कोशिश करेगी। रायपुर अधिवेशन में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली BJP पर हमला तो किया ही गया, बल्कि ब्रांड मोदी के दो सबसे मजबूत पक्ष पर अब सीधा हमला करेगी। पहला अडानी मुद्दे को पूरे देश में उठाने की घोषणा के साथ करप्शन से इसे जोड़ना और दूसरा चीन का मुद्दा उठाकर उनके राष्ट्रवाद पर हमला करना। रायपुर में ही अडानी मुद्दे पर पूरे देश में आंदोलन चलाने की रणनीति बनी और आनन-फानन में इसकी घोषणा भी की गई। पूरे सम्मेलन में अडाणी मुद्दा पार्टी के मूल अजेंडे में रहा। वहीं पार्टी ने BJP के राष्ट्रवाद को भी काउंटर करने के लिए सम्मेलन में विस्तार से चर्चा की। रायपुर अधिवेशन में विपक्षी एकता पर भी कांग्रेस का नरम रवैया दिखा। खासकर पिछले साल जयपुर चिंतन शिविर के उलट इस बार लगभग सभी नेताओं ने BJP के खिलाफ विपक्षी एकता की बात की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खरगे ने इस मसले पर बात की और माना कि विपक्षी एकता की जरूरत है तो प्रियंका गांधी ने भी अपने भाषण में विपक्षी एकता का जिक्र किया। दरअसल कांग्रेस अपने सर्वोच्च मंच से यह संदेश नहीं देना चाहती थी कि वह विपक्षी एकता की हिमायती नहीं है। न ऐसा दिखाना चाहती थी कि वह इस दिशा में गंभीर नहीं है। कांग्रेस अधिवेशन में विपक्षी एकता पर बात ऐसे समय उठी जब पिछले कुछ दिनों से तमाम क्षेत्रीय दलों ने कांग्रेस को इसके लिए पहल करने को कहा है। दिलचस्प बात है कि 25 फरवरी को जब रायपुर मं कांग्रेस अधिवेशन चल रहा था उसी समय बिहार में पूर्णिया में महागठबंधन की रैली नीतीश कुमार ने कांग्रेस को इसके लिए पहल लेने को कहा था। मालूम हो कि बीते साल उदयपुर में कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में राहुल गांधी ने क्षेत्रीय दलों की सीमाओं गिनाते हुए कहा था कि देश में अकेली कांग्रेस ही है, जो BJP व संघ से लड़ सकती है। राहुल का कहना था कि क्षेत्रीय दलों की अपनी जगह तो हैं, लेकिन उनकी कोई विचारधारा नहीं होती। BJP भी जानती है कि क्षेत्रीय दलों के हित क्षेत्रीय होते हैं, इसलिए वे उसे नहीं हरा सकते। राहुल के इस बयान पर एसपी, आरजेडी, जेएमएम से लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस व सीपीएम तक तमाम क्षेत्रीय दलों की ओर से तीखी टिप्पणियां आई थीं। लेकिन इस बार रायपुर में कांग्रेस ने बाकी क्षेत्रीय दलों तक संदेश देने में सफल रही कि वह विपक्षी एकता के लिए पहल करने को तैयार है, लेकिन इसकी रूपरेखा तय करने में उसकी अहम भूमिका होगी▪️ 🌴🌱😊 किसानों की बल्ले बल्ले , मिल गई अगली किश्त 🟠 PM नरेंद्र मोदी ने पीएम-किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी कर दी है. इसके तहत देशभर के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 16,800 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. PM मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित एक समारोह में पीएम-किसान निधि की 13वीं किस्त जारी की. किसानों को इसका लंबे समय से इंतजार था. होली के पहले इस किश्त के जारी होने से किसानों को त्योहार के मौके पर शानदार गिफ्ट मिल गया है. आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11वीं और 12वीं किश्त पिछले साल मई और अक्टूबर में दी गई थी▪️ 🇺🇸 🧒 👆🏽अगर मैं अमेरिका की राष्ट्रपति बनी तो पाकिस्तान और चीन की सारी विदेशी सहायता बंद कर दूंगी 🟠 2024 में राष्ट्रपति पद की रेस में शामिल निक्की हेली ने चीन और पाकिस्तान को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है । उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए चुने जाने पर पाकिस्तान को विदेशी सहायता समाप्त करने की कसम खाई है। पाकिस्तान को दर्जनों आतंकवादी संगठनों का घर बताते हुए निक्की ने कहा कि एक पैसा भी उन देशों को नहीं भेजा जाएगा जो अमेरिका से नफरत करते हैं। उसने पाकिस्तान, चीन, इराक और अन्य देशों का उल्लेख करते हुए कहा कि एक मजबूत अमेरिका बुरे लोगों को भुगतान नहीं करता है। दक्षिण कैरोलिना की 51 वर्षीय दो-टर्म गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रेस में शामिल हैं। निक्की ने कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति बनती हूं तो पाकिस्तान और चीन समेत तमाम दुश्मन देशों को मिलने वाली फंडिंग बंद कर दूंगी।अमेरिकी अखबार 'न्यू यॉर्क टाइम्स' के चाय के लेख में निकी ने लिखा कि अगर मैं राष्ट्रपति बनती हूं तो हम पाकिस्तान और चीन जैसे देशों को कतई फंडिंग नहीं करेंगे। एक मजबूत अमेरिका ऐसे लोगों की मदद नहीं करेगा जो बुरे हैं और उससे नफरत करते हैं। हम अपने टैक्सपेयर्स का पैसा इन देशों पर बर्बाद नहीं करेंगे। वह आगे लिखती हैं कि डॉनल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति रहते हुए पाकिस्तान को दो अरब डॉलर की सैनिक मदद पर रोक लगा दी थी। संयुक्त राष्ट्र में बतौर दूत मैंने उस फैसले का स्वागत किया था, क्योंकि पाकिस्तान उन आतंकवादियों का समर्थन करता है जो अमेरिकी सैनिकों को मारते हैं ▪️ 🛑 ✈️ Spicejet विमान का इंजन ब्लेड टूटा , आपात लैंडिंग करवाई गई 🟠 बैंकॉक जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान का इंजन ब्लेड टूटा पाया गया, जिसके बाद इसे देर रात आपात स्थिति में कोलकाता हवाई अड्डे पर उतारा गया। अधिकारियों ने बताया कि इस बोइंग 737 की उड़ान संख्या SG 83 में 178 यात्री और चालक दल के छह सदस्य थे। इस विमान ने देर रात एक बजकर नौ मिनट पर बैंकॉक के लिए कोलकाता हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही मिनट बाद विमान चालक ने देखा कि बाएं इंजन का एक ब्लेड टूटा हुआ है। उन्होंने बताया कि विमान चालक ने हवाई यातायात नियंत्रण से तुरंत संपर्क किया और कोलकाता हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई▪️ 🧑🏻‍🦳 🔫 गोइंदवाल साहिब में महिला ने पूर्व चेयरमैन को दौड़ा दौड़ा कर गोलियां मारी 🟠 पंजाब का तरनतारन जिला इन दिनों सुर्खियों में है। रविवार को गोइंदवाल साहिब जेल में दो गैंगस्टरों की हत्या के बाद एक और बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। यहां कांग्रेस सरकार में मार्केट कमेटी पट्टी के पूर्व चेयरमैन एवं कांग्रेस नेता मेजर सिंह धालीवाल को एक महिला ने दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें मेजर सिंह आगे भाग रहा है और महिला उसका पीछा कर दौड़ाकर गोली मार रही है। गोली लगने से मेजर सिंह की मौत हो गई । महिला ने मेजर सिंह की हत्या उन्हीं के पैलेस में की।तरनतारन के SSP गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि महिला मेजर सिंह के पैलेस में पिछ्ले चार वर्षों से सजावट का काम करती थी। घटना के बाद से महिला फरार है। वह पैलेस में ही रहती थी। महिला मूलरूप से अमृतसर जिले के गांव मकबूलपूरा की रहने वाली है▪️ 📳 😰 ट्विटर के कर्मचारियों पर फिर गाज गिरी ‼️बीते साल ट्विटर को खरीदने के बाद से एलन मस्क लगातार कर्मचारियों की छंटनी कर रहे हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अब फिर करीब 200 कर्मचारियों को निकाल दिया है . ये ट्विटर की करीब 2000 कर्मचारियों की वर्कफोर्स का 10% है. Elon Musk ने अक्टूबर 2022 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण किया था, जिसके बाद से लगभग 7500 कर्मचारियों में से आधे से ज्यादा को निकाल चुके हैं▪️ 🇬🇧 👩‍🦰 ⚫ इंग्लैड की सड़क पर भारतीय छात्रा की मौत 🔘 उत्तरी इंग्लैंड के लीड्स शहर में एक तेज रफ्तार कार ने बस स्टॉप और पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मारी। इस दौरान एक भारतीय छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस ने मृतक की पहचान अथिरा लाली कुमारी के रूप में की है। लीड्स मलयाली एसोसिएशन के मुताबिक, अथिरा (25 वर्षीय) केरल के तिरुवनंतपुरम की रहने वाली थीं और उसने पिछले महीने ही लीड्स बेकेट यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई शुरू की थी▪️ 👳🏻‍♂️ 🔫 पंजाबी युवक की मनीला में गोली मारकर हत्या 🔘 पैसा कमाने मनीला गए एक पंजाबी युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई । मृतक की पहचान कुलविंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय बलविंदर सिंह निवासी झीनेवाल कलां के रूप में हुई है। 26 वर्षीय मृतक 5 वर्ष पूर्व मनीला , फिलिपीन गया था ▪️ 🚆 7️⃣ यात्री कृपया ध्यान दें, अमृतसर दरभंगा जननायक एक्सप्रेस अब रोज चलेगी 🟠 यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेन संख्या 15211/15212 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस को अब प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन तीन मार्च से प्रतिदिन चलेगी। इससे होली पर आवागमन करने वाले यात्रियों की राह आसान होगी। फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन ही चलती है। ट्रेन संख्या 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस तीन मार्च से प्रतिदिन चलेगी, तो ट्रेन संख्या 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस पांच मार्च से चलेगी▪️ 🇨🇦 ❌कनाडा में सरकारी कर्मचारी अब नहीं चला पाएंगे टिकटॉक 🟠 कनाडा सरकार ने सोमवार को डेटा सुरक्षा की चिंताओं का हवाला देते हुए अपने सभी कर्मचारियों के फोन और अन्य उपकरणों में टिकटॉक चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया। इससे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ में इसी तरह का कदम उठाया जा चुका है▪️ 💥🔥🚚 ग्रेटर नोएडा में भगवान जगन्‍नाथ यात्रा के दौरान दादरी में आतिशबाजी हो रही थी। इस आत‍िशबाजी की चिंगारी यात्रा के साथ चल रहे उस ई रिक्‍शा में लग गई जिसमें पटाखे रखे हुए थे। चिंगारी से पटाखों में आग लग गई और जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए ▪️ 🚎 💥3️⃣ मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, 3 यात्रियों की मौत, 17 घायल▪️ ⚫ 🙆🏻‍♂️ओवैसी के समधी ने की आत्महत्या ‼️हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी के समधी ने आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। बता दें कि मजहरुद्दीन असदुद्दीन ओवैसी की बेटी के ससुर हैं। इसी लिहाज से वे ओवैसी के समधी हैं ▪️ ☔💨💧पंजाब , चंडीगढ और हरियाणा में आज गरजेंगे बादल 🟠 पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में आज से राहत की बारिश होने की उम्मीद है। खासकर समय से पहले पड़ रही गर्मी से पंजाब में गेहूं की फसल झुलसने लगी है। अगर आने वाले दिनों में बारिश होती है तो इससे गेहूं को संजीवनी मिलेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश, जबकि एक मार्च को कई इलाकों में तेज बारिश का अनुमान है▪️ ⚫ 1️⃣ पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी में दो गुटों की आपसी लड़ाई में एक छात्र की चाकू मारकर हत्या का समाचार है ▪️ 👴🫀हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल की तबियत अचानक बिगड़ी 🟠 हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के ह्रदय की एक धमनी में ब्लॉकेज की शिकायत होने पर नोएडा के एक अस्पताल में उन्हें स्टंट डाला गया है। राज्यपाल की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया▪️ 🎊📯 हैंडबॉल की कप्तान ज्योति शुक्ला वैवाहिक बंधन में बंधी 🟠अपनी कप्तानी में भारतीय हैंडबॉल टीम को एशियाई चैंपियनशिप में विजेता बनाने वाली कानपुर की ज्योति शुक्ला राष्ट्रीय तैराकी खिलाड़ी उदित की जीवन संगनी बन गईं▪️ 🏏🇮🇳 🇦🇺🏟️ इंदौर का होलकर स्टेडियम टैस्ट के दौरान खचाखच भरा नज़र आएगा 🟠 इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट क्रिकेट मैच को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने मिल रहा है। यही कारण है कि, टेस्ट क्रिकेट मैच में भी होलकर स्टेडियम के खचाखच भरे रहने की संभावना जताई जा रही है। 27 हजार की दर्शक क्षमता वाले होलकर स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच के लगभग 99 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं। वहीं बचे हुए टिकट आने वाले 2 दिनों में बिकने की संभावना है। इंदौर में क्रिकेट मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने मिलता है। यही कारण रहता है कि, इंदौर में अधिकतर बार होलकर स्टेडियम भरा हुआ नजर आता है 🏏 👩🪖 मूनी बनी गुजरात ज्वाइंट्स की कप्तान , स्नेह राणा होंगी उपकप्तान 🟠 विमेंस प्रीमियर लीग ( WPL) की फ्रेंचाइजी गुजरात जायंट्स ने टूर्नामेंट के पहले सत्र के लिए ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी को टीम की कमान सौंपी है । भारतीय हरफनमौला स्नेह राणा को उपकप्तान नियुक्त किया गया है▪️ 🎊 📯 भारत के स्टार क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर ने अपनी मित्र मिताली पारुलकर से मुम्बई शादी कर ली ▪️ 🏏🇮🇳 🇦🇺🏟️ इंदौर का होलकर स्टेडियम टैस्ट के दौरान खचाखच भरा नज़र आएगा 🟠 इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट क्रिकेट मैच को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने मिल रहा है। यही कारण है कि, टेस्ट क्रिकेट मैच में भी होलकर स्टेडियम के खचाखच भरे रहने की संभावना जताई जा रही है। 27 हजार की दर्शक क्षमता वाले होलकर स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच के लगभग 99 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं। वहीं बचे हुए टिकट आने वाले 2 दिनों में बिकने की संभावना है। इंदौर में क्रिकेट मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने मिलता है। यही कारण रहता है कि, इंदौर में अधिकतर बार होलकर स्टेडियम भरा हुआ नजर आता है▪️ By वनिता कासनियां पंजाब🙏🙏🇳🇪 🏏 💁🏻‍♂️ 2️⃣ ऋषभ पंत को दोबारा से मैदान में आने में दो वर्ष का समय लग सकता है, सौरभ गांगुली ने कहा 🟠 पिछले दिनों भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए थे. इस हादसे में ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आई थीं. फिलहाल, वह क्रिकेट से दूर हैं. ऋषभ पंत IPL 2023 का हिस्सा नहीं होंगे, यह दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. बहरहाल, ऋषभ पंत कब तक क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे... यह सवाल लगातार बना हुआ है. अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस सवाल का जवाब दिया है. दादा ने बताया कि ऋषभ पंत कब तक क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे. सौरव गांगुली का मानना है कि ऋषभ पंत को मैदान पर वापसी करने में तकरीबन 2 साल का वक्त लग सकता है. उन्होंने कहा कि मेरी ऋषभ पंत से कई बार बात हुई है. यह उसके लिए मुश्किल वक्त है. उस हादसे के बाद ऋषभ पंत की सर्जरी हुई, मेरी शुभकामनाएं उसके साथ हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि ऋषभ पंत को मैदान पर लौटने में साल भर का वक्त लगेगा, या फिर 2 साल भी लग सकते हैं, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि वह दोबारा भारत के लिए जरूर मैदान पर दिखाई देंगे. दरअसल, सौरव गांगुली दिल्ली कैपिट्लस के क्रिकेट डायरेक्टर की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. हालांकि, BCCI अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने दिल्ली कैपिट्लस के क्रिकेट डायरेक्टर का पद छोड़ दिया था, लेकिन एक बार फिर वह जल्द इस जिम्मेवारी में नजर आएंगे▪️

 सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब क्या सिसोदिया को पहले ही मालूम था कि उनकी गिरफ्तारी पक्की है , 8 से 10 महीने रहे सकते हैं जेल में  ‼️देश में राजनी‍तिक सरगर्मियां तेज हो गई है। रविवार को दिल्‍ली के डिप्‍टी CM मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद हलचल बढ़ी है। कल CBI ने सिसोदिया को दिल्ली में  राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्‍हें पांच दिन के लिए CBI की हिरासत में भेज दिया। 4 मार्च तक सिसोदिया अब CBI कस्‍टडी में ही रहेंगे। इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो गया है। यह गिरफ्तारी से ठीक पहले का है। इसमें सिसोदिया यह कहते हुए दिख रहे हैं कि उन्‍हें 8 से 10 महीने जेल में रहना पड़ सकता है। वीडियो से यह भी साफ हो जाता है कि सिसोदिया को पहले से ही पता था कि उन्‍हें CBI गिरफ्तार कर लेगी। AAP ने भी CBI की पूछताछ से पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि सिसोदिया गिरफ्तार होने वाले हैं। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है। क्‍या वाकई सिसोदिया अभी कई और महीने जेल में रहेंगे ? CBI की पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया ने AAP के समर्थकों को संबोधित किया था। इसमें सिसोदिया ने आशंका जताई थी कि उन्‍हें ...

