सीएम भगवंत मान ने रखा स्वच्छ पेयजल योजना का नींव पत्थरप्रोजेक्ट पूरा होने पर 4.75 लाख लोगों की बुझेगी प्यास; 68 एमएलडी वाटर सप्लाईफाजिल्का, 25 फरवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शनिवार को फाजिल्का सीमांत गांवों में स्वच्छ पेयजल योजना का नींव पत्थर रखा। इस योजना पर कुल 578.28 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके तहत कुल 122 गांव और 15 सांझी बैठकों में पाइपलाइन से स्वच्छ पेयजल सप्लाई हो सकेगा। सीएम मान ने कहा कि भूजल खराब होने से लंबे समय से लंबित लोगों की इस मांग को पूरा किया गया है। अब 68 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बन जाएगा। 440 किमी पाइपलाइन से 122 गांव और 15 सांझी बैठकों में करीब 80 हजार घरों के पौने 5 लाख लोगों को पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए एवं एनटी लिमिटेड कंपनी को लगभग 400 करोड़ रुपए अलॉट किए गए हैं। 285 करोड़ रुपए रख-रखाव के लिए और 10 साल की मेंटेनेंस के लिए 112.79 करोड़ रुपए भी इसमें जुड़े हैं। सीएम मान ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की टाइम लाइन सितंबर 2024 है, लेकिन इसे पहले पूरा करने को कहा गया है। प्रोजेक्ट पूरा होने पर 10 घंटे पानी सप्लाई हो सकेगा। प्रोजेक्ट के लिए 15 विभागों से परमिशन की जरूरत इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए करीब 15 विभागों से परमिशन की जरूरत बताई गई। इनमें 6 जगहों पर रेलवे लाइन क्रॉसिंग है। 4 जगहों पर सिंचाई विभाग, 1 जगह पर मंडी बोर्ड, 1 जगह बीएस एन एल, 1 जगह एन एच, एक जगह माइनिंग विभाग और एक जगह पर फॉरेस्ट विभाग की परमिशन की जरूरत है। इनके लिए आवेदन कर दिए जाने बारे बताया गया।खराब पानी से हो रही बीमारियांसीएम मान ने कहा कि पेयजल की समस्या काफी बड़ी है। खराब पानी से त्वचा के रोगों समेत कई अन्य गंभीर बीमारी हो रही हैं, यहां तक कि बच्चे दिव्यांग पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार योजना के तहत अब सप्ताह में 2-3 दिन डीसी व अन्य अधिकारी पूरे स्टाफ समेत एक बड़े गांव में आकर लोगों के काम कर रहे हैं। उन्होंने बुढ़ापा पेंशन, बिजली बिल, मोहल्ला क्लिनिक व स्कूलों समेत अन्य फायदे गिनाए ।1 अप्रैल को नहरी पानी छोडऩे की घोषणासीएम मान ने नरमे की फसल के लिए 1 अप्रैल को नहरी पानी छोडऩे की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 28-29 मार्च को पानी छोड़ दिया जाएगा, जो 1 अप्रैल तक मिल जाएगा। लेकिन बीच रास्ते कहीं पानी चोरी नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने आगामी समय में जलालाबाद और गुरुहरसहाए समेत अन्य जगहों के 2-3 प्रोजेक्ट भी शुरू करने की बात भी कही। इस मौके पर सीएम मान के साथ अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर विधायक बलुआणा, जलालाबाद से विधायक जगदीप कंबोज, फाजिल्का से विधायक नरेंद्र पाल सिंह सवना, लम्बी से विधायक गुरमीत सिंह खुड्डियां, डीसी, डीआईजी और एसएसपी मौजूद रहे।सीएम भगवंत मान ने रखा स्वच्छ पेयजल योजना का नींव पत्थरप्रोजेक्ट पूरा होने पर 4.75 लाख लोगों की बुझेगी प्यास; 68 एमएलडी वाटर सप्लाईफाजिल्का, 25 फरवरी (शर्मा):पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शनिवार को फाजिल्का सीमांत गांवों में स्वच्छ पेयजल योजना का नींव पत्थर रखा। इस योजना पर कुल 578.28 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके तहत कुल 122 गांव और 15 सांझी बैठकों में पाइपलाइन से स्वच्छ पेयजल सप्लाई हो सकेगा। सीएम मान ने कहा कि भूजल खराब होने से लंबे समय से लंबित लोगों की इस मांग को पूरा किया गया है। अब 68 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बन जाएगा। 440 किमी पाइपलाइन से 122 गांव और 15 सांझी बैठकों में करीब 80 हजार घरों के पौने 5 लाख लोगों को पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए एवं एनटी लिमिटेड कंपनी को लगभग 400 करोड़ रुपए अलॉट किए गए हैं। 285 करोड़ रुपए रख-रखाव के लिए और 10 साल की मेंटेनेंस के लिए 112.79 करोड़ रुपए भी इसमें जुड़े हैं। सीएम मान ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की टाइम लाइन सितंबर 2024 है, लेकिन इसे पहले पूरा करने को कहा गया है। प्रोजेक्ट पूरा होने पर 10 घंटे पानी सप्लाई हो सकेगा। प्रोजेक्ट के लिए 15 विभागों से परमिशन की जरूरत इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए करीब 15 विभागों से परमिशन की जरूरत बताई गई। इनमें 6 जगहों पर रेलवे लाइन क्रॉसिंग है। 4 जगहों पर सिंचाई विभाग, 1 जगह पर मंडी बोर्ड, 1 जगह बीएस एन एल, 1 जगह एन एच, एक जगह माइनिंग विभाग और एक जगह पर फॉरेस्ट विभाग की परमिशन की जरूरत है। इनके लिए आवेदन कर दिए जाने बारे बताया गया।खराब पानी से हो रही बीमारियांसीएम मान ने कहा कि पेयजल की समस्या काफी बड़ी है। खराब पानी से त्वचा के रोगों समेत कई अन्य गंभीर बीमारी हो रही हैं, यहां तक कि बच्चे दिव्यांग पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार योजना के तहत अब सप्ताह में 2-3 दिन डीसी व अन्य अधिकारी पूरे स्टाफ समेत एक बड़े गांव में आकर लोगों के काम कर रहे हैं। उन्होंने बुढ़ापा पेंशन, बिजली बिल, मोहल्ला क्लिनिक व स्कूलों समेत अन्य फायदे गिनाए ।1 अप्रैल को नहरी पानी छोडऩे कीबलुवाना न्यूज पंजाबघोषणासीएम मान ने नरमे की फसल के लिए 1 अप्रैल को नहरी पानी छोडऩे की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 28-29 मार्च को पानी छोड़ दिया जाएगा, जो 1 अप्रैल तक मिल जाएगा। लेकिन बीच रास्ते कहीं पानी चोरी नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने आगामी समय में जलालाबाद और गुरुहरसहाए समेत अन्य जगहों के 2-3 प्रोजेक्ट भी शुरू करने की बात भी कही। इस मौके पर सीएम मान के साथ अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर विधायक बलुआणा, जलालाबाद से विधायक जगदीप कंबोज, फाजिल्का से विधायक नरेंद्र पाल सिंह सवना, लम्बी से विधायक गुरमीत सिंह खुड्डियां, डीसी, डीआईजी और एसएसपी मौजूद रहे।CM Bhagwant Mann laid the foundation stone of clean drinking water schemeOn completion of the project, the thirst of 4.75 lakh people will be quenched; 68 mld water supplyFazilka, February 25 (Baluvana News Punjab): Punjab CM Bhagwant Ma Skip to main content

जय श्री माता दी 🙏❤️ ‼️🔱༺꧁ #जय_मां_ #महागौरी ꧂༻🔱‼️ दरबार के सभी 🔱🎪 प्रभु भक्तों को दुर्गा अष्टमी की 🔱🎪 हार्दिक शुभकामनाएं🎪🔱 ⚜▬▬▬▬▬▬॥🕉॥▬▬▬▬▬▬⚜ ‼️या देवी सर्वभू‍तेषु मां महागौरी रूपेण संस्थिता‼️ ‼️नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः‼️ ⚜▬▬▬▬▬▬॥🐯॥▬▬▬▬▬▬⚜ ༺꧁ #ॐ_देवी_ #महागौरी_नमः꧂༻ 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 #काश_हर_सुबह___ #नवरात्र_सी___होती...!! #हर___किसी___की___नज़र___मे___बेटियां #देवी_______सी_______होती...!!! 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 महागौरी पूजा दुर्गा अष्टमी एवम् कन्या पूजन कि ढेरों शुभकामनाएं माता रानी की कृपा आप और आपके परिवार पर हमेशा बनी रहे। 🙏🌺🔱🚩 🌹🙏 #जय_माता_दी 🙏🏻🌹 #राम_नवमी_30_मार्च_2023_को_है:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 इस साल राम नवमी बहुत खास मानी जा रही है, क्योंकि राम नवमी के दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं. जानते हैं राम नवमी पर पूजा का मुहूर्त और शुभ योग, उपाय, राम नवमी पर बन रहे हैं 5 अति दुर्लभ योग, जानें डेट, पूजा का मुहूर्त शास्त्रों के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है. ये चैत्र नवरात्रि का नौवां और आखिरी दिन होता है. इस दिन राम मंदिर श्रीराम का भव्य श्रृंगार होता है. रामलला के जन्म के वक्त विधि विधान से पूजा की जाती है और ढोल नगाड़े बजाए जाते हैं. इस साल राम नवमी बहुत खास मानी जा रही है, क्योंकि राम नवमी के दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं जिससे इस दिन का महत्व बढ़ गया है. आइए जानते हैं राम नवमी पर पूजा का मुहूर्त और शुभ योग. #राम_नवमी_शुभ_मुहूर्त:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 29 मार्च 2023 को रात 09 बजकर 07 मिनट पर आरंभ हो रही है. नवमी तिथि की समाप्ति 30 मार्च 2023 को रात 11 बजकर 30 मिनट पर होगी. #राम_लला_की_पूजा_का_मुहूर्त:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 सुबह 11:17 - दोपहर 01:46 (अवधि 02 घण्टे 28 मिनट्स) अभिजित मुहूर्त - दोपहर 12.01 - दोपहर 12.51 #राम_नवमी_शुभ_योग:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 राम नवमी पर इस बार 5 शुभ योग गुरु पुष्य योग, अमृत सिद्धि योग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और गुरुवार का संयोग बन रहा है. राम नवमी के दिन इन पांचों योग के होने से श्रीराम की पूजा का शीघ्र फल मिलेगा साथ ही इस दिन किए तमाम कार्यों में सिद्धि और सफलता प्राप्त होगी. #गुरु पुष्य योग:- 30 मार्च 10.59 - 31 मार्च सुबह 06.13 #अमृत_सिद्धि_योग:- 30 मार्च, 10.59 - 31 मार्च,सुबह 06.13 #सर्वार्थ_सिद्धि_योग_पूरे_दिन #रवि_योग_पूरे_दिन गुरुवार श्रीराम भगवान विष्णु के 7वें अवतार हैं और गुरुवार का दिन विष्णु जी को अति प्रिय है. ऐसे में राम जन्मोत्सव गुरुवार के दिन होने से इसका महत्व और बढ़ गया है। #राम_नवमी_के_दिन_क्या_करें:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 राम नवमी के दिन शुभ मुहूर्त में नभगवान श्रीराम का केसर युक्त दूध से अभिषेक करें. फिर घर में रामायण का पाठ करें. कहते हैं जहां रामायण पाठ होता है वहां श्रीराम और हनुमान जी वास रहता है. इससे घर में खुशहाली आती है. धन वैभव की वृद्धि होती है. रामनवमी के दिन एक कटोरी में गंगा जल राम रक्षा मंत्र 'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं रामचन्द्राय श्रीं नम:' का जाप 108 बार करें. अब घर के हर कोने-छत पर इसका छिड़काव करें. मान्यता है इससे घर का वास्तु दोष दूर होता है, टोने-टोटके का असर नहीं रहता है. ____________(((((#Vnita)))))_______🔻🔺🔻🔺🔻 @everyone 🙏🙏❤️