सबसे बड़ी खबरब लुवाना न्यूज पंजाब🔎 💢 🔍केंद्रीय एजेंसियों ने पंजाब पुलिस पर ठीकरा फोड़ा, अगर पंजाब पुलिस ढुलमुल रवैया न अपनाती तो नहीं होना था अजनाला कांड , पुलिस ने अमृतपाल की धमकियों को नही लिया गंभीरता से 🟠 पंजाब के अजनाला थाने पर हमले के मामले में केंद्रीय एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में पंजाब पुलिस के ढुलमुल रवैये पर सवाल उठाया है। इसमें पंजाब पुलिस के कई अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार अगर पंजाब पुलिस गंभीरता दिखाती को थाने पर हमले जैसी हिंसक घटना टाली जा सकती थी । पंजाब पुलिस अगर अमृतपाल सिंह को उसके गांव जल्लूपुर खेड़ा में ही रोक लेती तो अजनाला थाना कांड नहीं होता, जबकि अमृतपाल तीन दिनों से प्रचार कर रहा था कि उस पर व उसके साथियों पर दर्ज FIR रद्द न की तो वह थाना अजनाला का घेराव करेगा फिर भी पंजाब पुलिस के कुछ अधिकारियों के आदेश पर अमृतपाल के काफिले को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश वाली गाड़ी के साथ जल्लूपुर खेड़ा से अजनाला आने के लिए कई किलोमीटर तक सुरक्षित रास्ता दिया गया।इससे अमृतपाल के साथ हथियारबंद समर्थकों की संख्या अजनाला पहुंचने तक बढ़ती गई।रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि अगर पंजाब पुलिस राज्य के अन्य जिलों से अजनाला पहुंचने के लिए अमृतपाल के समर्थकों को रोक सकती थी तो जल्लूपुर से अजनाला पहुंचने वाले अमृतपाल के काफिले को क्यों नहीं रोका गया ? पुलिस श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप वाले वाहन को अमृतपाल के काफिले से अलग भी कर सकती थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया।रिपोर्ट में अमृतपाल को अपनी देश विरोधी गतिविधियां चलाने के लिए देश-विदेश से मिलने वाली आर्थिक मदद का भी जिक्र किया गया है। यह राशि कौन व कैसे अमृतपाल तक पहुंचाई जा रही है। DGP के आदेश पर छह जिलों की पुलिस अजनाला व आसपास तैनात की गई थी फिर भी कुछ लोगों का काफिला कैसे आसानी से बिना रुकावट अजनाला पहुंच गया, जबकि उसके काफिले में शामिल लोग हथियारों से लैस थे। जांच एजेंसी ने रिपोर्ट को पुख्ता करने के लिए काफी सारी वीडियो और फोटो भी सुबूत के साथ भेजे हैं, जो सारे घटनाक्रम के सच से पर्दा उठाते हैं। अमृतपाल की मर्सिडीज गाड़ी और उसके साथ काफिले में मौजूद रहे अलग-अलग लोगों का भी रिपोर्ट में जिक्र किया गया है। कुछ साक्ष्यों और समर्थकों की हिस्ट्री की जानकारी भी दी गई है । अजनाला थाने पर हमले के मामले में पुलिस ने रविवार को भी अमृतपाल सिंह व उसके समर्थकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां और संगठन आवाज उठा रहे हैं कि अमृतपाल के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए। अमृतसर ग्रामीण के SSP सतिंदर सिंह ने कहा कि अनजाला घटनाक्रम को लेकर पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारी और अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। आरोपी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। इसे लेकर सरकार के सख्त आदेश हैं। मामले की जांच चल रही है▪️ 👩‍🌾 ♨️🧑‍🌾 पंजाब में जेलों मे हाई अलर्ट , खूंखार कैदियों को किया गया अलग अलग 🟠 गोइंदवाल साहिब जेल में गैंगवार के बाद पंजाब की जेलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जेल विभाग ने सभी जेलों में बंद गैंगस्टरों की सुरक्षा की समीक्षा करने का आदेश दिया है। मौजूदा समय में बठिंडा केंद्रीय जेल में 50 से अधिक गैंगस्टर बंद हैं। इन सभी गैंगस्टरों को हाई सिक्योरिटी में रखा गया है। इस घटना के बाद जेल प्रशासन ने जेल के हाई सुरक्षा जोन में जांच की और वहां पर बंद विभिन्न गुटों के गैंगस्टरों को एहतियात के तौर पर अलग-अलग कर दिया गया ताकि वे एक-दूसरे पर हमला न कर सकें▪️🔔 🟢🟡🔴 मथुरा में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में नहीं ले जा पाएंगे रंग और गुलाल ‼️मथुरा में वृंदावन स्थित विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधन ने होली पर्व पर उमड़ने वाली संभावित भारी भीड़ के मद्देनजर 25 फरवरी से सात मार्च तक मंदिर में बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को साथ न लाने की अपील की है। मंदिर के प्रबंधक मुनीष शर्मा ने बताया कि भीड़ के कारण लोगों को दिक्कत हो सकती है। ऐसे में बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग न आएं तो बेहतर होगा। शर्मा ने कहा कि मंदिर के अंदर रंग और गुलाल फेंकने पर भी पाबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि ठाकुरजी को चढ़ाने के लिए रंग, प्रसाद, माला आदि भेंट सेवायत गोस्वामीजनों को ही दे दें, स्वयं अंदर तक घुसकर चढ़ाने का प्रयास न करें, इससे अव्यवस्था फैलती है। उन्होंने यह भी सलाह दी है कि श्रद्धालु भीड़ के दिनों में कीमती सामान लेकर न पहुंचें▪️⚫4️⃣0️⃣ 🚣🏼‍♂️ नाव समुद्र में डूबी , 40 की मौत ‼️इटली के कालब्रिया क्षेत्र में खचाखच भरे नाव के समुद्र में डूब जाने से 40 से अधिक प्रवासियों की मौत हो गई, जबकि 80 को बचा लिया गया। खराब मौसम के दौरान चट्टानों से टकराने के बाद नाव समुद्र में डूब गई। बीबीसी के मुताबिक, दुर्घटना तब हुई, जब जहाज तटीय शहर क्रोटोन के पास 100 से अधिक लोगों के साथ उतरने की कोशिश कर रहा था▪️👴💢 सिसोदिया की रात गुजरी CBI हेडक्वार्टर में , आज पेश किया जायेगा कोर्ट में 🟠 शराब घोटाला मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है. CBI ने आरोप लगाया है कि मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची और उन्होंने सबूतों को मिटाने की कोशिश की. उन्हें गिरफ्तार करके CBI हेडक्वार्टर में ही रखा गया है. यहीं पर डॉक्टरों की टीम बुलाकर उनका मेडिकल चेकअप भी कराया गया. उनकी रात CBI हेडक्वार्टर में ही गुजरी और उन्हें आज सुबह राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा▪️😡 🇮🇳 सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आज AAP करेगी देशभर में प्रदर्शन 🟠 सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर AAP ने देशभर में प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है. इस कड़ी में दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय पर भी आज दोपहर 12 बजे पार्टी नेता और कार्यकर्ता सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. वहीं स्थिति को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है. दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था की आज रात को कमान संभाल ली . थानाध्यक्षों समेत थाना पुलिस को अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं▪️👺 📄 🧑🏻‍🦰 लुधियाना की महिला पार्षद राशि अग्रवाल को अज्ञात धमकी , लाखों मांगे अन्यथा जान से मार डालने की दी धमकी 🟠पंजाब के लुधियाना में भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष और पार्षद राशि अग्रवाल को गैंगस्टरों ने धमकी दी है और तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। धमकी देने वाले ने कहा है कि अगर पुलिस को सूचना दी तो उसे गोलियां से छलनी कर दिया जाएगा। राशि हेमराज अग्रवाल ने इसकी शिकायत थाना हैबोवाल के थाना प्रभारी को दी। उन्होंने साइबर सेल की मदद से पता कराने और कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं रविवार को भाजपा महिला मोर्चा की अन्य उपाध्यक्ष मनीषा सूद को धमकी मिली तो पार्षद राशि अग्रवाल फेसबुक पर लाइव आईं। इसके बाद उन्होंने सारी जानकारी साझा की और सरकार से कार्रवाई की मांग की। पार्षद राशि हेमराज अग्रवाल ने बताया कि पांच दिन पहले मंगलवार की रात करीब पौने 11 बजे उनके Whatsapp पर एक मैसेज आया और उसमें धमकी दी गई थी। धमकी देने वाले ने तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी और कहा कि अगर पैसे नहीं दिया तो कितनी गोलियां उसे मारी जाएंगी... उसे भी नहीं पता। यह भी कहा गया कि अगर पुलिस को इस बारे में शिकायत दी तो उसका हाल और भी बुरा होगा।हैरानी की बात यह है कि धमकी देने वाले ने पार्षद राशि अग्रवाल से कहा कि पुलिस के पास जाने का फायदा नहीं है। कुछ समय बाद पंजाब पुलिस के एक डीएसपी का फोन आएगा और तीन लाख रुपये उन्हें कहां पहुंचाने हैं, इस बारे में बता दिया जाएगा। राशि अग्रवाल ने कहा कि उनके घर बच्चा बीमार था तो उन्होंने इसकी जानकारी परिवार वालों को नहीं दी। अगले दिन परिवार को सूचना देकर पुलिस को सूचित किया। पार्षद ने कहा कि वह एक जनप्रतिनिधि हैं और लोगों के सुख दुख में जाती हैं। मगर पंजाब की कानून-व्यवस्था इस कदर चरमरा चुकी है कि अब घरों से महिलाओं का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। भाजपा पार्षद ने कहा कि सीएम भगवंत मान इस ओर ध्यान दें▪️👳🏻‍♂️ 🧄 🚆 गुजरात में भगवंत मान बोले मैं भी एक किसान का बेटा हूं, आप की स्थिति को समझता हूं , आपके प्याज को दिल्ली और पंजाब खरीदेगा 🟠पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुजरात के भावनगर में किसानों को आश्वासन दिया कि पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी ( AAP ) सरकार ट्रेन भेजकर उनके प्याज खरीदेगी ताकि व्यापारियों से कम दाम मिलने के मौजूदा हालात में उन्हें नुकसान का सामना न करना पड़े। भावनगर सर्किट हाउस में जिले के किसानों ने CM मान से मुलाकात की और अपनी समस्या का समाधान खोजने का आग्रह किया, क्योंकि बंपर उपज के कारण कीमतें गिर गई हैं। सर्किट हाउस के बाहर किसानों से बात करते हुए CM मान ने AAP की गुजरात इकाई के अध्यक्ष इसुदान गढ़वी से कहा कि वह किसानों से ब्योरा लें ताकि पार्टी अगले महीने संसद के सत्र में इस मुद्दे को लोकसभा और राज्यसभा में उठा सके । CM मान ने कहा कि मैं भी एक किसान का बेटा हूं इसलिए मैं आपका दर्द समझता हूं। कृपया अपनी फसल नष्ट न करें। मैं पंजाब और दिल्ली में प्याज की मांग के बारे में पूछताछ करूंगा और फिर यहां से स्टॉक उठाऊंगा। हम आपके प्याज की ढुलाई के लिए एक ट्रेन भेजेंगे ▪️📈 🌍 भारत , जापान और अफगानिस्तान में भूकम्प के झटके 🟡 गुजरात के राजकोट में भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी। हालांकि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 नापी गई है। बता दें कि देर रात जापान और अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए । अभी तक जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है▪️💦🚰 पंजाब सरकार का दावा , सभी घरों तक पहुंच गया है पानी 🟠 पंजाब के जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने राज्य के सभी 34.26 लाख ग्रामीण घरों को पीने वाले पानी की टोंटी/पाइपों के द्वारा जलापूर्ति देने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि मान सरकार के पहले साल की ऐसी और बहुत सी उपलब्धियों को अगले 4 सालों में और अधिक बुलन्दियों पर ले जाया जाएगा। पंजाब पूरे देश में यह उपलब्धि हासिल करने वाला पाँचवाँ राज्य बन गया है। जिम्पा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपना पद ग्रहण करते ही गाँवों से सरकार चलने का जो प्रण लिया था उस पर खरा उतरते हुए गाँव-वासियों को सुविधाएँ देने की शुरुआत उनके घरों से ही की है▪️🏘️ 🤷🏻‍♂️राहुल गांधी ने कहा कि मेरा अभी तक कोई घर नही है , अभी भी किराए के घर में रहता हूं ‼️कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास कभी अपना घर नहीं रहा और उनके इसी अहसास ने उन्हें अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में बदलाव करने और लोगों से संपर्क साधने में मदद की। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में कांग्रेस के महाधिवेशन को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि वह चाहते थे कि यात्रा में शामिल होने वाला प्रत्येक व्यक्ति यह महसूस करे कि वे घर आ रहे हैं। उन्होंने 1977 में हुई उस घटना को याद किया, जब उनका परिवार अपना सरकारी आवास खाली करने की तैयारी कर रहा था। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘घर में एक असहज माहौल था। मैं मां के पास गया और उनसे पूछा कि क्या हुआ है ? मां ने मुझसे कहा कि हम यह घर छोड़ रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उस वक्त तक मुझे लगता था कि यह हमारा घर है। इसलिए, मैंने अपनी मां से पूछा कि हम अपना घर क्यों छोड़ रहे हैं। तब, मेरी मां ने मुझे पहली बार बताया कि यह हमारा घर नहीं है, बल्कि सरकारी आवास है और अब हमें इसे छोड़ना होगा।’’ राहुल ने कहा कि उन्होंने अपनी मां से पूछा कि अब वे कहां जाएंगे, इस पर उन्होंने कहा था, ‘‘...‘नहीं मालूम’, मैं हैरान रह गया। मैंने सोचा था कि यह हमारा घर है।’’उन्होंने कहा, ‘‘52 साल का होने के बाद भी मेरे पास एक घर नहीं है। हमारा पारिवारिक घर इलाहाबाद में है और वह भी हमारा नहीं है। मैं 12 तुगलक लेन पर रह रहा हूं, लेकिन यह मेरा घर नहीं है।’’▪️🤔 ‼️⁉️ क्या यह जान बूझकर हुआ , पार्टी आलाकमान ने गंभीरता से लिया 🟠 कांग्रेस ने अपने महाधिवेशन से जुड़े विज्ञापन में देश के प्रथम शिक्षा मंत्री और स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की तस्वीर नहीं होने पर सोशल मीडिया में विवाद होने के बाद माफी मांग ली और कहा कि इसकी जिम्मेदारी तय की जा रही है तथा कार्रवाई भी जाएगी। पार्टी ने अपने 85वें महाधिवेशन के संदर्भ में अखबारों में एक विज्ञापन दिया था, जिसमें महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, भीमराव आंबेडकर, सरोजिनी नायडू, सुभाषचन्द्र बोस, लालबहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और पीवी नरसिंह राव की तस्वीरें थीं▪️🩸2️⃣ 🔫 कैदियों की आपसी जंग में दो गैंगस्टर मारे गए, एक की हालत गंभीर 🟠 पंजाब के तरनतारन जिले की गोइंदवाल साहिब सेंट्रल जेल में बंद 2 गैंगस्टर कैदियों के बीच हुई लड़ाई में मारे गए।दोनों पिछले साल दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े थे। मारपीट में एक कैदी घायल हो गया, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों कैदी एक ही गिरोह के थे। पुलिस ने बताया कि दोनों पिछले साल गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े थे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि उनके खिलाफ अन्य मामले भी दर्ज थे। उन्होंने बताया कि मारपीट में एक कैदी घायल हो गया।चौहान ने बताया, तीनों एक ही गिरोह के थे। सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की पिछले वर्ष 29 मई को मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तरनतारन के एमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ. जगजीत सिंह ने कहा कि रविवार दोपहर को जेल से लाए गए 3 घायलों में 2 की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। मारा गया गैंगस्टर मंदीप तूफान सिंगर मूसेवाला की हत्या की दौरान स्टैंडबाय शूटर के तौर पर मौजूद था। वह जग्गू भगवानपुरिया गैंग का मेंबर था ▪️🛑 📴 Xiaomi का App Zili बंद, यूजर्स 13 मार्च तक डाटा सुरक्षित कर लें 🟠 मार्च चीन की दो कंपनियों Xiaomi और TikTok के बीच बढ़त बनाने की जंग जारी थी। TikTok एक पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकिंग App था, जिसकी टक्कर में Xiaomi ने Zili App लॉन्च किया था। हालांकि Xiaomi का App भारत में ज्यादा पॉपुलर नहीं हो सका है। ऐसे में शाओमी ने Zili App को बंद कर दिया है। Xiaomi के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से App के बंद होने की सूचना दी गई । Tiktok App के गूगल प्ले पर 10 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हैं।TechCrunch की एक रिपोर्ट के मुताबिक Zili की वेबसाइट बंद कर दी गई है। साथ ही App 13 मार्च को अपना ऑपरेशन बंद कर देगा। कंपनी ने बताया कि ऑपरेशनल एडजस्टमेंट के कारण App को बंद किया जा रहा है। अगर आप zili App का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 13 मार्च से पहले अपना डेटा सेव कर लेना चाहिए। वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। कंपनी इस डेटा को ऑफलाइन डाउनलोड और स्टोर करने की इजाजत दे रहा है। इसके अलावा Zili यूजर्स ऐप बंद होने से पहले Z-Points का रिवार्ड हासिल कर पाएंगे। 13 मार्च के बाद यूजर डेटा को Zili के सर्वर से हटा दिया जाएगा।Xiaomi ने 2018 में Zili ऐप को लॉन्च किया था। दरअसल साल 2020 में भारत में TikTok को भारत में बैन कर दिया गया था। ऐसे में Xiaomi ने Tiktok के यूजर्स को Zili में शिफ्ट करने की कोशिश की। ऐसा कुछ होता भी दिख रहा था, जब Tiktok लॉन्च के 2 हफ्तों में Zili ऐप को 8 मिलियन डाउनलोड किया गया था। हालांकि यह यूजर स्थायी नहीं रह सके▪️🇵🇰 💉💊 अब पाकिस्तान में दवाओं की कमी , तड़प रहे हैं रोगी , विदेशों से नहीं आ पा रही हैं दवाएं 🟡 पाकिस्तान इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है। देखा जा रहा है कि पाकिस्तान में खाने पीने की चीजों को लेकर लाले पड़े हुए है। अब पाकिस्तान में हेल्थकेयर सिस्टम पर भी आंच आ पहुंची है। अब लोगों को जरूरी दवाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। पाकिस्तान की ‘फॉरेन रिजर्व’ गर्त में जा चुका है जिसके वजह से जरूरी दवाओं या फिर दवा बनाने वाले जरूरी सामानों (API) का आयात नहीं हो पा रहा है। अस्पतालों में सर्जरी व ऑपरेशन थिएटर में सिर्फ दो हफ्ते की दवाएं बची है। सूचना के आधार पर जानकारी है कि दवाइयों की कमी की मार न सिर्फ मरीजों पर पड़ रही है, बल्कि बहुत से लोगों का रोजगार भी छिन जाएगा।दवा निर्माताओं ने अर्थव्यवस्था को जिम्मेदार बताते हुए कमर्शियल बैंकों पर आरोप लगाया है कि वे दवा के आयात के लिए क्रेडिट जारी नहीं कर रही हैं। मालूम हो कि पाकिस्तान का दवा उत्पाद लगभग 95% आयात पर निर्भर हैं, जिनमें से चीन और भारत से आयात प्रमुख है लेकिन बैंकों द्वारा क्रेडिट जारी नहीं किया जाना, पाकिस्तान की मुद्रा की अवमूल्यन और विदेशी मुद्रा भंडार ने पाकिस्तानी दवा उत्पादकों को उत्पादन में कमी करने पर मजबूर कर दिया है। एक दवा निर्माता कंपनी ने बताया कि विदेश से इम्पोर्ट की गई दवा कराची पोर्ट पर पड़ी हुई है हम उसे इसलिए नहीं ला सकते है क्यूंकि बैंकिंग सिस्टम में डॉलर की कमी है, यातायात महंगा हो चुका है और लगातार पाकिस्तानी रुपए का अवमूलयन अंतराष्ट्रीय बाजार में हो रहा है▪️🇦🇫 🧒 🧑अफगानिस्तान में महिलाएं अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरीं 🟠 अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरीं अफगान महिलाएं, महिला क्रांति की शुरुआत, तालिबान को चुनौती ▪️🏏 ⚾ 💁🏻‍♂️ जसप्रीत बुमराह की बात बनती नज़र नहीं आ रही , अभी लंबा इंतज़ार करना पड़ेगा 🟠 टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट शुरू में जितनी गंभीर दिख रही थी उससे कहीं अधिक प्रतीत हो रही है। जसप्रीत बुमराह उम्मीद से अधिक समय तक मैदान से बाहर रह सकते हैं। अब तक की जो स्थिति है, उसके मुताबिक, जसप्रीत बुमराह का IPL 2023 में हिस्सा लेना संदिग्ध है। IPL 2023 के शुरू होने में अब लगभग एक महीने का ही समय बचा है। यदि ऐसा हुआ तो 2008 के बाद IPL में ऐसा पहली बार होगा, जब दो यॉर्कर किंग्स यानी लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह में से एक भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं होगा। यह भी आशंका है कि वह जून में ब्रिटेन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (अगर भारत क्वालिफाई करता है) के लिए भी फिट नहीं हो पाएंगे। BCCI और IPL के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि लगभग पांच महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे जसप्रीत बुमराह सहज महसूस नहीं कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय टीम का लक्ष्य जसप्रीत बुमराह को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए तैयार करना है, अगर एशिया कप के लिए जरूरी नहीं है, चाहे वह (एशिया कप) कहीं भी आयोजित हो▪️🏏 👩 🇦🇺ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं ने जीता T 20 विश्व कप, दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से पराजित किया 🟠 ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर ICC महिला T20 विश्व कप का लगातार तीसरी और कुल छठी बार खिताब जीता। ऑस्ट्रेलिया की यह 21वीं ICC ट्रॉफी (पुरुष और महिला मिलाकर) है। बेथ मूनी प्लेयर ऑफ द मैच और एश्ले गार्डनर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुनी गईं।केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी के नाबाद 74 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन का स्कोर बनाया। अर्धशतक लगाने के साथ ही बेथ मूनी ने इतिहास रचा। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी T20 विश्व कप फाइनल में दो अर्द्धशतक बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं हैं। बेथ मूनी ने नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 53 गेंद में नाबाद 74 रन की पारी खेली। इसके अलावा एलिसा हीली (18) के साथ पहले विकेट के लिए 36 और एश्ले गार्डनर (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। साउथ अफ्रीका के लिए शबनीम इस्माइल और मारिजान कैप ने 2-2 विकेट लिए।By वनिता कासनियां पंजाब🙏🙏🇳🇪लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम शुरू से ही स्ट्राइक रेट सही रखने के लिए संघर्ष कर रही थी। अंततः वह जीत हासिल करने में नाकाम रही और 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी 5 ओवर में 46 रन बनाए थे, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम अपने आखिरी 5 ओवर में 39 रन ही बना पाई। पहली बार T20 विश्व कप के फाइनल में खेल रही साउथ अफ्रीका की ओर से लॉरा वोलवार्ट के अलावा क्लो ट्रायोन (25) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाईं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 55 रन भी जोड़े। लगातार सातवीं बार फाइनल खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्ले गार्डनर (4 ओवर में 20 रन पर एक विकेट), मेगन शुट (4 ओवर में 23 रन पर 1 विकेट) और डार्सी ब्राउन (चार ओवर में 25 रन पर एक विकेट) ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 1-1 विकेट चटकाया।ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार खिताब की हैट्रिक लगाई है। इससे पहले उसने 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 में T20 विश्व कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम अब तक 7 बार (1978, 1982, 1988, 1997, 2005, 2013, 2022) एकदिवसीय विश्व कप का खिताब भी जीत चुकी है▪️

सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब 🔎 💢 🔍केंद्रीय एजेंसियों ने पंजाब पुलिस पर ठीकरा फोड़ा, अगर पंजाब पुलिस ढुलमुल रवैया न अपनाती तो नहीं होना था अजनाला कांड , पुलिस ने अमृतपाल की धमकियों को नही लिया गंभीरता से 🟠 पंजाब के अजनाला थाने पर हमले के मामले में केंद्रीय एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में पंजाब पुलिस के ढुलमुल रवैये पर सवाल उठाया है। इसमें पंजाब पुलिस के कई अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार अगर पंजाब पुलिस गंभीरता दिखाती को थाने पर हमले जैसी हिंसक घटना टाली जा सकती थी । पंजाब पुलिस अगर अमृतपाल सिंह को उसके गांव जल्लूपुर खेड़ा में ही रोक लेती तो अजनाला थाना कांड नहीं होता, जबकि अमृतपाल तीन दिनों से प्रचार कर रहा था कि उस पर व उसके साथियों पर दर्ज FIR रद्द न की तो वह थाना अजनाला का घेराव करेगा फिर भी पंजाब पुलिस के कुछ अधिकारियों के आदेश पर अमृतपाल के काफिले को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश वाली गाड़ी के साथ जल्लूपुर खेड़ा से अजनाला आने के लिए कई किलोमीटर तक सुरक्षित रास्ता दिया गया। इससे अमृतपाल के साथ हथियारबंद समर्थकों की संख्या अजनाला पहुंचने तक बढ़ती गई।...