जय श्री माता दी 🙏❤️ ‼️🔱༺꧁ #जय_मां_ #महागौरी ꧂༻🔱‼️                   दरबार के सभी 🔱🎪 प्रभु भक्तों को दुर्गा अष्टमी की    🔱🎪 हार्दिक शुभकामनाएं🎪🔱 ⚜▬▬▬▬▬▬॥🕉॥▬▬▬▬▬▬⚜ ‼️या देवी सर्वभू‍तेषु मां महागौरी रूपेण संस्थिता‼️ ‼️नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः‼️ ⚜▬▬▬▬▬▬॥🐯॥▬▬▬▬▬▬⚜     ༺꧁ #ॐ_देवी_ #महागौरी_नमः꧂༻ 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 #काश_हर_सुबह___ #नवरात्र_सी___होती...!!  #हर___किसी___की___नज़र___मे___बेटियां  #देवी_______सी_______होती...!!! 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 महागौरी पूजा दुर्गा अष्टमी एवम् कन्या पूजन कि ढेरों शुभकामनाएं माता रानी की कृपा आप और आपके परिवार पर हमेशा बनी रहे। 🙏🌺🔱🚩            🌹🙏 #जय_माता_दी 🙏🏻🌹 #राम_नवमी_30_मार्च_2023_को_है:- 🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹 इस साल राम नवमी बहुत खास मानी जा रही है, क्योंकि राम नवमी के दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं. जानते हैं राम नवमी पर पूजा का मुहूर्त और शुभ योग, उपाय, राम नवमी पर बन रहे हैं 5 अति दुर्लभ योग, जानें...

सीएम भगवंत मान ने रखा स्वच्छ पेयजल योजना का नींव पत्थरप्रोजेक्ट पूरा होने पर 4.75 लाख लोगों की बुझेगी प्यास; 68 एमएलडी वाटर सप्लाईफाजिल्का, 25 फरवरी (बलुवाना न्यूज पंजाब): पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शनिवार को फाजिल्का सीमांत गांवों में स्वच्छ पेयजल योजना का नींव पत्थर रखा। इस योजना पर कुल 578.28 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके तहत कुल 122 गांव और 15 सांझी बैठकों में पाइपलाइन से स्वच्छ पेयजल सप्लाई हो सकेगा। सीएम मान ने कहा कि भूजल खराब होने से लंबे समय से लंबित लोगों की इस मांग को पूरा किया गया है। अब 68 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बन जाएगा। 440 किमी पाइपलाइन से 122 गांव और 15 सांझी बैठकों में करीब 80 हजार घरों के पौने 5 लाख लोगों को पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए एवं एनटी लिमिटेड कंपनी को लगभग 400 करोड़ रुपए अलॉट किए गए हैं। 285 करोड़ रुपए रख-रखाव के लिए और 10 साल की मेंटेनेंस के लिए 112.79 करोड़ रुपए भी इसमें जुड़े हैं। सीएम मान ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की टाइम लाइन सितंबर 2024 है, लेकिन इसे पहले पूरा करने को कहा गया है। प्रोजेक्ट पूरा होने पर 10 घंटे पानी सप्लाई हो सकेगा। प्रोजेक्ट के लिए 15 विभागों से परमिशन की जरूरत इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए करीब 15 विभागों से परमिशन की जरूरत बताई गई। इनमें 6 जगहों पर रेलवे लाइन क्रॉसिंग है। 4 जगहों पर सिंचाई विभाग, 1 जगह पर मंडी बोर्ड, 1 जगह बीएस एन एल, 1 जगह एन एच, एक जगह माइनिंग विभाग और एक जगह पर फॉरेस्ट विभाग की परमिशन की जरूरत है। इनके लिए आवेदन कर दिए जाने बारे बताया गया।खराब पानी से हो रही बीमारियांसीएम मान ने कहा कि पेयजल की समस्या काफी बड़ी है। खराब पानी से त्वचा के रोगों समेत कई अन्य गंभीर बीमारी हो रही हैं, यहां तक कि बच्चे दिव्यांग पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार योजना के तहत अब सप्ताह में 2-3 दिन डीसी व अन्य अधिकारी पूरे स्टाफ समेत एक बड़े गांव में आकर लोगों के काम कर रहे हैं। उन्होंने बुढ़ापा पेंशन, बिजली बिल, मोहल्ला क्लिनिक व स्कूलों समेत अन्य फायदे गिनाए ।1 अप्रैल को नहरी पानी छोडऩे की घोषणासीएम मान ने नरमे की फसल के लिए 1 अप्रैल को नहरी पानी छोडऩे की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 28-29 मार्च को पानी छोड़ दिया जाएगा, जो 1 अप्रैल तक मिल जाएगा। लेकिन बीच रास्ते कहीं पानी चोरी नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने आगामी समय में जलालाबाद और गुरुहरसहाए समेत अन्य जगहों के 2-3 प्रोजेक्ट भी शुरू करने की बात भी कही। इस मौके पर सीएम मान के साथ अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर विधायक बलुआणा, जलालाबाद से विधायक जगदीप कंबोज, फाजिल्का से विधायक नरेंद्र पाल सिंह सवना, लम्बी से विधायक गुरमीत सिंह खुड्डियां, डीसी, डीआईजी और एसएसपी मौजूद रहे।