सीएम भगवंत मान ने रखा स्वच्छ पेयजल योजना का नींव पत्थरप्रोजेक्ट पूरा होने पर 4.75 लाख लोगों की बुझेगी प्यास; 68 एमएलडी वाटर सप्लाईफाजिल्का, 25 फरवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शनिवार को फाजिल्का सीमांत गांवों में स्वच्छ पेयजल योजना का नींव पत्थर रखा। इस योजना पर कुल 578.28 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके तहत कुल 122 गांव और 15 सांझी बैठकों में पाइपलाइन से स्वच्छ पेयजल सप्लाई हो सकेगा। सीएम मान ने कहा कि भूजल खराब होने से लंबे समय से लंबित लोगों की इस मांग को पूरा किया गया है। अब 68 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बन जाएगा। 440 किमी पाइपलाइन से 122 गांव और 15 सांझी बैठकों में करीब 80 हजार घरों के पौने 5 लाख लोगों को पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए एवं एनटी लिमिटेड कंपनी को लगभग 400 करोड़ रुपए अलॉट किए गए हैं। 285 करोड़ रुपए रख-रखाव के लिए और 10 साल की मेंटेनेंस के लिए 112.79 करोड़ रुपए भी इसमें जुड़े हैं। सीएम मान ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की टाइम लाइन सितंबर 2024 है, लेकिन इसे पहले पूरा करने को कहा गया है। प्रोजेक्ट पूरा होने पर 10 घंटे पानी सप्लाई हो सकेगा। प्रोजेक्ट के लिए 15 विभागों से परमिशन की जरूरत इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए करीब 15 विभागों से परमिशन की जरूरत बताई गई। इनमें 6 जगहों पर रेलवे लाइन क्रॉसिंग है। 4 जगहों पर सिंचाई विभाग, 1 जगह पर मंडी बोर्ड, 1 जगह बीएस एन एल, 1 जगह एन एच, एक जगह माइनिंग विभाग और एक जगह पर फॉरेस्ट विभाग की परमिशन की जरूरत है। इनके लिए आवेदन कर दिए जाने बारे बताया गया।खराब पानी से हो रही बीमारियांसीएम मान ने कहा कि पेयजल की समस्या काफी बड़ी है। खराब पानी से त्वचा के रोगों समेत कई अन्य गंभीर बीमारी हो रही हैं, यहां तक कि बच्चे दिव्यांग पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार योजना के तहत अब सप्ताह में 2-3 दिन डीसी व अन्य अधिकारी पूरे स्टाफ समेत एक बड़े गांव में आकर लोगों के काम कर रहे हैं। उन्होंने बुढ़ापा पेंशन, बिजली बिल, मोहल्ला क्लिनिक व स्कूलों समेत अन्य फायदे गिनाए ।1 अप्रैल को नहरी पानी छोडऩे की घोषणासीएम मान ने नरमे की फसल के लिए 1 अप्रैल को नहरी पानी छोडऩे की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 28-29 मार्च को पानी छोड़ दिया जाएगा, जो 1 अप्रैल तक मिल जाएगा। लेकिन बीच रास्ते कहीं पानी चोरी नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने आगामी समय में जलालाबाद और गुरुहरसहाए समेत अन्य जगहों के 2-3 प्रोजेक्ट भी शुरू करने की बात भी कही। इस मौके पर सीएम मान के साथ अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर विधायक बलुआणा, जलालाबाद से विधायक जगदीप कंबोज, फाजिल्का से विधायक नरेंद्र पाल सिंह सवना, लम्बी से विधायक गुरमीत सिंह खुड्डियां, डीसी, डीआईजी और एसएसपी मौजूद रहे।सीएम भगवंत मान ने रखा स्वच्छ पेयजल योजना का नींव पत्थरप्रोजेक्ट पूरा होने पर 4.75 लाख लोगों की बुझेगी प्यास; 68 एमएलडी वाटर सप्लाईफाजिल्का, 25 फरवरी (शर्मा):पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शनिवार को फाजिल्का सीमांत गांवों में स्वच्छ पेयजल योजना का नींव पत्थर रखा। इस योजना पर कुल 578.28 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके तहत कुल 122 गांव और 15 सांझी बैठकों में पाइपलाइन से स्वच्छ पेयजल सप्लाई हो सकेगा। सीएम मान ने कहा कि भूजल खराब होने से लंबे समय से लंबित लोगों की इस मांग को पूरा किया गया है। अब 68 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बन जाएगा। 440 किमी पाइपलाइन से 122 गांव और 15 सांझी बैठकों में करीब 80 हजार घरों के पौने 5 लाख लोगों को पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए एवं एनटी लिमिटेड कंपनी को लगभग 400 करोड़ रुपए अलॉट किए गए हैं। 285 करोड़ रुपए रख-रखाव के लिए और 10 साल की मेंटेनेंस के लिए 112.79 करोड़ रुपए भी इसमें जुड़े हैं। सीएम मान ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की टाइम लाइन सितंबर 2024 है, लेकिन इसे पहले पूरा करने को कहा गया है। प्रोजेक्ट पूरा होने पर 10 घंटे पानी सप्लाई हो सकेगा। प्रोजेक्ट के लिए 15 विभागों से परमिशन की जरूरत इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए करीब 15 विभागों से परमिशन की जरूरत बताई गई। इनमें 6 जगहों पर रेलवे लाइन क्रॉसिंग है। 4 जगहों पर सिंचाई विभाग, 1 जगह पर मंडी बोर्ड, 1 जगह बीएस एन एल, 1 जगह एन एच, एक जगह माइनिंग विभाग और एक जगह पर फॉरेस्ट विभाग की परमिशन की जरूरत है। इनके लिए आवेदन कर दिए जाने बारे बताया गया।खराब पानी से हो रही बीमारियांसीएम मान ने कहा कि पेयजल की समस्या काफी बड़ी है। खराब पानी से त्वचा के रोगों समेत कई अन्य गंभीर बीमारी हो रही हैं, यहां तक कि बच्चे दिव्यांग पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार योजना के तहत अब सप्ताह में 2-3 दिन डीसी व अन्य अधिकारी पूरे स्टाफ समेत एक बड़े गांव में आकर लोगों के काम कर रहे हैं। उन्होंने बुढ़ापा पेंशन, बिजली बिल, मोहल्ला क्लिनिक व स्कूलों समेत अन्य फायदे गिनाए ।1 अप्रैल को नहरी पानी छोडऩे कीबलुवाना न्यूज पंजाबघोषणासीएम मान ने नरमे की फसल के लिए 1 अप्रैल को नहरी पानी छोडऩे की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 28-29 मार्च को पानी छोड़ दिया जाएगा, जो 1 अप्रैल तक मिल जाएगा। लेकिन बीच रास्ते कहीं पानी चोरी नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने आगामी समय में जलालाबाद और गुरुहरसहाए समेत अन्य जगहों के 2-3 प्रोजेक्ट भी शुरू करने की बात भी कही। इस मौके पर सीएम मान के साथ अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर विधायक बलुआणा, जलालाबाद से विधायक जगदीप कंबोज, फाजिल्का से विधायक नरेंद्र पाल सिंह सवना, लम्बी से विधायक गुरमीत सिंह खुड्डियां, डीसी, डीआईजी और एसएसपी मौजूद रहे।CM Bhagwant Mann laid the foundation stone of clean drinking water schemeOn completion of the project, the thirst of 4.75 lakh people will be quenched; 68 mld water supplyFazilka, February 25 (Baluvana News Punjab): Punjab CM Bhagwant Ma

   सीएम भगवंत मान ने रखा स्वच्छ पेयजल योजना का नींव पत्थर प्रोजेक्ट पूरा होने पर 4.75 लाख लोगों की बुझेगी प्यास; 68 एमएलडी वाटर सप्लाई फाजिल्का, 25 फरवरी  (बलुवाना न्यूज पंजाब): पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शनिवार को फाजिल्का सीमांत गांवों में स्वच्छ पेयजल योजना का नींव पत्थर रखा। इस योजना पर कुल 578.28 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके तहत कुल 122 गांव और 15 सांझी बैठकों में पाइपलाइन से स्वच्छ पेयजल सप्लाई हो सकेगा। सीएम मान ने कहा कि भूजल खराब होने से लंबे समय से लंबित लोगों की इस मांग को पूरा किया गया है। अब 68 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बन जाएगा। 440 किमी पाइपलाइन से 122 गांव और 15 सांझी बैठकों में करीब 80 हजार घरों के पौने 5 लाख लोगों को पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए एवं एनटी लिमिटेड कंपनी को लगभग 400 करोड़ रुपए अलॉट किए गए हैं। 285 करोड़ रुपए रख-रखाव के लिए और 10 साल की मेंटेनेंस के लिए 112.79 करोड़ रुपए भी इसमें जुड़े हैं। सीएम मान ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की टाइम लाइन सितंबर 2024 है, लेकिन इसे पहले पूरा करने को कहा गया है। प्रोजेक्ट पूरा होने प...

सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब🏢 👳🏻‍♂️ 🌹भारत विशेषकर सिखों के लिए गौरव के पल , अजय सिंह बंगा होंगे World Bank के President 🟠 Mastercard के पूर्व CEO अजय सिंह बंगा World Bank के President होंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden ने यह घोषणा की। वह इस पद पर नियुक्त होने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं। बंगा अभी प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक के वाइस प्रेसिडेंट हैं। उन्हें बिजनस में 30 साल से अधिक अनुभव है और वह Mastercard में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। साथ ही वह अमेरिकन रेड क्रॉस, क्राफ्ट फूड्स और डाउ इंक के बोर्ड में भी रह चुके हैं। अगर वर्ल्ड बैंक का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स उनके नाम पर मुहर लगाता है तो वह इस पर पहुंचने वाले पहले भारतीय-अमेरिकन और सिख-अमेरिकन होंगे। अब तक इंटरनेशनल मॉनीटरी फंड और वर्ल्ड बैंक में भारतीय मूल को कोई भी व्यक्ति इस पद पर नहीं पहुंचा है। उन्होने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्फीफंस कॉलेज से इकनॉमिक की डिग्री ली है। 63 साल के बंगा Mastercard के प्रेजिडेंट और CEO रह चुके हैं। उन्हें 2016 में उन्हें पद्म श्री से नवाजा गया था। बंगा 12 साल तक Mastercard Inc का प्रमुख रहने के बाद दिसंबर 2021 में रिटायर हुए थे। उन्होंने 2025 तक एक अरब लोगों और पांच करोड़ माइक्रो और स्मॉल कंपनियों को डिजिटल इकॉनमी में लाने का लक्ष्य रखा था। जो बाइडेन ने एक बयान में कहा कि इतिहास के इस अहम मौके पर अजय सिंह बंगा World Bank को लीड करने के लिए बेजोड़ व्यक्ति हैं। वे अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ पार्टनरशिप फॉर सेंट्रल अमेरिका के को-चेयर के रूप में काम कर चुके हैं। साथ ही वह Trilateral Commission के भी सदस्य हैं। वे U.S.-India Strategic Partnership Forum के फाउंडिंग ट्रस्टी होने के साथ-साथ National Committee on United States-China Relations के सदस्य रह चुके हैं। वह American India Foundation के Chairman Emeritus भी हैं ▪️👳🏻‍♂️ 💛 64 साल बंगा का जन्म महाराष्ट्र के पुणे में एक सैनी सिख परिवार में हुआ था. उनके पिता भारतीय सेना के रिटायर्ड लेफ्निटेंट-जनरल थे. उनका परिवार मूल रूप से जालंधर का रहने वाला है▪️💥💥💥अजनाला थाने पर हमले के बाद झुकी पंजाब पुलिस , आज रिहा किया जायेगा लव प्रीत , SIT अब करेगी जांच 🟠 "वारिस पंजाब दे" संगठन के प्रमुख अमृतपाल के साथियों पर दर्ज मामलों की जांच अब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ( SIT ) करेगी। पुलिस के इस आश्वासन के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने थाने के बाहर धरना जारी रखा। पंजाब पुलिस बार्डर जोन के आईजी मुनीष चावला और अमृतसर (ग्रामीण) के SSP सतिंदर सिंह का कहना है कि 'वारिस पंजाब दे' के प्रतिनिधियों के साथ पुलिस अधिकारियों की बैठक हो गई है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने धरना वापस लेने की बात मान ली है। यह भी आश्वासन दिया है कि कार्यकर्ता किसी भी तरह से माहौल खराब नहीं करेंगे। पुलिस की ओर से कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जत्थेबंदी के कार्यकर्ता लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान को आज सुबह रिहा कर जायेगा। मामला रद्द करने व इसकी तह तक जांच करने के लिए SIT बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जत्थेबंदी के प्रतिनिधियों के साथ पुलिस अधिकारियों की बातचीत बढ़िया माहौल में हुई है। इस दौरान उनके साथ अलग-अलग पुलिस अधिकारियों के साथ अमृतसर पुलिस के कमिश्नर जसकरण सिंह भी मौजूद रहे ।उधर अमृतपाल सिंह ने भी कहा कि उनके संगठन की पुलिस से बातचीत हो गई है। पुलिस ने लवप्रीत सिंह को शुक्रवार सुबह रिहा करने का भरोसा दिया है। यह भी कहा कि मामले की जांच के लिए एसआइटी बनाई जाएगी। सुबह जब पुलिस लवप्रीत को रिहा कर देगी तो हम वापस चले जाएंगे▪️1️⃣1️⃣ ⚫ 💥 भीषण टक्कर में 11 लोगों की मौत 🔘छत्तीसगढ़ में भाटापारा में देर रात ट्रक और पिकअप की टक्कर, 11 लोगों की मौत , 20 घायल▪️ 🟦🟪🟩 कांग्रेस का महाधिवेशन आज से 🟠 छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का आज से महाधिवेशन शुरू होगा, जो 26 फरवरी तक चलेगा। इसमें 15 हजार डेलीगेट्स शामिल होंगे। 26 फरवरी को समापन के मौके पर रायपुर के राज्योत्सव स्थल में मेगा रैली होगी ▪️👨‍🦳✅ हरियाणा बजट की घोषणा , SYL के लिए आबंटित किए 105 करोड़ 🟠 मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बतौर वित्त मंत्री चौथा बजट पेश किया। हरियाणा के 2023-24 बजट की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस बार 1 लाख 83 हजार 950 रुपए का बजट में प्रस्ताव किया है। उन्होंने बजट की घोषणा करते हुए कहा कि SYL के लिए हमारी सरकार 105 करोड़ रुपये का आवंटन करने जा रही है। वहीं बेरोजगार युवाओं के लिए 65 हजार से ज्यादा सरकारी भर्तियां निकाली जाएगी▪️🎊 👳🏻‍♂️ मोहाली में दो दिवसीय समिट 2023 शुरू, CM मान ने कहा जालंधर में शुरु होगा स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय 🟠 मोहाली में शुरू हुए दो दिवसीय ‘प्रोग्रेसिव इन्वेस्टर्स समिट-2023’ में पंजाब के CM भगवंत मान ने जालंधर में एक खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने का एलान किया। समिट में शामिल होने आए कारोबारियों का स्वागत करते हुए श्री मान ने कहा कि पंजाब मेहनती और पांच दरियाओं की धरती है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार यहां निवेशकों को अच्छा माहौल देगी, इसलिए वे यहां बेफिक्र होकर निवेश करें। उन्होंने कहा कि पंजाब नयी चीजों और नयी तकनीक को बहुत जल्दी अपनाता है और यह हमारे स्वभाव में है । उन्होने कहा कि पहले पंजाब में एक ही नेशनल हाईवे हुआ करता था लेकिन वर्तमान में पंजाब में चार राष्ट्रीय उच्च मार्ग हैं और अधिकांश उद्योग इनके पास हैं। इसके अलावा यहां चार हवाईअड्डे हैं, जिनमें से दो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे हैं। इसी तरह लुधियाना में हलवारा एयरपोर्ट शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में खेल सामान निर्माण का 75 प्रतिशत हिस्सा पंजाब के पास है। उन्होंने कहा कि समिट में जालंधर से रग्बी गेंद का एक स्टाल लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि यहां बने रग्बी गेंद सितंबर 2023 में होने जा रहे रग्बीवॉल विश्व कप में प्रयोग किए जायेंगे। जालंधर पहले स्पोर्ट हब हुआ करता था लेकिन पहले की सरकारों की नीतियों के कारण यहां खेल सामान के निर्माण में कमी आई है। जालंधर को फिर से स्पोर्ट हब बनाने के लिए पंजाब सरकार जालंधर में खेल विश्वविद्यालय स्थापित करेगी▪️💤 ⬆️ 😱 बिजली का झटका सहने को रहिए तैयार, चार गुना बढ़ सकता है बिजली का बिल!🟠 इस बार गर्मियों में बिजली का बिल आपको जोर का झटका दे सकता है। इसी वजह यह है कि सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने बिजली बनाने वाली कंपनियों को एनर्जी एक्सचेंजेज पर महंगी बिजली बेचने की अनुमति दे दी है। अभी ऊर्जा बाजार में अगले दिन की खरीद के लिए कीमत की सीमा 12 रुपये प्रति यूनिट है▪️🔘 🆕 रजिस्ट्रेशन मे टूट सकता है रिकॉर्ड 🟠पिछले 2 दिन में बदरीनाथ और केदारनाथ की तीर्थयात्रा के लिए 60000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करावाया है. अप्रैल में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में इस साल पंजीकरण का रिकॉर्ड टूट सकता है. बता दें, बदरीनाथ के कपाट इस साल 27 अप्रैल को खुलेंगे। और केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल को खुलने वाले हैं▪️▪️◼️◾⬛ बस, एम्पलाइज की सैलरी बढ़ने वाली है ‼️2023 में भारतीय कंपनियां अपने एम्पलॉयज को शानदार वेतन बढ़ोतरी का सौगात देने वाली है. इस वर्ष कंपनियों अपने कर्मचारियों की सैलेरी डबल डिजिट यानि दहाई के आंकड़े में बढ़ाने की तैयारी में है और इस वर्ष औसतन 10.3 फीसदी औसतन सैलेरी में बढ़ोतरी की संभावना है. ग्लोबल प्रोफशनल सर्विसेज कंपनी एओन हेविट ग्लोबल्स ने सैलेरी बढ़ोतरी को लेकर ताजा सर्वे जारी किया है. सर्वे के मुताबिक 2022 में 10.6 फीसदी औसतन सैलेरी बढ़ाई गई थी उसके मुकाबले मामूली कम लेकिन आर्थिक अस्थिरता के बावजूद 2023 में कंपनियां 10.3 फीसदी सैलेरी बढ़ाने वाली हैं▪️🏘️ 🕹️जम्मू कश्मीर में 1 अप्रैल से लगेगा शहरी संपत्ति कर ‼️जम्मू-कश्मीर में केंद्र शासित प्रदेश सरकार ने हाल ही में शहरी संपत्ति टैक्स लगाने का ऐलान किया जो 1 अप्रैल से लागू होगा। BJP को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों ने इस फैसले का विरोध किया है। प्रॉपर्टी टैक्स संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, आवासीय संपत्तियों के लिए टैक्स की दरें टैक्सेबल एनुअल वैल्यू (TAV) का 5% और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के लिए 6 फीसदी होंगी। इसमें नगर पालिका की जमीन, पूजा स्थलों, श्मशान-कब्रिस्तान, भारत सरकार और जम्मू-कश्मीर सरकार के स्वामित्व वाली संपत्तियों को छूट दी गई है। वहीं, 1000 वर्ग फुट तक के निर्मित क्षेत्र वाले छोटे घरों वाले सभी गरीब, हाशिए पर रहने वाले लोगों को जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा इस साल अप्रैल से लगाए जाने वाले किसी भी संपत्ति कर का भुगतान करने से छूट दी गई है▪️🇺🇸 🔫 3️⃣ अमेरिका में ऑरलैंडो में जोरदार गोलीबारी, पत्रकार सहित 3 की मौत ▪️🇵🇰 👺 ⁉️ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की ये तुगलकी घोषणाएं कितनी कारगर सिद्ध होंगी ‼️पाकिस्तान को कंगाली से उबारने के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कुछ कठोर कदम उठाए हैं। शहबाज सरकार की ओर से फैसला लिया गया है कि प्रधानमंत्री समेत अन्य मंत्री सैलरी नहीं लेंगे। वे अपने खर्चों की जिम्मेदारी अपने जेब से उठाएंगे। साथ ही मंत्रियों को बिजनेस क्लास में सफर करने और विदेश में 5 स्टार होटलों में रहने से रोक दिया गया है। सरकार की ओर से दावा किया गया है कि इन उपायों के जरिए पाकिस्तान को सालाना 200 अरब रुपये की बचत होगी। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में ये बातें कही गई हैं। बता दें कि पाकिस्तान एक गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहा है, जिसमें रोटी और दूध सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं। डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, सभी कैबिनेट सदस्यों को अपने वेतन को छोड़ने और अपने खुद के खर्चों के बिलों का भुगतान करने के लिए कहा गया है। कैबिनेट के सभी सदस्यों से कहा गया है कि वे अपनी लग्जरी गाड़ियों को वापस करें। इसके अलावा मंत्रिमंडल के सदस्यों और सरकारी अधिकारियों को इकॉनमी में बिना सपोर्ट स्टाफ के यात्रा करने को कहा गया है। शहबाज सरकार के फैसलों के मुताबिक, सरकारी अधिकारियों को कोई सुरक्षा वाहन प्रदान नहीं किया जाना है। सभी सरकारी कार्यक्रमों में केवल एक ही व्यंजन परोसा जाएगा। एक से अधिक भूखंड किसी सरकारी अधिकारियों को आवंटित नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि जुलाई में आने वाले अगले बजट में सरकार इन उपायों के साथ आएगी▪️🏬 🔘 💰काली कमाई से खड़ा कर दिया अरबों का साम्राज्य , परिवार पीता है 250 रूपए प्रति लीटर वाला "मेड इन फ्रांस " पानी 🟠 झारखंड के एक इंजीनियर ने मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए काली कमाई कर 100 करोड़ रुपए का साम्राज्य खड़ा कर लिया। आपको जानकर ये हैरानी होगी कि कहानी उस राज्य के इंजीनियर की है जहां साफ पानी भी पीने को नहीं मिलता है, लेकिन इंजीनियर समेत उसका पूरा परिवार मेड इन फ्रांस का पानी पीता था। काली कमाई के जरिए करोड़ों रुपये का साम्राज्य बनाने वाले चीफ इंजीनियर का नाम वीरेंद्र राम है जिसके ऊपर ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी थी। वीरेंद्र राम ने गांव के विकास को खोखला कर 100 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग का साम्राज्य खड़ा कर दिया। मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में जुटी ED की टीम ने ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को देर रात गिरफ्तार कर लिया। इंजीनियर के कई ठिकानों पर दो दिनों तक चली छापेमारीवीरेंद्र पर 100 करोड रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। ED वीरेंद्र के रांची, जमशेदपुर, पटना, सिवान, दिल्ली और सिरसा के ठिकानों पर दो दिनों तक छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, वीरेंद्र राम की लाइफस्टाइल ऐसी है कि बड़े-बड़े शहंशाह भी पीछे छूट जाएं। इंजीनियर साहब और उसका पूरा परिवार 250 रुपये लीटर वाला मेड इन फ्रांस का पानी पीने के रूप में इस्तेमाल करता था।सूत्रों के मुताबिक, इंजीनियर साहब ने 4 करोड़ रुपये कैश देकर दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में एक आलीशान बंगला खरीदा था। यहां की शान-ओ-शौकत भी राजाओं वाली थी। ये आलीशान बंगला इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता के नाम पर है, लेकिन ED इसे मनी लांड्रिंग का निवेश मान रही है▪️🇺🇦 💴 युद्ध की प्रथम वर्षगांठ पर यूक्रेन ने जारी किया एक नया करेंसी नोट 🟠 यूक्रेन के केंद्रीय बैंक ने रूसी आक्रमण की पहली वर्षगांठ के अवसर पर एक नया करेंसी नोट जारी किया है। इस नोट में तीन सैनिक राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए दिखाई दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि भविष्य में स्मारक नोट की पूरी एक सीरीज लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच सालभर से युद्ध जारी है। ऐसे में दोनों देश सैन्य बढ़त हासिल करने के उद्देश्य से अपनी-अपनी रणनीति के तहत आगे बढ़ रहे हैं। इसी बीच यूक्रेन ने 20 युक्रेनियाई रिव्निया का नोट जारी किया। यूक्रेन के नेशनल बैंक के गवर्नर एंड्री पायशनी ने बताया कि हमने युद्ध की वर्षगांठ को चिह्नित करने के उद्देश्य से एक स्मारक नोट को लॉन्च करने का फैसला किया। हालांकि, देश की अर्थव्यवस्था में स्थिरता बनाए रखने के लिए केंद्रीय बैंक ने 24 फरवरी, 2022 से कड़ी मेहनत कर रहा है। पश्चिमी देशों से लगातार मिल रही सहायता से यूक्रेन के विदेशी मुद्रा भंडार में करीब 30 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है, जो पिछले साल शुरु हुए युद्ध के समय से थोड़ा अधिक है ▪️🥷🏾 1️⃣1️⃣ 🥷🏾जबरदस्त संघर्ष , 11 फिलिस्तीनी मारे गए 🟠 इजराइली और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष के दौरान इजराइली सैनिकों ने वेस्ट बैंक में अचानक से धावा बोल दिया. इस दौरान झड़प हो गई. इस झड़प में कम से कम 11 फिलिस्तीनी मारे गए और 100 से अधिक घायल हो गए. इसे वेस्ट बैंक और पूर्वी यरूशलम में करीब एक साल में सबसे भीषण लड़ाई बताया जा रहा है. फिलिस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि मारे गए 11 लोगों में चार गनमैन, चार नागरिक, एक 14 साल का लड़का और एक 72 वर्षीय व्यक्ति भी शामिल है▪️🌞🔥 🫣 सूरज की तपिश से आधा भारत हुआ पसीना पसीना , आने वाले पांच दिन काफी खतरनाक ‼️दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय सूरज की तपिश लोगों को पसीना-पसीना कर रही है. फरवरी के महीने में पड़ रही ऐसी गर्मी को देखकर लोग तो क्या वैज्ञानिक भी हैरान हैं. कई वैज्ञानिक तो मौसम में आए इस बदलाव को जलवायु परिवर्तन का प्रभाव भी बता रहे हैं. बहरहाल, कारण चाहे जो हो, लेकिन फरवरी में पड़ रही गर्मी को देखकर लोग मई और जून की गर्मी से डर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर मई-जून में फरवरी के हिसाब से गर्मी पड़ने वाली है तो आसमान से आग बरसेगी. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने साफ कर दिया है कि उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले पांच दिनों के भीतर तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. जबकि देश के कई शहरों में तापमान पहले से ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा मौसम सामान्यतः मार्च में होली के बाद नजर आता है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मार्च के दूसरे हफ्ते में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा भी रिकॉर्ड किया जा सकता है. वैज्ञानिकों ने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की अनुपस्थिति को भी फरवरी में पड़ रही ज्यादा गर्मी का मुख्य कारण बताया है. आपको बता दें कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस वर्षा कराने में सहायक होते हैं. जिससे तापमान में गिरावट आती है ▪️🏏 IPL 🆕 मार्करम होगें SRH के नए कप्तान 🟠 सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH ) ने IPL के आगामी सत्र की शुरुआत से पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्करम को टीम की कमान सौंपी है। SRH ने दिसंबर 2022 में पूर्व कप्तान केन विलियम्सन को टीम से रिलीज़ कर दिया था, जिसके बाद मार्करम को इस जिम्मेदारी के लिये चुना गया▪️🎞️ 🏏 👥 रणवीर कपूर सिल्वर स्क्रीन पर बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर सिल्वर स्क्रीन पर सौरभ गांगुली का किरदार निभाते नजर आएंगे 🟠भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का किरदार निभाते नजर आएंगे। बॉलीवुड में चर्चा है कि सौरभ गांगुली के जीवन पर एक फिल्म बनने जा रही है। फिल्म में उनका किरदार रणबीर कपूर निभाते नजर आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि सौरव गांगुली ने अपनी बायोपिक की स्क्रिप्ट को मंजूरी दे दी है। जल्द से जल्द फिल्म की शूटिंग का काम भी शुरू हो जाएगा। सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट टीम के सफल कैप्टन्स में से एक माना जाता है। बताया जा रहा है कि सौरव गांगुली की यह बायोपिक नेट वेस्ट सीरीज में गांगुली की परफॉर्मेंस और पत्नी डोना के साथ उनके रिश्तों पर फोकस करेगी▪️👩 🏏🏆 भारतीय बेटियों का विश्व कप जीतने का सपना टूटा 🟠 टीम इंडिया की बेटियों को महिला T-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि टीम इंडिया की बेटियां आखिरी दम तक लड़ीं, लेकिन आखिरी ओवर में उसे 5 रन से हार का सामना करना पड़ा।साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे महिला T20 वर्ल्ड कप के तहत दोनों टीमें केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर आमने-सामने थीं। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 172 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ दिया। इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों का सफर शानदार रहा। एकतरफ जहां ऑस्ट्रेलिया अपने सारे मैच जीतकर यहां तक पहुंची है वहीं भारत ने भी चार में से तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की▪️🏏🏆👩ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर रन आउट का शिकार हो गई।आपको बता दे कि अच्छी बल्लेबाजी कर रही हरमनप्रीत का बल्ला क्रीज पर ही फंस गया और उन्हें रन आउट होना पड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस तरह से आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में बैठी स्मृति मंधाना ने भी अपना सिर पकड़ लिया। कप्तान हरमन प्रीत कौर की इस गलती के कारण भारत को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।💔 दो रनआउट ने तोड़े करोड़ों दिल.....सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हरमनप्रीत कौर का रनआउट सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा। हरमनप्रीत कौर के विकेट ने फैंस को महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी। साल 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में महेंद्र सिंह धोनी भी कुछ इसी तरह रनआउट हो गए थे जिसके बाद रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में सिर पकड़कर बैठ गए थे। ऐसा ही कुछ इस मैच में भी हुआ। अब लोग सोशल मीडिया पर हरमनप्रीत कौर के रनआउट को धोनी के रनआउट से तुलना कर रहे हैं। लोगो का कहना है कि इन दोनों रनआउट ने करोड़ों लोगों का दिल तोड़ दिया है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पुरुष T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था▪️By वनिता कासनियां पंजाब 💐💐💐🙏🙏💐💐💐

सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब 🏢 👳🏻‍♂️ 🌹भारत विशेषकर सिखों के लिए गौरव के पल , अजय सिंह बंगा होंगे World Bank के President 🟠 Mastercard के पूर्व CEO अजय सिंह बंगा  World Bank के President  होंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden ने  यह घोषणा की। वह इस पद पर नियुक्त होने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं। बंगा अभी प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक के वाइस प्रेसिडेंट हैं। उन्हें बिजनस में 30 साल से अधिक अनुभव है और वह Mastercard में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। साथ ही वह अमेरिकन रेड क्रॉस, क्राफ्ट फूड्स और डाउ इंक के बोर्ड में भी रह चुके हैं। अगर वर्ल्ड बैंक का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स उनके नाम पर मुहर लगाता है तो वह इस पर पहुंचने वाले पहले भारतीय-अमेरिकन और सिख-अमेरिकन होंगे। अब तक इंटरनेशनल मॉनीटरी फंड और वर्ल्ड बैंक में भारतीय मूल को कोई भी व्यक्ति इस पद पर नहीं पहुंचा है। उन्होने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्फीफंस कॉलेज से इकनॉमिक की डिग्री ली है। 63 साल के बंगा Mastercard के प्रेजिडेंट और CEO रह चुके हैं। उन्हें 2016 में उन्हें पद्म श्री से नवाजा गया था। बंग...

सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब 📈 ⛰️ 📉 उत्तराखंड में किसी भी समय आ सकता है जानलेवा भूचाल, भारतीय प्लेट साल 5 सेंटीमीटर खिसक रही है , तुर्की हादसे से भी भयंकर हो सकता है , इस काल्पनिक हादसे का दिन दूर नहीं ‼️ तुर्की जितना या उससे भी भयावह भूकंप कभी भी उत्तराखंड में आ सकता है। उत्तराखंड में ही नहीं, इसके दायरे में हिमालय का पूरा क्षेत्र आ सकता है। यह आशंका हैदराबाद स्थित नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने जताई है। उन्होंने कहा है कि भारतीय प्लेट हर साल लगभग 5 सेंटी मीटर की दर से खिसक रही है, जिसकी वजह से हिमालय के क्षेत्र में दबाव बनता जा रहा है, जिसका परिणाम कभी भी भयानक भूकंप की शक्ल में देखने को मिल सकता है। हैदराबाद स्थित नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के चीफ साइंटिस्ट डॉक्टर एन पूर्णचंद्रा राव ने कहा है कि 'उत्तराखंड में हमारे पास कई सिस्मोग्राफ स्टेशनों का मजबूत नेटवर्क है। इस क्षेत्र को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत पश्चिमी नेपाल के हिस्से के बीच के seismic gap (भूकंप-सूचक) के रूप में जाना जाता है, यहां भूकंप की आशंका है, जो कि कभी भी आ सकता है। ' डॉक्टर राव का कहना है, 'पृथ्वी की सतह विभिन्न प्लेटों से मिलकर बनी है, जो कि लगातार गतिशील हैं। भारतीय प्लेट हर साल लगभग 5 सेंटी मीटर की दर से खिसक रही है, जिसके चलते हिमालय के क्षेत्र में तनाव पैदा हो रहा है, जिससे भयानक भूकंप की संभावना बढ़ रही है।' इससे पहले डॉक्टर राव कह चुके हैं कि उत्तराखंड की सतह के नीचे बहुत ही ज्यादा दबाव पैदा हो रहा है, जिसका बाहर निकलना अवश्यंभावी है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि भूकंप की तारीख की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। यही नहीं, इसकी वजह से होने वाली तबाही भी कई चीजों पर निर्भर करता है, जो क्षेत्र के हिसाब से बदल सकता है । वह कह चुके हैं कि वे लोग रीयल-टाइम के आधार पर परिस्थितियों की निगरानी कर रहे हैं। NGRI के प्रमुख वैज्ञानिक ने बताया है कि वहां पर उनका GPS नेटवर्क भी है। लेकिन, GPS प्वाइंट बदल रहे हैं, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि सतह के नीचे परिवर्तन हो रहा है। उनके अनुसार वैरियोमेट्रिक GPS डेटा प्रोसेसिंग एक भरोसेमंद तरीका है, जिससे पता चलता है कि पृथ्वी में क्या हो रहा है। उन्होंने साफ चेतावनी दी है, 'हम सटीक तारीख और समय की भविष्यवाणी नहीं कर सकते, लेकिन उत्तराखंड किसी भी समय एक भयानक भूकंप का गवाह बनेगा" नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के टॉप साइंटिस्ट का यह आकलन ऐसे समय में आया है, जब बदरीनाथ और केदारनाथ का प्रवेशद्वार माना जाने वाले जोशीमठ में पहले से ही जमीन धंस रही है। यह समस्या उत्तराखंड के कुछ और क्षेत्रों से भी आ रही है। रिक्टर स्केल पर 8 से ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप को 'Great earthquakes'कहा जाता है, जिसकी आशंका डॉक्टर राव ने उत्तराखंड के लिए जताई है▪️ 🛑 👳🏻‍♂️ पंजाब में अब दुकानों और संस्थानों के आगे पंजाबी भाषा में लिखना अनिवार्य होगा 🟠 CM भगवंत मान ने कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसलों पर मोहर लगाई। इस मौके पर CM ने कहा कि पंजाब में सभी दुकानों व दफ्तरों के बाहर पंजाबी भाषा में लिखे हुए बोर्ड लगाने जरूरी हैं। इसके अलावा पंजाबी भाषा में लिखने के बाद उसके नीचे किसी भी भाषा का प्रयोग कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि नियम 1958 (पंजाब शॉपज एंड कमर्शियल एस्टेबलिशमेंट रूल्ज) में संशोधन की मंजूरी दे दी गई है। अब मौजूदा नियम 22 के साथ-साथ नियम 23 व 24 को शामिल किया जा रहा है। इस नियम के लागू होने के 6 महीने के अंदर-अंदर सभी दुकानदारों को पंजाबी में बोर्ड लगाने होगा। बताया जा रहा है कि आदेशों की उल्लंघना करने पर पहली बार एक हजार रुपए और दूसरी बार 2 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा ▪️ 🔟 🕹️पंजाब बजट 10 मार्च को 🟠 पंजाब विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च से शुरू होगा और 10 मार्च को बजट पेश किया जाएगा▪️ 🚆🙏👳🏻‍♂️ अब इंडियन रेलवे करवाएगा सिख पावन धामों के दर्शन ✅इंडियन रेलवे ने बैसाखी के मौके पर सिख धर्म के कई पवित्र स्थलों के दर्शन के लिए अपनी ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' से गुरु कृपा यात्रा शुरू करने की घोषणा की। रेलवे मंत्रालय ने कहा कि 10 रात और 11 दिन की यह यात्रा पांच अप्रैल को लखनऊ से शुरू होगी और 15 अप्रैल को समाप्त होगी। तीर्थयात्री पांच पवित्र तख्तों सहित सिख धर्म के कई पवित्र स्थलों का दौरा करेंगे। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरे में आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा और विरासत-ए-खालसा, कीरतपुर साहिब में गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, सरहिंद में गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहिब और श्री हरमंदिर साहिब, बठिंडा में श्री दमदमा साहिब, नांदेड़ में तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, बीदर में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब और पटना में तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की यात्रा शामिल होगी▪️ 🛑 😎 👁️ CBI के पंजाब में 50 स्थानों पर छापे, FCI अधिकारियों , राइस मिलर्सो और अनाज व्यापारियों की तलाशी ‼️ CBI ने ऑपरेशन कनक-II के तहत पंजाब में लगभग 50 स्थानों पर FCI के अधिकारियों, निजी राइस मिलर्स और अनाज व्यापारियों आदि के परिसरों में तलाशी ली। इस संबंध में एक मामले की जांच चल रही है। CBI ऑपरेशन कनक-2 के तहत मानसा, होशियारपुर, मुकेरियां, रूपनगर, पटियाला, सरहिंद, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, मोगा, फिरोजपुर, लुधियाना, संगरूर आदि सहित लगभग 50 स्थानों पर तलाशी की जा रही है। जांच में FCI अधिकारियों, निजी चावल मिलर्स और अनाज व्यापारियों के परिसरों में चंडीगढ़ में तलाशी के दौरान अब तक आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं। FCI में भ्रष्टाचार के नेटवर्क को तोड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया था, जिसमें FCI के अधिकारी, निजी राइस मिलर्स और अनाज व्यापारी शामिल थे। दस्तावेजों की जांच, गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ, गवाहों के बयान, मामले के तथ्यों को लेकर नए खुलासे हुए हैं। इन खुलासों के तहत एफसीआई के अधिकारी, निजी चावल मिलर्स और अनाज व्यापारी एक कुएं का हिस्सा थे। सिंडिकेट और FCI में खरीद की प्रक्रिया के दौरान भारी मात्रा में रिश्वत ली गई▪️ 🌞🍂 😦 फरवरी में ही शुरु हो गई गर्मी से सरसों की फसल का कम हो सकता है उत्पादन, फिर बढ़ सकते हैं दाम ‼️ इस रबी सीजन में रिकॉर्ड बुआई के चलते सरसों के रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान है. ऐसे में बीते एक महीने में सरसों के दामों में बड़ी गिरावट भी देखने को मिली है. सरसों के दाम 8 फीसदी के करीब घटकर 5925 रुपये प्रति क्विंटल पर आ चुका है. जिसके बाद सरसों के तेल में के दामों में गिरावट की संभावना जताई जा रही है. हालांकि फरवरी महीने में ही गर्मी का पारा जिस प्रकार बढ़ रहा है उससे चिंता भी बढ़ गई है. अनुमानों के मुताबिक चालू वर्ष में सरसों का उत्पादन 125 लाख टन रहने का अनुमान है जो बीते साल के मुकाबले 7 फीसदी ज्यादा है. चालू रबी सीजन में रिकॉर्ड 98 लाख हेक्टेयर में सरसों की बुआई हुई है जो बीते कई सालों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. 2021-22 में सरसों की बुआई 91 लाख हेक्टेयर में हुई थी. उत्पादन बढ़ने से तिलहन का ज्यादा उत्पादन होगा. इससे खाने के तेल के आयात में कमी लाने में मदद मिलेगी. भारत को अपने कुल खपत का 56 फीसदी खाने का तेल आयात करना पड़ता है. 2021-22 में भारत ने 1.5 लाख करोड़ रुपये का खाने का तेल आयात किय था. भारत कुल खपत का केवल 44 फीसदी ही खुद उत्पादन करता है जिसमें सरसों की हिस्सेदारी 39 से 40 फीसदी है. लेकिन बढ़ती गर्मी से सरसों के फसल के लिए चिंता बढ़ा दी है. बारिश और ठंड से सरसों का रिकॉर्ड पैदावार का अनुमान था. लेकिन बढ़ते पारे से सरसों की फसल जल्दी पक रही है. गर्मी का बढ़ता पारा सरसों के फसल लिए ठीक नहीं है. इससे किसानों को नुकसान हो सकता है. वहीं इससे सरसों तेल के दामों में जो राहत मिलने की उम्मीद थी उसपर पानी फिर सकता है. फिलहाल सरसों के तेल 150 से 160 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है जो 2022 में 200 रुपये का भाव भी देख चुका है. अगर गर्मी का पारा घटता है तो इस वर्ष आम लोगों को खाने के तेल के महंगे दामों से राहत मिल सकती है▪️ 🇵🇰 👨🏻‍💻🔫 मोस्ट वांटेड आतंकवादी और टॉप कमांडर बशीर अहमद पीर की गोली मारकर हत्या 🟠 पाकिस्तान स्थित रावलपिंडी में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बशीर अहमद कश्मीर में आतंकवाद के लिए युवाओं को जुटाने और उन्हें हथियार और गोला-बारूद उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका है. बशीर मीर PoK से आतंकी शिविरों और लॉन्च पैड्स का समन्वय कर रहा था और लेपा सेक्टर में लंबे समय से सक्रिय था. सूत्रों के मुताबिक, बशीर अहमद की हत्या के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन ने जनाजे की नमाज अदा की. खुफिया अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का रहने वाला पीर 15 साल से अधिक समय से पाकिस्तान में रह रहा था. पीर नियंत्रण रेखा के जरिए जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को भेजने की गतिविधियों में शामिल था▪️ 🛑 👆🏽⭕केन्द्र ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी 🟠 केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का फंड मोहल्ला क्लीनिक में लगाने का आरोप लगाते हुए पंजाब सरकार को फंड रोकने की चेतावनी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि पंजाब सरकार आयुष्मान भारत स्वास्थ्य केंद्रों को मोहल्ला क्लीनिक में बदल रही है। गौरतलब है कि मोहल्ला क्लीनिक आम आदमी पार्टी का पसंदीदा प्रोजेक्ट है। पंजाब में इसे आम आदमी क्लीनिक का नाम दिया गया है▪️ ✅✅✅ पंजाब में ठेके पर काम कर रहे पटवारियों का वेतन बढ़ाया गया और आयु सीमा 67 वर्ष हुई 🟠 पंजाब कैबिनेट ने 16 अगस्त 2022 को ठेका आधार पर रखे गए पटवारियों के वेतन 25000 रुपये से बढ़ाकर 35000 रुपये करने और उनकी उम्र सीमा 64 साल से बढ़ाकर 67 साल करने को मंजूरी दे दी है। राजस्व विभाग राज्य के प्रमुख विभागों में से एक है। राजस्व पटवारियों की मुख्य ड्यूटी पुराने राजस्व रिकॉर्ड की देखभाल और रख-रखाव करना है। वहीं पद खाली होने के कारण विभाग में इस समय राजस्व पटवारियों के 1090 पदों को भरने की प्रक्रिया भी चल रही है लेकिन इस भर्ती में चयनित होने वाले पटवारी डेढ़ साल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद विभाग में अपनी सेवाएं शुरू कर सकेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए नियमित राजस्व पटवारी मिलने तक राजस्व विभाग के काम को सुचारू ढंग से चलाने के लिए पटवारियों के 1766 नियमित पद सेवामुक्त पटवारियों/कानूनगों में से ठेके पर भरने का फैसला किया गया है▪️ 🕉️ ⛰️ चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू , पहले चरण में केदारनाथ और बद्रीनाथ की रजिस्ट्रेशन 🟠 चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, उत्तराखंड में होने वाली चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। ऐसे में जो भी यात्री चारधाम यात्रा पर जाने वाले है वह अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। बता दें कि ये रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किए जा रहे हैं। वहीं इस बार 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। ऐसे में पहले चरण में केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के ही रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। इसके अलावा गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने की तिथि सामने आने के बाद ही रजिस्ट्रेशन शुरू की जाएगी▪️ 4️⃣ 💥 🚐 भीषण टक्कर में 4 की मौत ⚫ उत्तर प्रदेश में हाथरस में अलीगढ़ रोड पर एक रात को मैक्स व ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। इससे मैक्स सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गए▪️ 🚆🛤️ रेल ट्रैक पर चल रही 7 "वंदे भारत" ट्रेनें अब तक 23 लाख किलो मीटर का सफर तय करते हुए 40 लाख यात्रियो को सफर करवा चुकी हैं 🟠 रेलवे इन दिनों काफी तेजी से "वंदे भारत" ट्रेनों के निर्माण पर लगा हुआ है. अभी तक चल रही सभी वंदे भारत ट्रेनों को यात्रियों का शानदार रिस्पांस मिला है. रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है. मौजूदा समय में संचालित हो रही 7 "वंदे भारत" ट्रेनों ने कुल मिलाकर 23 लाख किलोमीटर का सफर पूरा किया है. ये पृथ्वी के 58 चक्कर लगाने के बराबर है. इन ट्रेनों से अब तक 40 लाख से अधिक यात्री यात्रा कर चुके हैं. इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों का जो समय बचता है. देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन यानी "वंदे भारत" एक्सप्रेस वर्तमान में पांच रूटों पर चल रही है. पहली वंदेभारत नई दिल्ली-वाराणसी के बीच चली. दूसरी नई दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता, तीसरी गांधीनगर से मुंबई, चौथी नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल और पांचवीं चेन्‍नई-मैसूरू के बीच चल रही है, जो दक्षिण भारत की पहली "वंदेभारत" है. छठवीं वंदेभारत ट्रेन हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी चल रही है. सातवीं वंदेभारत सिकंदराबाद से अमरावती तक 15 जनवरी को शुरू हुई है▪️ 👹 🥶 रूस यूक्रेन को बख्शने के मूड में नहीं ‼️रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध के मैदान में यूक्रेन को बख्शने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। यूक्रेन में मास्को के हमले की पहली वर्षगांठ से पहले पुतिन ने राष्ट्र को संबोधित किया, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि रूस इस कठिन संघर्ष से निकलने का रास्ता ढूंढ रहा है और इस समस्या का शांतिपूर्ण तरीके से हल करने की भी कोशिश कर रहा है। पुतिन ने कहा कि हमारी लड़ाई यूक्रेन के लोगों से नहीं बल्कि वहां के शासन से है। पुतिन ने पश्चिमी देशों पर एक बार फिर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने पश्चिमी देशों पर ही यूक्रेन में युद्ध शुरू करने का आरोप लगाया और दावा किया कि रूस ने इसे रोकने के लिए बल प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि रूस पश्चिम के साथ बातचीत करने और कूटनीति का रास्ता अपनाने के विचार के लिए खुला था, लेकिन हमें सटीक जवाब नहीं मिला। राष्ट्र को संबोधन के दौरान पुतिन ने नाटो के विस्तार का भी जिक्र किया▪️ 🇷🇺 👤🛫 🩸जिस समय पुतिन देश को संबोधित कर रहे थे, रूसी सैनिक यूक्रेन में गोलियां बरसा रहे थे, 8 की मौत ⚫ रूस और यूक्रेन के युद्ध को एक साल पूरे होने वाले हैं. इस दौरान यूक्रेन के दौरे पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और इटली की प्रधानमंत्री जिओगिआ मेलोनी भी पहुंचे. राष्ट्रपति जो बाइडेन कल अचानक पौलेंड से कीव पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने पांच घंटे तक समय बिताया. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन को 500 मिलियन डॉलर की सहायता राशि दी. वहीं कल मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फेडरल यूनियन में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन को सहायता पहुंचाने वाले देशों को निशाने पर लेते हुए कहा कि पश्चिमी देश युद्ध को और भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि यूक्रेन युद्ध को रोकने की कोशिश करना चाहता है. रूसी राष्ट्रपति जब भाषण दे रहे थे, तो उसी वक्त रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमला किया. रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की सेना ने कहा कि दक्षिणी यूक्रेन के शहर खेरसॉन में एक बाजार और सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट स्टॉप पर रूसी गोलाबारी में 8 नागरिक मारे गए और 12 घायल हो गए. यूक्रेन के सदर्न आर्मी कमांडर ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि खेरसॉन आग की चपेट में आ गया. पिछले एक साल से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में अब तक दोनों तरफ से लाखों लोगों की मौत हो चुकी है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त (OHCHR) के ऑफिस की तरफ से जारी एक आंकड़े के अनुसार पिछले एक साल के दौरान यूक्रेन में 71 हज़ार से अधिक नागरिकों की मौतों की पुष्टि की गई है. अमेरिका की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 12 महीनों में रूस के लगभग 2 लाख सैनिक मारे जा चुके हैं, जो अमेरिका के 20 साल के इतिहास में अफगानिस्तान में मारे गए सैनिकों का 8 गुना हैं ▪️ 🇩🇪 👤 जर्मनी के चांसलर 25 फ़रवरी को आयेंगे भारत 🟠 जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज 25 फरवरी को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं. उनकी यह पहली भारत यात्रा है. सवाल उठता है कि आखिर उनके इस दौरे के आखिर क्या सियासी मायने हैं. दरअसल, भारत के साथ उसके संबंध में पहले के मुकाबले तेजी के साथ बदलवा आया है. उनकी भारत यात्रा काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि जर्मनी बदल रहा है. जर्मनी का अपना चिंतन है, विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर वो बदल रहा है. चूंकि आज का जो जर्मनी है वो एक महत्वपूर्ण राजनीतिक रोल दुनिया में प्ले करना चाहता है▪️ 👤🇵🇰 👆🏽लाहौर की जमीं पर जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा 🟠 भारतीय गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की जमीन पर ही पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। लाहौर में 'फैज' महोत्सव के दौरान मंच से ही उन्होंने 26/11 के मुंबई हमले पर पाकिस्तान को आईना दिखा दिया। उन्होंने कहा कि मुंबई पर आतंकी हमला करने वाले नार्वे या मिस्त्र से नहीं आए थे। बल्कि वह लोग अभी भी पाकिस्तान में आजाद घूम रहे हैं। इसलिए भारत जब 2008 के आतंकी हमले की बात करता है तो पाकिस्तानी अपमानित महसूस न करें। उर्दू शायर फैज अहमद फैज की याद में आयोजित सातवें फैज महोत्वस में शामिल होने लाहौर गए जावेद अख्तर ने रविवार को कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की। भारतीय फिल्मों के प्रख्यात पटकथा लेखक जावेद अख्तर से जब दर्शकों में बैठे एक पाकिस्तानी ने कहा कि वह यह संदेश भारतीयों को दें कि 'पाकिस्तान एक सकारात्मक मित्र और प्यार करने वाला देश है।' इसके जवाब में 78 वर्षीय अख्तर ने कहा, 'हकीकत यह है कि हम दोनों एक दूसरे को इल्जाम ना दें तो उससे बात नहीं होगी। अहम बात यह है कि जो गर्म है फिजा, वह कम होनी चाहिए। हम तो बम्बैया लोग हैं। हमने देखा वहां कैसे हमला हुआ था। वो लोग नार्वे से तो नहीं आए थे, ना इजिप्ट से आए थे▪️ 👩‍🦱 🙋🏻‍♀️ 🥎 सानिया मिर्जा अपने जीवन का आखिरी मुकाबला हारी , एक शानदार टैनिस जीवन का अंत 🟠 भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा को अपने करियर के आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. यह उनके प्रोफेशनल करियर का आखिरी मुकाबला था. स्टार भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा अपने करियर के आखिरी मुकाबले में दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप में अपनी अमेरिकी जोड़ीदार मैडिसन कीज के साथ उतरी. इनका सामना रूस की मजबूत जोड़ी वेरनोकिया कुदेर्मेटोवा और ल्यूडमिला सैमसोनोवा से हुआ. इस मुकाबले में सभी को उम्मीद थी कि सानिया अपने खेल का मैजिक दिखाएंगी और यह मुकाबला अपने नाम करेंगी. पर ऐसा नहीं हुआ और उन्हें पहले राउंड में ही 4-6, 0-6 से हार का सामना करना पड़ा. सानिया का यह आखिरी मैच पूरे एक घंटे तक चला 🎾 साल 2009 में सानिया ने अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता. महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन 2009 में वह मिक्स्ड डबल्स चैंपियन बनी. इसके बाद मिक्स्ड डबल्स में फ्रेंच ओपन 2012 और यूएस ओपन 2014 में भी उन्होंने टाइटल्स जीता. इसके बाद उनका ज्यादा फोकस महिला डबल्स पर गया. 