सीएम भगवंत मान ने रखा स्वच्छ पेयजल योजना का नींव पत्थरप्रोजेक्ट पूरा होने पर 4.75 लाख लोगों की बुझेगी प्यास; 68 एमएलडी वाटर सप्लाईफाजिल्का, 25 फरवरी (शर्मा):पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शनिवार को फाजिल्का सीमांत गांवों में स्वच्छ पेयजल योजना का नींव पत्थर रखा। इस योजना पर कुल 578.28 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके तहत कुल 122 गांव और 15 सांझी बैठकों में पाइपलाइन से स्वच्छ पेयजल सप्लाई हो सकेगा। सीएम मान ने कहा कि भूजल खराब होने से लंबे समय से लंबित लोगों की इस मांग को पूरा किया गया है। अब 68 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बन जाएगा। 440 किमी पाइपलाइन से 122 गांव और 15 सांझी बैठकों में करीब 80 हजार घरों के पौने 5 लाख लोगों को पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए एवं एनटी लिमिटेड कंपनी को लगभग 400 करोड़ रुपए अलॉट किए गए हैं। 285 करोड़ रुपए रख-रखाव के लिए और 10 साल की मेंटेनेंस के लिए 112.79 करोड़ रुपए भी इसमें जुड़े हैं। सीएम मान ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की टाइम लाइन सितंबर 2024 है, लेकिन इसे पहले पूरा करने को कहा गया है। प्रोजेक्ट पूरा होने पर 10 घंटे पानी सप्लाई हो सकेगा। प्रोजेक्ट के लिए 15 विभागों से परमिशन की जरूरत इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए करीब 15 विभागों से परमिशन की जरूरत बताई गई। इनमें 6 जगहों पर रेलवे लाइन क्रॉसिंग है। 4 जगहों पर सिंचाई विभाग, 1 जगह पर मंडी बोर्ड, 1 जगह बीएस एन एल, 1 जगह एन एच, एक जगह माइनिंग विभाग और एक जगह पर फॉरेस्ट विभाग की परमिशन की जरूरत है। इनके लिए आवेदन कर दिए जाने बारे बताया गया।खराब पानी से हो रही बीमारियांसीएम मान ने कहा कि पेयजल की समस्या काफी बड़ी है। खराब पानी से त्वचा के रोगों समेत कई अन्य गंभीर बीमारी हो रही हैं, यहां तक कि बच्चे दिव्यांग पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार योजना के तहत अब सप्ताह में 2-3 दिन डीसी व अन्य अधिकारी पूरे स्टाफ समेत एक बड़े गांव में आकर लोगों के काम कर रहे हैं। उन्होंने बुढ़ापा पेंशन, बिजली बिल, मोहल्ला क्लिनिक व स्कूलों समेत अन्य फायदे गिनाए ।1 अप्रैल को नहरी पानी छोडऩे कीबलुवाना न्यूज पंजाबघोषणासीएम मान ने नरमे की फसल के लिए 1 अप्रैल को नहरी पानी छोडऩे की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 28-29 मार्च को पानी छोड़ दिया जाएगा, जो 1 अप्रैल तक मिल जाएगा। लेकिन बीच रास्ते कहीं पानी चोरी नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने आगामी समय में जलालाबाद और गुरुहरसहाए समेत अन्य जगहों के 2-3 प्रोजेक्ट भी शुरू करने की बात भी कही। इस मौके पर सीएम मान के साथ अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर विधायक बलुआणा, जलालाबाद से विधायक जगदीप कंबोज, फाजिल्का से विधायक नरेंद्र पाल सिंह सवना, लम्बी से विधायक गुरमीत सिंह खुड्डियां, डीसी, डीआईजी और एसएसपी मौजूद रहे।CM Bhagwant Mann laid the foundation stone of clean drinking water schemeOn completion of the project, the thirst of 4.75 lakh people will be quenched; 68 mld water supplyFazilka, February 25 (Baluvana News Punjab): Punjab CM Bhagwant Ma