2015 में सानिया ने विंबलडन और यूएस ओपन में महिला डबल्स टाइटल जीते. 2016 में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला डबल्स टाइटल जीतने में सफल रही. इस तरह अपने करियर में उन्होंने कुल 6 डबल्स ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते. इसके अलावा सानिया 13 अप्रैल 2005 को सबसे पहली बार महिला डबल्स में नंबर-1 रैंकिंग हासिल करने में कामयाब रही. आपको बता दें कि दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप सान्या का आखिरी मुकाबला था ▪️ 🏏 ❌👳🏻‍♂️ हरभजन सिंह ने माना अगले टेस्ट में के एल राहुल बाहर होगें ‼️ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला एक मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच में अभी एक हफ्ते से ज्यादा का समय बाकी है, लेकिन इस बात की चर्चा काफी तेज है कि टीम इंडिया प्लेइंग-11 में बदलाव करेगी या नहीं। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल को लेकर सबसे ज्यादा बात हो रही है। दूसरे टेस्ट के बाद जब अंतिम दो मुकाबलों के लिए टीम चुनी गई तो उन्हें जगह दी गई। माना जा रहा था कि राहुल का पत्ता इस बार कट जाएगा, लेकिन चयनकर्ता और टीम प्रबंधन ने उनके ऊपर भरोसा जताया है। हालांकि, भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर किया जाएगा। हरभजन ने भविष्यवाणी की है कि तीसरे टेस्ट में राहुल की जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। दरअसल, तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में किसी को भी उपकप्तान नहीं बनाया गया है। राहुल को टीम में तो रखा गया है, लेकिन खराब फॉर्म के कारण उनसे उपकप्तानी छिन ली गई है। ऐसे में हरभजन को लगता है कि उन्हें तीसरे टेस्ट में प्लेइंग-11 से भी बाहर किया जा सकता है▪️ 🏏 👕 टीम इंडिया की शर्ट पर अब Adidas का logo नजर आएगा 🟠 ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम की स्‍पॉन्‍सरशिप में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो Adidas को टीम इंडिया की स्‍पॉन्‍सरशिप मिलने वाली है. यह स्‍पॉन्‍सरशिप टीम इंडिया की जर्सी से जुड़ी हुई है. फिलहाल जीन्‍स ब्रांड किलर के पास टीम इंडिया की किट की स्‍पॉन्‍सरशिप है. इस ब्रांड की अवधि समाप्‍त होने वाली है. जिसके बाद BCCI अब के साथ संपर्क में है. अगर सब कुछ योजना के मुताबिक ही हुआ तो जून में टीम इंडिया जर्सी पर Adidas ब्रांड के Logo के साथ मैदान पर उतर सकती है▪️ 🏏 👩‍🦱 🚾 T 20 महिला विश्व कप में ऑस्टेलिया की पाकिस्तान पर जोरदार जीत , अब सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया होगें आमने सामने 🟠T-20 महिला विश्व कप के महत्वपूर्ण मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने पाकिस्तान को 114 रनों से हराकर सेमीफाइनल के लिए अपना राह साफ कर लिया है। इसी के साथ भारत का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला तय हो गया है। भारत अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में एक नंबर पर। ऐसे में दोनों के बीच केपटाऊन के मैदान पर ही 23 फरवरी को सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचा है। कप्तान हरमनप्रीत के नेतृत्व में टीम इंडिया यहां जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी▪️ 🌹👤दिल्ली को आज मिल सकता है नया मेयर ▪️

  सबसे बड़ी खबर बलुवाना न्यूज पंजाब 📈 ⛰️ 📉 उत्तराखंड में किसी भी समय आ सकता है जानलेवा भूचाल, भारतीय प्लेट साल 5 सेंटीमीटर खिसक रही है , तुर्की हादसे से भी भयंकर हो सकता है , इस काल्पनिक हादसे का दिन दूर नहीं ‼️ तुर्की जितना या उससे भी भयावह भूकंप कभी भी उत्तराखंड में आ सकता है। उत्तराखंड में ही नहीं, इसके दायरे में हिमालय का पूरा क्षेत्र आ सकता है। यह आशंका हैदराबाद स्थित नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने जताई है। उन्होंने कहा है कि भारतीय प्लेट हर साल लगभग 5 सेंटी मीटर की दर से खिसक रही है, जिसकी वजह से हिमालय के क्षेत्र में दबाव बनता जा रहा है, जिसका परिणाम कभी भी भयानक भूकंप की शक्ल में देखने को मिल सकता है। हैदराबाद स्थित नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के चीफ साइंटिस्ट डॉक्टर एन पूर्णचंद्रा राव ने कहा है कि 'उत्तराखंड में हमारे पास कई सिस्मोग्राफ स्टेशनों का मजबूत नेटवर्क है। इस क्षेत्र को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत पश्चिमी नेपाल के हिस्से के बीच के seismic gap (भूकंप-सूचक) के रूप में जाना जाता है, यहां भूकंप की आशंका है, जो कि कभी भी आ सकता है।...

बलुवाना न्यूज पंजाब सुभाष नगर में रात्रि 12 बजे डीजे बंद करवाने वाले परिवार पर हमला किया अबोहर, 21 फरवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): सुभाष नगर अबोहर में रोहित पुत्र गरीब दास, सन्नी बिट्टु के घर कार्यक्रम रखा गया था जहां डीजे भी चल रहा था। रात्रि 12 बजे तक डीजे बंद नहीं हुआ तो पड़ौसी रामजी लाल व उसका बेटा हिमेश कांत ने उन्हें डीजे बंद करने के लिए कहा तो डीजे बंद कर दिया और लगभग 12.30 बजे के करीब सन्नी पुत्र बिट्टु, रोहित पुत्र गरीब दास व अन्य लोगों ने रंजिश के तहत रामजी लाल के घर में घुसकर उनके परिवार पर हमला कर दिया जिसमें रामजी लाल के पांव तोड़ दिए जबकि उसका बेटा हिमेश कांत, पोता रवि कांत भी बुरी तरह घायल हो गये। रात्रि समय तीनों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। रामजी लाल को फरीदकोट रेफर कर दिया गया है। दूसरी ओर नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि उनके पास एमएलआर आ चुकी है। आरोपियों के खिलाफ बनती कार्यवाई की जायेगी। गुंडागर्दी करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने बताया कि डीजे की परमिशन रात्रि 10 बजे तक होती है। बिना परमिशन के डीजे लगाया गया था इस मामले में भी कार्यवाई की जायेगी। फोटो:1, घायल रामजी लाल, हिमेश कांत व रविकांत अस्पताल में उपचाराधीन। प्रवीण कुमारी को चैक बाऊंस के मामले में अदालत ने भगौड़ा करार दिया, पुलिस ने काबू किया अबोहर, 21 फरवरी (पंजाब): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में चैक बाऊंस के मामले में भगौड़ा महिला प्रवीण कुमारी पत्नी शगन लाल वासी धर्मनगरी गली नं. 12 को पेश किया जायेगा। मिली जानकारी अनुसार प्रवीण कुमारी के खिलाफ 138 का मामला अदालत में विचाराधीन था। बार-बार तलब करने के बावजूद वह अदालत में पेश नहीं हुई। अबोहर सबडिवीजन की अदालत ने उसे भगौड़ा घोषित किया। पुलिस ने उसे काबू किया। फोटो:2, आरोपी महिला सीवरेज से निकाली सिल्ट सडक़ पर छोड़ी, राहगीर व दुकानदार परेशान अबोहर, 21 फरवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): सफाई कर्मचारियों द्वारा मलोट रोड पर सीवरेज की सफाई का काम किया जा रहा है। सफाई कर्मचारियों ने सीवरेज से निकलने वाली सिल्ट को सडक़ पर ही छोड़ दिया है जिससे दुकानदारों व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सिल्ट पर कई वाहन चालक फिसल कर गिर गए। इसके अलावा सिल्ट से उठने वाली दुर्घंग्ध के कारण दुकानदारों का भी बुरा हाल है। दुकानदारों व राहगीरों ने विभाग से मांग की है कि सिल्ट को जल्द से जल्द उठवाया जाये ताकि उन्हें इस परेशानी से राहत मिल सके। फोटो:3, सडक़ पर पड़ी सिल्ट। रेलवे फाटक के पास बना खड्डा दे रहा हादसों को न्यौता अबोहर, 21 फरवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): श्रीगंगानगर रोड रेलवे फाटक के पास बना खड्डा हादसों को न्यौता दे रहा है। स्पैशल लगने पर तो और भी बुरा हाल हो जाता है। इस खड्डे के कारण कई वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं लेकिन रेलवे विभाग इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। खड्डे के कारण कई बार ई-रिक्शा पलट जाती है जिससे उसमें बैठी सवारियों को चोटें भी लग चुकी हैं लेकिन विभाग शायद किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। समाजसेवी राजू चराया, ऑन डॉट कोरियर के संचालक संजय कुमार व समाजसेवी रजत लूथरा ने रेलवे विभाग से मांग की है कि इस खड्डे को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाये ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। यदि इस खड्डे के कारण कोई बड़ा हादसा होता है तो उसकी जिम्मेवारी रेलवे विभाग व अधिकारियों की होगी। फोटो:4, फाटक के पास बना खड्डा व समाजसेवी। जंग-ए-समाचार के रिपोर्टर जतिन धवन की माता श्रीमती मधु रानी का निधन, शोक जताया अबोहर, 21 फरवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): खुईयासरवर स्थित धवन हैंडलूम के संचालक श्री पवन कुमार धवन की धर्मपत्नी, डिश टीवी के डिस्ट्रीब्यूटर कौशल धवन एवं जंग ए समाचार के प्रतिनिधि जतिन धवन की माता श्रीमती मधु रानी का लंबी बीमारी के चलते स्वर्गवास हो गया। उनका अंतिम संस्कार फाजिल्का रोड स्थित नानकसर शिवपुरी में किया गया। इस दुख की घड़ी में मेहर विमल ठठई, राजकुमार डिप्टी मेयर, टीटू छाबड़ा, हरपाल संधू, कांग्रेस के प्रधानसुभाष बांग्ला, गौरव ठक्कर, श्याम लाल अरोड़ा, मेडिकल एसोसिएशन रूद्र गुंबर प्रधान, नर सेवा नारायण सेवा समिति के प्रधान राजू चराया, डॉ गौरी शंकर संपादक, एमसी सोनू अरोड़ा, डॉक्टर पाल मदान, कपिल तरीखा, अभिषेक सीडाना आम आदमी पार्टी, हरेंद्र बेदी एमसी, विपन शर्मा समाजसेवी, सुनील भारद्वाज, प्रदीप नागपाल, राघव नागपाल, संदीप सोखल, सुखजिंद्र ढिल्लों, विक्की हुडिय़ा, धर्मिंद्र, सोनू, सत्यनारायण शर्मा, दीपक मेहता, अतुल, हरप्रीत सिंह, प्रवीण जुनेजा, समाजसेवी संस्थाओं ने परिवार के साथ गहरा शोक व्यक्त किया। फोटो:5, श्रीमती मधु रानी डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने गांव हिम्मतपुरा में चलाया सर्च अभियान दो लोग नशीली गोलियों सहित काबू अबोहर, 21 फरवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, पंजाब पुलिस के डीजेपी गौरव यादव ने पंजाब को नशामुक्त करने के लिए मुहिम चला रखी है। नशा तस्करों व गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त कार्यवाई के निर्देश दिये हैं। उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए फिरोजपुर रेंज के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी मैडम अवनीत कौर सिद्धू के नेतृत्व में डीएसपी बल्लुआना देहाती विभोर शर्मा, थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, लखविंद्र सिंह, चौकी बजीतपुर भोमा प्रभारी बलजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने गांव हिम्मतपुरा को चारों तरफ से सीलकर गांव में सर्च अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान डीएसपी विभोर शर्मा ने बताया कि दो लोगों को नशीली गोलियों के साथ काबू किया गया है। उनके खिलाफ थाना बहाववाला में मामला दर्ज किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों व लूटपाट करने वालों, गैंस्टरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा चाहे वह किसी भी पार्टी से संबंध रखते हों। उन्होंने गांववासियों से अपील की है कि पुलिस का सहयोग करें ताकि पंजाब को नशामुक्त किया जा सके। फोटो:6, सर्च अभियान चलाती पुलिस टीम। लूटपाट करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज अबोहर, 21 फरवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू के दिशा निर्देशों पर डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़, क्राईम एंड वूमैन डीएसपी गुरमीत सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई मनजीत सिंह ने राकेश कुमार पुत्र सतपाल वासी पंजपीर नगर गली नं.2 के साथ लूटपाट करने के मामले में मुकदमा नं.15, 20.02.2023 भांदस की धारा 382, 34आईपीसी के तहत अज्ञात दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राकेश कुमार ने बताया कि जब फैक्ट्री गंगानगर बाईपास से वापिस आ रहा था तो दो लोगों ने उसे कृपाण की नोक पर पैसे छीन लिए। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा। मामले की जांच जारी है। फोटो:7, पुलिस पार्टी व जानकारी देते लोग। क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

बलुवाना न्यूज पंजाब सुभाष नगर में रात्रि 12 बजे डीजे बंद करवाने वाले परिवार पर हमला किया अबोहर, 21 फरवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): सुभाष नगर अबोहर में रोहित पुत्र गरीब दास, सन्नी बिट्टु के घर कार्यक्रम रखा गया था जहां डीजे भी चल रहा था। रात्रि 12 बजे तक डीजे बंद नहीं हुआ तो पड़ौसी रामजी लाल व उसका बेटा हिमेश कांत ने उन्हें डीजे बंद करने के लिए कहा तो डीजे बंद कर दिया और लगभग 12.30 बजे के करीब सन्नी पुत्र बिट्टु, रोहित पुत्र गरीब दास व अन्य लोगों ने रंजिश के तहत रामजी लाल के घर में घुसकर उनके परिवार पर हमला कर दिया जिसमें रामजी लाल के पांव तोड़ दिए जबकि उसका बेटा हिमेश कांत, पोता रवि कांत भी बुरी तरह घायल हो गये। रात्रि समय तीनों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। रामजी लाल को फरीदकोट रेफर कर दिया गया है। दूसरी ओर नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि उनके पास एमएलआर आ चुकी है। आरोपियों के खिलाफ बनती कार्यवाई की जायेगी। गुंडागर्दी करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने बताया कि डीजे की परमिशन रात्रि 10 बजे तक होती है। बिना परमिशन के डीजे लगाया गया था इस मामले म...