 

 सीएम भगवंत मान ने रखा स्वच्छ पेयजल योजना का नींव पत्थर

प्रोजेक्ट पूरा होने पर 4.75 लाख लोगों की बुझेगी प्यास; 68 एमएलडी वाटर सप्लाई

फाजिल्का, 25 फरवरी  (बलुवाना न्यूज पंजाब): पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शनिवार को फाजिल्का सीमांत गांवों में स्वच्छ पेयजल योजना का नींव पत्थर रखा। इस योजना पर कुल 578.28 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके तहत कुल 122 गांव और 15 सांझी बैठकों में पाइपलाइन से स्वच्छ पेयजल सप्लाई हो सकेगा। सीएम मान ने कहा कि भूजल खराब होने से लंबे समय से लंबित लोगों की इस मांग को पूरा किया गया है। अब 68 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बन जाएगा। 440 किमी पाइपलाइन से 122 गांव और 15 सांझी बैठकों में करीब 80 हजार घरों के पौने 5 लाख लोगों को पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए एवं एनटी लिमिटेड कंपनी को लगभग 400 करोड़ रुपए अलॉट किए गए हैं। 285 करोड़ रुपए रख-रखाव के लिए और 10 साल की मेंटेनेंस के लिए 112.79 करोड़ रुपए भी इसमें जुड़े हैं। सीएम मान ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की टाइम लाइन सितंबर 2024 है, लेकिन इसे पहले पूरा करने को कहा गया है। प्रोजेक्ट पूरा होने पर 10 घंटे पानी सप्लाई हो सकेगा। प्रोजेक्ट के लिए 15 विभागों से परमिशन की जरूरत इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए करीब 15 विभागों से परमिशन की जरूरत बताई गई। इनमें 6 जगहों पर रेलवे लाइन क्रॉसिंग है। 4 जगहों पर सिंचाई विभाग, 1 जगह पर मंडी बोर्ड, 1 जगह बीएस एन एल, 1 जगह एन एच, एक जगह माइनिंग विभाग और एक जगह पर फॉरेस्ट विभाग की परमिशन की जरूरत है। इनके लिए आवेदन कर दिए जाने बारे बताया गया।

खराब पानी से हो रही बीमारियां

सीएम मान ने कहा कि पेयजल की समस्या काफी बड़ी है। खराब पानी से त्वचा के रोगों समेत कई अन्य गंभीर बीमारी हो रही हैं, यहां तक कि बच्चे दिव्यांग पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार योजना के तहत अब सप्ताह में 2-3 दिन डीसी व अन्य अधिकारी पूरे स्टाफ समेत एक बड़े गांव में आकर लोगों के काम कर रहे हैं। उन्होंने बुढ़ापा पेंशन, बिजली बिल, मोहल्ला क्लिनिक व स्कूलों समेत अन्य फायदे गिनाए ।

1 अप्रैल को नहरी पानी छोडऩे की घोषणा

सीएम मान ने नरमे की फसल के लिए 1 अप्रैल को नहरी पानी छोडऩे की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 28-29 मार्च को पानी छोड़ दिया जाएगा, जो 1 अप्रैल तक मिल जाएगा। लेकिन बीच रास्ते कहीं पानी चोरी नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने आगामी समय में जलालाबाद और गुरुहरसहाए समेत अन्य जगहों के 2-3 प्रोजेक्ट भी शुरू करने की बात भी कही। इस मौके पर सीएम मान के साथ अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर विधायक बलुआणा, जलालाबाद से विधायक जगदीप कंबोज, फाजिल्का से विधायक नरेंद्र पाल सिंह सवना, लम्बी से विधायक गुरमीत सिंह खुड्डियां, डीसी, डीआईजी और एसएसपी मौजूद रहे।सीएम भगवंत मान ने रखा स्वच्छ पेयजल योजना का नींव पत्थर

प्रोजेक्ट पूरा होने पर 4.75 लाख लोगों की बुझेगी प्यास; 68 एमएलडी वाटर सप्लाई

फाजिल्का, 25 फरवरी (शर्मा):पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शनिवार को फाजिल्का सीमांत गांवों में स्वच्छ पेयजल योजना का नींव पत्थर रखा। इस योजना पर कुल 578.28 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके तहत कुल 122 गांव और 15 सांझी बैठकों में पाइपलाइन से स्वच्छ पेयजल सप्लाई हो सकेगा। सीएम मान ने कहा कि भूजल खराब होने से लंबे समय से लंबित लोगों की इस मांग को पूरा किया गया है। अब 68 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बन जाएगा। 440 किमी पाइपलाइन से 122 गांव और 15 सांझी बैठकों में करीब 80 हजार घरों के पौने 5 लाख लोगों को पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए एवं एनटी लिमिटेड कंपनी को लगभग 400 करोड़ रुपए अलॉट किए गए हैं। 285 करोड़ रुपए रख-रखाव के लिए और 10 साल की मेंटेनेंस के लिए 112.79 करोड़ रुपए भी इसमें जुड़े हैं। सीएम मान ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की टाइम लाइन सितंबर 2024 है, लेकिन इसे पहले पूरा करने को कहा गया है। प्रोजेक्ट पूरा होने पर 10 घंटे पानी सप्लाई हो सकेगा। प्रोजेक्ट के लिए 15 विभागों से परमिशन की जरूरत इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए करीब 15 विभागों से परमिशन की जरूरत बताई गई। इनमें 6 जगहों पर रेलवे लाइन क्रॉसिंग है। 4 जगहों पर सिंचाई विभाग, 1 जगह पर मंडी बोर्ड, 1 जगह बीएस एन एल, 1 जगह एन एच, एक जगह माइनिंग विभाग और एक जगह पर फॉरेस्ट विभाग की परमिशन की जरूरत है। इनके लिए आवेदन कर दिए जाने बारे बताया गया।

खराब पानी से हो रही बीमारियां

सीएम मान ने कहा कि पेयजल की समस्या काफी बड़ी है। खराब पानी से त्वचा के रोगों समेत कई अन्य गंभीर बीमारी हो रही हैं, यहां तक कि बच्चे दिव्यांग पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार योजना के तहत अब सप्ताह में 2-3 दिन डीसी व अन्य अधिकारी पूरे स्टाफ समेत एक बड़े गांव में आकर लोगों के काम कर रहे हैं। उन्होंने बुढ़ापा पेंशन, बिजली बिल, मोहल्ला क्लिनिक व स्कूलों समेत अन्य फायदे गिनाए ।


1 अप्रैल को नहरी पानी छोडऩे की
बलुवाना न्यूज पंजाब

घोषणा

सीएम मान ने नरमे की फसल के लिए 1 अप्रैल को नहरी पानी छोडऩे की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 28-29 मार्च को पानी छोड़ दिया जाएगा, जो 1 अप्रैल तक मिल जाएगा। लेकिन बीच रास्ते कहीं पानी चोरी नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने आगामी समय में जलालाबाद और गुरुहरसहाए समेत अन्य जगहों के 2-3 प्रोजेक्ट भी शुरू करने की बात भी कही। इस मौके पर सीएम मान के साथ अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर विधायक बलुआणा, जलालाबाद से विधायक जगदीप कंबोज, फाजिल्का से विधायक नरेंद्र पाल सिंह सवना, लम्बी से विधायक गुरमीत सिंह खुड्डियां, डीसी, डीआईजी और एसएसपी मौजूद रहे।



CM Bhagwant Mann laid the foundation stone of clean drinking water scheme


On completion of the project, the thirst of 4.75 lakh people will be quenched; 68 mld water supply


Fazilka, February 25 (Baluvana News Punjab): Punjab CM Bhagwant Ma

Comments